Dark Lips : कभी किसी विटामिन की कमी ,सिगरेट पीने की आदत या फिर किसी दवा या खराब ब्रांड की लिपस्टिक के साइड इफ़ेक्ट से होठों के काले होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिन्हें आजमाकर आप होठों का कालापन कई हद तक कम करके होठों को खूबसूरत बना सकती हैं।
नींबू का छिलका रगड़ें

हर रात सोने से पहले नींबू काटकर उसका रस निचोड़ दें और फिर उसके छिलके से अपने होठों पर हल्की मसाज करें। अगली सुबह इसे ताजे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से दोहराएं। लगभग एक महीने में आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा और होंठ गुलाबी हो जाएंगे।
चुकंदर का जूस और मलाई

एक टेबलस्पून चुकंदर के रस के साथ एक टीस्पून मलाई मिक्स करें। इस पेस्ट से पहले होंठ को अच्छे से मसाज करें और 10 मिनट तक इसे होठों पर लगा रहने दें। इसके बाद इसे धो लें। रात में सोने से पहले ये नुस्खा अपनाएं जल्द ही इसका असर दिखाई पड़ेगा।
एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल नियमित रूप से होठों पर लगाएं। सूख जाने पर इसे गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो रोज ताजा एलोवेरा लीफ का जेल भी उपयोग कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से जल्द ही होठों का कालापन दूर हो जाएगा।
हल्दी और दूध का पेस्ट

आधा चम्मच हल्दी में दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को पैक की तरह अपने होठों पर लगा लें। करीब 10 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें ।