अब का समय बार- बार हाथों को धोने और साफ करने का है। कोरोना से बचाव के लिए कई कारगर तरीकों में से एक तरीका है नियमित तौर पर हाथों को धोते रहना। हाथ धोने के लिए हम अमूमन केमिकल युक्त हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वे सैनिटाइजर कई दफा हाथ को ड्राई कर देते हैं। ऐसे में अगर कोई आपसे यह कहे कि आप घर पर ही ऐसा आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन बना सकते हैं, जो आपके हाथ को साफ करने के साथ ही उसे मॉइश्चर भी करे और वायरस एवं बैक्टीरिया से बचाता भी है तो इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है।

आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी

 

आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन प्राकृतिक चीजों से बने होते हैं, जो आपकी स्किन को नम बनाए रखते हैं।

इसे बनाने के लिए आपको पीपल का 1 पत्ता, आम के 2 पत्ते और 1 कप सरसों का तेल की जरूरत पड़ती है।

ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन

 

इस आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन को लोहे की कड़ाही में बनाया जाता है। कड़ाही को गैस पर रखें और जब यह गरम हो जाए तो इसमें सरसों का तेल डाल दें। तेल के गरम होने के बाद इसमें पीपल और आम के पत्ते डाल देने हैं। इस सबको 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाना है। अब गैस को बंद कर दें और इस मिश्रण को ठंडा होने दें। ठंड होने के बाद आप इसे छान लें और एक बॉटल में रख लें।

ऐसे लगाएं आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन

 

यह आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन सरसों तेल से बना होने की वजह से आपके हाथों को जरा भी ड्राई नहीं रहने देता है। आपको इसे बहुत ज्यादा मात्रा में लेने की जरूरत नहीं है। इसकी कुछ बूंदें ही काफी है। आप अपने बॉटल से इस आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन की कुछ बूंदें लें और अपने हाथों पर हल्के से मलें। यह लंबे समय तक आपके हाथों को नरम और मुलायम रखता है।

पूरी बॉडी पर भी लगा सकते हैं यह आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन

 

अगर आप चाहें तो आप इस आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन को पूरी बॉडी पर भी लगा सकते हैं। इससे पूरी बॉडी की स्किन में निखार आएगा और स्किन मुलायम रहेगी। आप इसे नहाने के बाद या फिर रात में सोते समय भी लगा सकती हैं।

वायरस और बैक्टीरिया से बचाता है यह आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन

 

यह आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन न सिर्फ आपके हाथों को सॉफ्ट और सूद करता है, बल्कि वायरस और बैक्टीरिया से भी आपकी सुरक्षा करता है। इसमें डाले गए पीपल और आम के पत्ते एंटी- माइक्रोबियल गुणों से समृद्ध होते हैं। इस लिहाज से साबुन के बाद इसका आपके हाथों पर इस्तेमाल ड्राइनेस को दूर भगाएगा और आपको सुरक्षित भी रखेगा।

 

ये भी पढ़ें –

DIY Almond Scrub : चेहरे से करे ऐक्ने दूर और लाए निखार 

DIY star anise face pack, face serum and face spray

 

ब्यूटी संबंधी टिप्स कैसे लगे?अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com