हेयर केयर रूटीन में इस तरह शामिल करें संतरे का पाउडर: Orange Powder for Hair
Orange Powder for Hair

संतरे का पाउडर यूज़ करें बालों के लिए

दरअसल आपके हेल्दी बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए कई सारी चीजों में संतरे के छिलकों का इस्तेमाल किया जाता है।

Orange Powder for Hair: हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए लोग ज्यादातर संतरे का सेवन करना पसंद करते हैं। यह आप सभी जानते हैं कि हमारे शरीर के लिए संतरा काफी फायदेमंद होता है, लेकिन आप लोगों मे से शायद कई लोगों को पता नहीं होगा कि संतरे के छिलकों को बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल आपके हेल्दी बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए कई सारी चीजों में संतरे के छिलकों का इस्तेमाल किया जाता है।

यह तो आप सभी जानते हैं कि संतरे में कई प्रकार के विटामिंस पाए जाते हैं जैसे कि विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी6, राइबोफ्लेविन, थायमिन, फोलेट और फाइबर। आइए हम आपको बताते हैं कि आप संतरे के छिलकों का किस प्रकार से उपयोग कर सकते हैं और उससे आपके बालों की किन समस्याओं को दूर कर सकते हैं?

संतरे के छिलकों से हेयर मास्क बनाने का तरीका

Orange Powder for Hair
Orange Powder for Hair at Home

जब भी आप संतरे के छिलकों का हेयर मास्क बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को अच्छे से धोकर धूप में सुखा दें। जब संतरे के छिलके अच्छी तरह से सूख जाएं, तो उन्हें लेकर अच्छी तरह से पीस लें। अब उस ही पाउडर में नारियल का तेल, एलोवेरा जेल, गुलाब जल और जैतून का तेल मिक्स कर लें। इन सब को अच्छी तरह से मिलाने के बाद आप इन्हें अपने बालों के तल पर लगाएं और 1 घंटे बाद साफ पानी से अपने बालों को धो लें। अगर आप अच्छा रिजल्ट चाहते हैं, तो हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार इस हेयर मास्क को जरूर इस्तेमाल करें और आपको जल्दी ही अपने बालों में फर्क नज़र आने लगेगा।

1. बाल दिखेंगे चमकदार

 बाल दिखेंगे चमकदार

विटामिन सी हमारे बालों की चमक बरकरार रखने में बेहद मदद करते है। इसलिए आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हो क्योंकि संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है तो वहीं दूसरी और नारियल का तेल से आपके बालों का मॉइश्चर हमेशा बना रहता है। इसलिए जब भी आप संतरे के छिलकों का हेयर मास्क लगाएंगे तो आपके बाल चमकदार नजर आएंगे।

2. बालों का नेचुरल कंडीशनर

Conditioner
Natural Conditioner

 आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि संतरे के छिलकों को एंटीऑक्सीडेंट के लिए बेहतर सोर्स माना जाता है। यहां तक कि धूल मिट्टी से होने वाले बालों के नुकसान को दूर करने के लिए भी संतरे के छिलके बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं। यहां तक कि आप जब हेयर मास्क लगाएंगे, तब तब आपको महसूस होगा कि आपके बाल पहले से ज्यादा चमकदार और बाउंसी लगेंगे।

3. ड्राइनेस होगी दूर

Dryness
Dryness

 अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे सूखे हैं तो आप उस रूखे सूखे बालों को दूर करने के लिए भी संतरे के छिलकों का हेयर मार्क्स इस्तेमाल में ले सकते हैं, क्योंकि संतरे के छिलके से आपको बेहतर मॉइश्चराइजर मिलेगा, जिससे आपके बालों की ड्राइनेस दूर हो जाएगी।

4. बाल होंगे लंबे और घने

बाल होंगे लंबे और घने

 आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि संतरे के छिलकों में हमें विटामिन ए और विटामिन बी मिलता है, जिससे हमारी हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है। अगर आप हफ्ते में दो से तीन बार हेयर मास्क इस्तेमाल करोगे, तो आपके बाल पहले से और भी ज्यादा घने और लंबे हो जाएंगे।

5. डैंड्रफ से पाएं छुटकारा

Dandruff

 संतरे के छिलकों में हमें एंटीबैक्टीरियल तत्व मिलते हैं जो हमारे बालों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इसके इस्तेमाल से अगर हमारे बालों में डैंड्रफ है, तो वह आसानी से निकल जाते हैं। यहां तक कि आपका सिर डैंड्रफ से निजात पा लेता है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...

Leave a comment