Valentine Special Glowing Skin : ढाई अक्षर का एक शब्द है प्यार जिसकी ताकत के आगे बाकी सब कुछ बेमानी है। एक ऐसा शब्द जिसमे डूबे दो दीवानों को न सरहदें रोक सकती हैं, न मजहब की दीवारें। एक ऐसा शब्द जो न जात-पात देखता है और न ही जेंडर। कभी भी, कहीं भी, किसी को अपने दिल का असली हकदार मिल जाता है और शुरू हो जाती है प्यार की कहानी। प्यार का मौसम कहा जाने वाला वैलेंटाइन्स वीक भी आगया है, ऐसे में अब वक्त है आप अपने आप को इस प्यार की बारिश में भीगने के लिए तैयार कर लें। इस प्यार के मौसम में ग्लास क्लियर स्किन पाने के लिए ये होम रेमेडी आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।
Read More : इस तरह से कोको बटर स्किन लाइटनिंग में करता है मदद, इस तरह करें इस्तेमाल: Coco Butter for Skin Lightening
वेलेंटाइन वीक में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आजमाएं ये शानदार उपाय : Valentine Special Glowing Skin
बेसन है शानदार
दादी नानी के नुस्खों में से एक बेसन आपकी स्किन को काफी हेल्दी बनाने का काम करता है। किसी केमिकल से तो आपको कई नुकसान का सामना करना पड़ सकता है लेकिन बेसन के इस्तेमाल से आपको किसी प्रकार की स्किन प्रोब्लम या रिएक्शन नहीं होते।
शहद की मिठास से दमक उठेगी स्किन
शहद यानिकि हनी एक बेहद पावरफुल स्किन केयर प्रोडक्ट है, जो ब्लीचिंग और मॉइश्चराइजिंग के लिए जानी जाती है। यह रूखेपन को दूर कर आपकी स्किन को एक शानदार ग्लो प्रदान करता है। आप वेलेंटाइन डेट को खास बनाने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद एक एंटी एजिंग प्रोडक्ट के तौर पर भी बेहतरीन काम करता है।
संतरा करता है कमाल
संतरा एक ऐसा फल है जो विटामिन सी से भरपूर होता है। स्किन की देखभाल के लिए विटामिन सी एक अहम तत्व है जो हमारी स्किन को टॉक्सिकेशन से बचाता है। आप संतरे में पाए जाने वाले ब्लीचिंग गुण का भी लाभ उठा सकते हैं, जो आपके रंग को गोरा करने का काम करेगा, साथ ही आपकी स्किन को एक शानदार ग्लो भी प्रदान करता है।
दही का जादू
दही एक ऐसा नेचुरल तत्व है जिसके उपयोग से आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।बता दें दही में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करता है। साथ ही दही में ब्लीचिंग के भी गुण होते हैं। दही का ये जादू आपको स्किन को झाईयों और अन्य ऐसे स्किन प्रोब्लम्स से राहत दिलाने में मदद करेगा।
एलोवेरा के ये हैं फायदे
आप वेलेंटाइन वीक के लिए अपनी स्किन को गलोई और क्लियर बनाना चाहते हैं तो एलोवेरा एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये हाइपरपिग्मेंटेशन से राहत दिलाने में काम आता है साथ ही आपकी स्किन को टोन कर डस्ट पार्टिकल्स को दूर करता है। एलोवेरा से आपकी डैमेज स्किन भी काफी हद तक क्लियर हो जाती है।
पपीता
आपकी स्किन को एक्स्ट्रा ऑर्डिनेरी ग्लो प्रदान करने के लिए आप पपीते का भी उपयोग कर सकते हैं। त्वचा की रंगत को गोरा करने के साथ साथ ये आपका ग्लो भी बढ़ाता है। आप पपीते को पीसकर अपनी स्किन पर अप्लाई करने के साथ साथ इसको अपनी डाइट का एक रेगुलर अंग भी बना सकते हैं।
