Korean Skin Care
How To Achieve Glowing Skin On Valentine Day 2025

Overview: वैलेंटाइन डे पर स्किन करेगी ग्लो

How To Achieve Glowing Skin On Valentine Day 2025: वैलेंटाइन वीक यानी की प्यार का हफ्ता आने वाला है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए आपने भी अपने पार्टनर के साथ प्लान्स को बना ही लिए होंगे। वैलेंटाइन के मौके पर हर जगह हवा में प्यार ही नजर आता है। ऐसे में एक प्यारी सी डेट प्लान की जाए, तो मजा ही कुछ अलग होता है। इस दिन हर लड़की अपने पार्टनर के आगे सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। हर लड़की अपनी खूबसूरती से अपने पार्टनर को रिझाना पसंद करती है और उन्हें अपनी ब्यूटी के लिए कॉम्पलीमेंट्स लेना भी काफी पसंद होता है।

Glowing Skin On Valentine: वैलेंटाइन वीक यानी की प्यार का हफ्ता आने वाला है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए आपने भी अपने पार्टनर के साथ प्लान्स को बना ही लिए होंगे। वैलेंटाइन के मौके पर हर जगह हवा में प्यार ही नजर आता है। ऐसे में एक प्यारी सी डेट प्लान की जाए, तो मजा ही कुछ अलग होता है। इस दिन हर लड़की अपने पार्टनर के आगे सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। हर लड़की अपनी खूबसूरती से अपने पार्टनर को रिझाना पसंद करती है और उन्हें अपनी ब्यूटी के लिए कॉम्पलीमेंट्स लेना भी काफी पसंद होता है।

अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे 2025 पर पार्टनर के साथ डेट नाइट या कुछ स्पेशल प्लान कर रही हैं और इस दिन अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्किन केयर टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे वैलेंटाइन डे पर आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करेगी। आइए जानें, वैलेंटाइन डे पर स्किन पर ग्लो लाने के लिए 7 स्टेप स्किन केयर रूटीन…

स्टेप 1: स्किन को एक्सफोलिए करें

Right ways to do scrubbing in winter
Right ways to do scrubbing in winter

डेली लाइफ में ट्रेवल करने से या फिर स्किन का सही ख्याल ना रखने पर उस पर डेड स्किन सेल्स की एक परत जम जाती है। अगर इसे सही से साफ ना किया जाए, को चेहरे का नेचुरल निखार कम होने लगता है। अगर आपकी भी स्किन अपना नेचुरल ग्लो खो चुकी है, तो आपको हफ्ते में 1 बार अपने स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करना चाहिए। इसके लिए फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें। आप बाजार में मौजूद नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप घर पर ही चीनी, शहद और चावल के आटे से बना स्क्रब इस्तेमाल करके डेड स्किन सेल्स का सफाया कर सकती हैं। ये एक बहुत ही असरदार तरीका है। 

स्टेप 2: क्लींजिंग है जरूरी

रोजाना घर से निकलने पर धूल-मिट्टी चेहरे पर गहराई से जम जाती है। ऐसे में स्किन को डीप क्लीन करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर स्किन की गहराई से सफाई ना की जाए, तो कील-मुंहासों की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में रोजाना दिन में 2 बार अपने चेहरे पर क्लींजर का इस्तेमाल जरूर करें। क्लींजर का चुनाव हमेशा अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही करें। फेस क्लींजिंग करने से स्किन फ्रेश और कूल नजर आती है। इसके लिए हमेशा एक माइल्ड क्लींजर का ही इस्तेमाल करें। ये आपकी स्किन को ड्राई नहीं करेगा। 

स्टेप 3: स्किन टोनर लगाएं

अक्सर लोग स्किन टोनर को इतना जरूरी नहीं समझते, लेकिन ये स्किन केयर का एक जरूरी स्टेप है। इसे नजरअंदाज ना करें। स्किन टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहता है। इसके अलावा इससे स्किन हाइड्रेट भी रहती है और चेहरे खिला-खिला नजर आता है। इसे आप टोनर स्प्रे के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कोशिश करें, हमेशा एक हाइड्रेटिंग टोनर का ही चेहरे पर इस्तेमाल करें। इससे ड्राई स्किन वालों को बहुत फायदा होता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 

स्टेप 4:एंटीऑक्सीडेंट सीरम लगाएं

serum ka jaroor karen istemaal
serum ka jaroor karen istemaal

अगर वैलेंटाइन डे पर ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो आपको रोजाना अपने स्किन केयर स्टेप में सीरम को शामिल करना चाहिए। ये भी स्किन केयर का एक जरूरी स्टेप है। यदि आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो आपको एंटीऑक्सीडेंट सीरम ही लगाना चाहिए। इससे आपकी सभी तरह की समस्याएं दूर होंगी। एंटीऑक्सीडेंट सीरम स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है। 

स्टेप 5: मॉइश्चराइजर है जरूरी स्टेप

हर स्किन टाइप के लिए मॉइश्चराइजर लगाना बहुत ही जरूरी है। अक्सर ऑयली स्किन वाले लोग मॉइश्चराइजर नहीं लगाते, लेकिन ये सभी को लगाना चाहिए। ऐसे में अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का चुनाव करें। अगर आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा ड्राई है, तो एक हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर लगाएं। जिनकी स्किन बहुत ही सेंसिटिव है, उन्हे फ्रेगनेंसी और पैराबेन फ्री मॉइश्चराइजर की लगाना चाहिए। इससे चेहरे पर नमी बनी रहती है। इसके साथ ही स्किन सॉफ्ट और शाइनी रहती है। 

स्टेप 6: आई क्रीम का करें इस्तेमाल

Eye Cream Should Have a Firm Spot in Your Beauty Routine
Eye Cream Should Have a Firm Spot in Your Beauty Routine

अक्सर लोग स्किन का ख्याल रखते हुए आंखों को भूल जाते हैं। आंखों के आसपास मौजूद काले घेरे आपके सारे स्किन केयर और आपकी खूबसूरती को खराब कर सकते हैं। ऐसे में रोजाना रात को सोते हुए अच्छी सी आई क्रीम का इस्तेमाल करें। ये आपके आंखों के आसपास की त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करेगी। आई क्रीम आपके फाइन लाइंस और कोलेजन को होने वाले नुकसान को कम करती है।

स्टेप 7: सनस्क्रीन है जरूरी स्टेप

बहुत से लोगों को लगता है कि सनस्क्रीन केवल गर्मियों में ही लगानी चाहिए, लेकिन ये गलत धारणा है। सनस्क्रीन का इस्तेमाल हर मौसम में करना चाहिए। इसे आपको घर में रहते हुए भी लगाना चाहिए। ये स्किन का यूवी किरणों से बचाव करते हैं और उसे धूप से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। सनस्क्रीन आपके स्किन केयर का सबसे जरूरी और आखिरी स्टेप है, जिसे आपको फॉलो करना ही चाहिए। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपको मॉइश्चराइजर युक्त सनस्क्रीन लगानी चाहिए। 

स्टेप 8: लिप क्रीम को ना भूलें

Natural Lip Balm
Natural Lip Balm

चेहरे और आंखों के साथ ही लिप्स की केयर करना भी उतना ही जरूरी है। अगर चेहरे पर ग्लो है, लेकिन आपके लिप्स बहुत ही ड्राई और बेजान है, तो इससे आपके चेहरे की खूबसूरती भी कम हो सकती है। ऐसे में सारे स्किन केयर स्टेप्स को फॉलो करने के बाद लास्ट में लिप क्रीम जरूर लगाएं। मेकअप करने वालों को मेकअप स्टार्ट करने से 10 मिनट पहले कोई भी अच्छी सी लिप क्रीम जरूर अप्लाई करनी चाहिए। इससे होंठ मॉइश्चराइज रहते हैं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...