how to maintain dry skin look glowing on valentine day
how to maintain dry skin look glowing on valentine day

Overview: वैलेंटाइन डे पर ड्राई स्किन भी दिखेगी ग्लोइंग

Skin Care Tips For Dry Skin Girls: वैलेंटाइन डे पर हर लड़की अपने पार्टनर के सामने सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए लड़कियां मेकअप करती हैं। इस खास मौके पर हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन परफेक्ट नजर आए। सर्दी के इस मौसम में बहुत से लोग ड्राई स्किन की समस्या से जूझने लगते हैं। बहुत से लोगों की स्किन हर मौसम में ही रूखी-सूखी और बेजान नजर आती है। इसकी वजह से कई बार कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है। अगर आपकी भी स्किन बहुत डल और ड्राई नजर आती है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से वैलेंटाइन डे पर आपकी ड्राई स्किन भी चमकदार नजर आएगी। आइए जानें...

Dry Skin Tips: वैलेंटाइन डे पर हर लड़की अपने पार्टनर के सामने सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए लड़कियां मेकअप करती हैं। इस खास मौके पर हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन परफेक्ट नजर आए। सर्दी के इस मौसम में बहुत से लोग ड्राई स्किन की समस्या से जूझने लगते हैं। बहुत से लोगों की स्किन हर मौसम में ही रूखी-सूखी और बेजान नजर आती है। इसकी वजह से कई बार कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है। अगर आपकी भी स्किन बहुत डल और ड्राई नजर आती है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से वैलेंटाइन डे पर आपकी ड्राई स्किन भी चमकदार नजर आएगी। आइए जानें…

एक्सफोलिएशन है जरूरी

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है, तो आपको अपनी स्किन को महीने में 2 बार एक्सफोलिएट जरूर करना चाहिए। इससे डेड स्किन सेल्स हट जाएंगे। ध्यान रहे, ड्राई स्किन वाले लोगों को बहुत ज्यादा एक्सफोलिएट नहीं करना चाहिए। स्किन को किसी भी जेंटल स्क्रबर की मदद से क्लीन करें। 

जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करें

Reasons Why You Should Exfoliate your skin
Step 1: Apply hydrating cleanser

स्किन को क्लीन करने के लिए हमेशा एक जेंटल क्लींजर का ही इस्तेमाल करें। हार्ड क्लींजर आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल को खत्म कर सकता है। ऐसे में हमेशा नेचुरल चीजों से बना जेंटल क्लींजर ही इस्तेमाल करें। इससे स्किन पर जमी धूल-मिट्टी और डेड स्किन हट जाती है। इससे दिन में दो बार अपनी स्किन को साफ करें। क्लींजर के इस्तेमाल से फेस पर ग्लो भी आएगा। 

नाइट क्रीम लगाएं

अगर आपकी त्वचा बहुत ही ज्यादा ड्राई है, तो आपको रोजाना नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। नाइट क्रीम स्किनकेयर का एक अहम हिस्सा है। ड्राई स्किन वालों के लिए नाइट क्रीम बहुत ही जरूरी है। ड्राई स्किन वालों को नियासिनमाइड + ग्लिसरीन नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। ये आपकी स्किन को गहराई से पोषण देते हैं। 

हाइड्रेटिंग शीट मास्क 

Benefits of Sheet Masks and How to Use Them
Benefits of Sheet Masks and How to Use Them

वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले एक अच्छे से हाइड्रेटिंग शीट मास्क का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन पर मॉइस्चर बना रहेगा। इसके साथ ही एक नेचुरल ग्लो भी मिलेगा। हाइड्रेटिंग शीट मास्क ड्राई स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ जानदार बनाने का काम करता है। आप हाइलूरोनिक एसिड-युक्त हाइड्रेटिंग शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये गहराई से आपकी त्वचा का पोषण देगा।

सही मेकअप रिमूवर चुनें

अगर आप डेली मेकअप करती हैं, तो रोजाना रात को सोने से पहले मेकअप हटाकर ही सोएं। इसके लिए एस्ट्रिंजेंट और अल्कोहल रहित मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें। एस्ट्रिंजेंट और अल्कोहल वाले मेकअप रिमूवर आपकी स्किन को और भी रूखा बना सकते हैं। 

मॉइस्चराइजर लगाएं

Regular use of moisturizer
Regular use of moisturizer

ड्राई स्किन वालों को रोजाना मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ड्राई स्किन वालों को हमेशा ऑयल बेस्ड मॉइस्चराइजर का ही चुनाव करना चाहिए। इससे स्किन में नमी बनी रहती है और चेहरा भी खिला-खिला नजर आता है। इस सभी टिप्स को फॉलो करके आपकी स्किन भी वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत और ग्लोइंग नजर आ सकती है। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...