वैलेंटाइन डे पर अपनी अदाओं से करना है पार्टनर को घायल, तो चुनें ऐसे आउटफिट्स: Valentine Day Outfits
यदि इस बार आपको भी वैलेंटाइन के मौके पर अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना है तो आप अपने लिए कुछ स्टाइलिश आउटफिट चुन सकती है, जो न सिर्फ आपको एक बेहद प्यारा लुक देंगे बल्कि आपके अंदर से गर्माहट भी प्रदान करेंगे।
Valentine Day Outfits : वैलेंटाइन डे के मौके पर हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है, क्योंकि यह दिन दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन कई महिलाएं अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाती है, जिसके लिए वह खूब सजती संवरती है। यदि इस बार आपको भी वैलेंटाइन के मौके पर अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना है तो आप अपने लिए कुछ स्टाइलिश आउटफिट चुन सकती है, जो न सिर्फ आपको एक बेहद प्यारा लुक देंगे बल्कि आपके अंदर से गर्माहट भी प्रदान करेंगे। चलिए जानते हैं आप वैलेंटाइन वाले दिन कैसे आउटफिट कैरी कर सकती हैं।
स्वेटर ड्रेस और ओवरकोट

एक खूबसूरत स्वेटर ड्रेस चुनें जो आपके बॉडी टाइप के हिसाब से फिट हो, जैसे टाइट या फ्लेयर ड्रेस। इसके ऊपर एक लंबा ओवरकोट पहने, जो आपको ठंड से भी बचाएगा। स्वेटर ड्रेस और ओवरकोट का कॉम्बिनेशन एक खूबसूरत और क्लासी लुक देता है, जो सर्दियों के लिए परफेक्ट है। यह न सिर्फ गर्म रखेगा बल्कि आपको आकर्षक भी बनाएगा।
स्टाइलिंग टिप
स्वेटर ड्रेस के साथ हाई बूट्स पहनें, ताकि आपके लेग्स गर्म रहें। इसके अलावा, एक स्टाइलिश स्कार्फ या गोल्डन चंकी ज्वेलरी लुक को पूरा कर सकती है।
चंकी स्वेटर और स्कर्ट

ओवरसाइज चंकी स्वेटर लें और उसे एक मिनी या मिडी स्कर्ट के साथ पेयर करें। आप वेलवेट या सिंपल स्कर्ट चुन सकती हैं, जो सर्दियों में स्टाइलिश दिखती हैं। यह लुक क्यूट और फैशनेबल है। स्वेटर और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन आपको आरामदायक और वॉर्म रखेगा।
स्टाइलिंग टिप
इस लुक के साथ स्टाइलिश थाई-हाई बूट्स या लो-हील बूट्स पहनें। आप स्वेटर के अंदर एक टी-शर्ट या टर्टलनेक भी पहन सकती हैं, ताकि और भी गर्मी बनी रहे।
ओवरसाइज स्वेटर और बूट्स

एक ओवरसाइज स्वेटर और टाइट फिट ट्राउज़र पहनें। इसके साथ लंबी बूट्स या एंकल बूट्स बहुत अच्छे लगते हैं। यह लुक बेहद कंफर्टेबल, फैशनेबल और सर्दी में भी स्टाइलिश रहेगा। ट्राउजर और बूट्स दोनों ही बेहद कंफर्टेबल होते हैं।
स्टाइलिंग टिप
ट्राउजर के साथ हाई बूट्स और एक छोटी सी क्रॉस-बॉडी बैग पहनें। इस लुक में एक स्टाइलिश हैट या स्लीक सनग्लासेस भी ऐड कर सकती हैं।
फर कोट और स्किनी जींस
वैलेंटाइन के मौके पर एक खूबसूरत फर कोट को स्किनी जींस या अपनी पसंद की हाई वेस्ट जींस के साथ पेयर करें। फर कोट आपको न सिर्फ अंदर से गर्म रखेगा, बल्कि एक क्लासी लुक भी देगा। फर कोट सर्दियों का एक आइकॉनिक पीस है, और स्किनी जींस के साथ यह आपको वैलेंटाइन के मौके पर बिल्कुल स्मार्ट लुक देगी।
स्टाइलिंग टिप
इस लुक के साथ एक स्लीक क्लच बैग और स्टाइलिश बूट्स पहनें। चाहें तो इसके साथ सॉफ्ट-कलर्ड स्वेटर या शर्ट पहन सकती हैं।
रेड जैकेट और टर्टलनेक
रेड कलर का ब्लेजर या जैकेट चुनें और उसे एक टर्टलनेक स्वेटर के साथ पहनें। नीचे लेगिंग्स या स्किनी जींस पहनें। यह लुक सर्दियों में बहुत ही आरामदायक और फैशनेबल है। टर्टलनेक टॉप से शरीर को गर्मी मिलेगी और जैकेट स्टाइल को शानदार बनाएगा।
स्टाइलिंग टिप
जैकेट के साथ स्टाइलिश बूट्स और एक फैशनेबल बैग पहनें। टर्टलनेक स्वेटर को आप थोड़ा सा अंदर टक कर सकती हैं, ताकि लुक और भी अच्छा लगे।
स्वेटर और फॉर्मल ट्राउज़र
एक सुंदर ओवरसाइज स्वेटर लें और उसे फॉर्मल ट्राउज़र के साथ पेयर करें। इसे पूरा करने के लिए आपको कुछ क्लासी ज्वेलरी की जरूरत पड़ेगी। आप चाहें तो पार्टनर के कपड़े से मेल भाता हुआ स्वेटर या ट्राउजर पहन सकते हैं।
स्टाइलिंग टिप
फॉर्मल लुक के लिए स्टाइलिश ब्लॉक या पंप हील्स पहन सकती हैं और एक बेल्ट या स्टेटमेंट बैग भी ऐड कर सकती हैं।
लेदर जैकेट और ड्रेस
एक सिंपल मिडी या शॉर्ट ड्रेस लें, चाहे वह साटन या चिफॉन हो, और उसे एक लेदर जैकेट के साथ पेयर करें। यह लुक बेहद कूल और एलिगेंट होता है।
स्टाइलिंग टिप
ड्रेस के साथ फ्लीस लेगिंग, हाई बूट्स और मिनी बैग पहनें। आप चाहें तो जैकेट के नीचे एक स्लिम स्वेटर भी पहन सकती हैं। ऐसे आउटफिट के साथ अपने बालों को हॉफ टाई अप करने के अलावा खुला भी छोड़ सकती है।
कोर्सेट टॉप और पैटर्न वाली स्कर्ट

एक आकर्षक कोर्सेट टॉप पहनें और उसे प्लेड, फ्लोरल या चेक लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर करें। यह लुक बहुत ही सेंसुअल और स्टाइलिश होता है। यह लुक सर्दियों के लिए एक बेहतरीन चॉइस है, क्योंकि आपको गर्म रखने के साथ-साथ स्मार्ट भी दिखाएगा।
स्टाइलिंग टिप
यदि आपके कोर्सेट टॉप में अगर स्लीव्स नहीं हैं, तो इसे एक प्यारी सी शॉल या स्टाइलिश जैकेट के साथ पहनें। साथ में एक चंकी ब्रॉड बेल्ट का इस्तेमाल करें, जो टॉप को और स्टाइलिश बना दे।
शॉर्ट टॉप और लॉन्ग स्कर्ट
एक शॉर्ट क्रॉप टॉप या फिटेड स्वेटर लें और उसे फ्लेयर्ड या स्ट्रेट फिट लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्टाइल करें। इस लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप अपनी स्कर्ट की लंबाई और डिज़ाइन के हिसाब से टॉप का चुनाव करें।
स्टाइलिंग टिप
अगर स्कर्ट की बेल्ट हाइट वाली है, तो टॉप को अंदर टक कर सकती हैं। एक बेल्ट के साथ स्कर्ट के लुक को और भी बोल्ड बना सकती हैं। इस लुक के साथ स्ट्रेपी सैंडल्स या स्टाइलिश बूट्स पहन सकती हैं। इस लुक में आप वॉच और स्टेटमेंट ईयररिंग्स भी ऐड कर सकती हैं।
