वेलेंटाइन डे स्पेशल डेट पर लड़के खुद को ऐसे करें स्टाइल: Date Outfits for Men
Date Outfits for Men

Date Outfits for Men: प्रेमी जोड़ों को पूरे साल फरवरी के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। साल भर प्रेमियों को इंतजार रहता है कि कब ये प्रेम का हफ्ता वैलेंटाइन्स वीक आए, और कब वो अपनी प्रेमिका के साथ ये प्रेमपर्व मनाएं। अगर आप भी प्रेम की राह के राही हैं तो ये इश्क का उत्सव मनाना लाज़मी है। अगर आप अपनी माशुका के साथ वेलेंटाइन डे पर स्पेशल डेट पर जाना चाहते हैं तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में आप जानेंगे उन खास आउटफिट्स के बारे में जिनको डेट पर कैरी कर आप अपनी प्रेमिका का मन मोह सकते हैं।

Read More : इस ‘वेलेंटाइन डे’ डेट पर लगाएं देसी तड़का और करें ये शानदार साड़ी लुक्स रीक्रिएट: Saree for Valentine Day

वेलेंटाइन स्पेशल डेट पर खुद को ऐसे करें स्टाइल, होगा हर कोई कायल : Valentine Special Date Outfits For Men

वैभव केशवानी का बेहतरीन पहनावा

इन दिनों वैभव केशवानी के खास मेंस वियर और मेंस फैशन स्टाइल हर जगह तहलका मचा रहे हैं। इस वेलेंटाइन डेट के लिए वैभव केशवानी से भी इंस्पो ले सकते हैं। ब्राउन ब्लेजर और ट्राउजर को एक ब्लैक हाई नेक के साथ पेयर कर वैभव का ये लुक बेहद खास लग रहा है। रेट्रो लुक गॉगल से ये लुक ओवरऑल टेन ऑन टेन लग रहा है।

आयुष सेमवाल का मिनिमल लुक

इंस्टाग्राम पर मेंस फैशन का शानदार कंटेंट क्रिएट करने वाले आयुष के फैशन आउटफिट्स बेहद खास हैं। मिस्टर सेमवाल के इस खास आउटफिट को भी आप वेलेंटाइन डेट पर ट्राई कर सकते हैं। ब्लैक पैच पॉकेट ट्राउजर को ग्रीन शर्ट और ब्लैक बूट्स के साथ कैरी कर आयुष बवाल लग रहे हैं। आप इस आउटफिट को ट्राई कर सकते हैं।

चिंतन का ये हॉट अवतार

क्लास के फारुकी से नेशनल क्रश तक का सफर पूरा करने के बाद अब चिंतन तहलका मचा रहे हैं। चिंतन के इस खास हॉट अवतार को आप डेट पर ट्राई कर सकते हैं। पिस्ता ब्लेजर, शर्ट और इनर टी वाला ये लुक काफी हॉट है।

देवीश का लुक है बेहद खास

देवीश का ये बिंदास लुक ट्राय कर आप डेट पर अपनी माशुका को इंप्रेस कर सकते हैं। बाहों में बाहें डाल, जब आप उस हसीन डेट पर जाएं तो देवीश का ये लुक आप पर खूब जमेगा। ब्लैक जीन, ब्राउन टी और ब्लैक लैदर जैकेट का ये लुक काफी कुल है।

तरुण का ये लुक करें ट्राई

तरुण के फैशन लुक्स फैंस को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। दरअसल बीज कलर का ब्लेजर और ट्राउजर का शानदार लुक व्हाइट शर्ट के साथ खासा निखर कर आता है। तरुण ने इसी ओल्ड स्कूल स्टाइल कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया है।

मोहक का ये लुक है बेहतरीन इंस्पो

सफेद शर्ट, ग्रे ट्राउजर और ग्रे ब्लेजर का ये यूनिवर्सल डेट लुक काफी कूल है। हाथों में लाल गुलाब लिए जब आप अपनी माशुका की तरफ इस अटायर में बढ़ेंगे तो वो भी आपको निहारती रह जाएंगी।

मनदीप गुज्जर का दमदार स्टाइल

ब्लैक ट्राउजर, ब्लैक टी को काई कलर वेलवेट ब्लेजर के साथ कैरी कर मनदीप काफी हॉट लग रहे हैं। आप चाहें तो उनके इस लुक को अपने पार्टनर के साथ डेट पर ट्राय कर सकते हैं।

अभिषेक वाला खास आउटफिट

बिगबॉस वाले अभिषेक के खास फैशन सेंस के लाखों दीवाने हैं। आप चाहें तो उनकी वार्डरोब वाले इस आउटफिट को ट्राई कर सकते हैं। ब्लू शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और महरूम ब्लेजर, ये लुक तो एक दम परफेक्ट है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...