वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए कैरी करें ऐसे आउटफिट: Mens Valentine's Day Outfits Ideas
पुरुष वैलेंटाइन डे के मौके पर कई तरह के आउटफिट्स पहन सकते है।
Valentine Outfits for Men: वैलेंटाइन डे के आने में बस अब कुछ ही दिन बचा है। ऐसे में अगर पुरुष अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं, तो उनके लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं। आप उनके लिए कोई डेट प्लान करें और डेट के लिए उनके अनुसार कपड़े भी पहनें। हालांकि, अगर आपको यह बिल्कुल समझ नहीं आ रहा कि आपको वैलेंटाइन डेट पर किस तरह के आउटफिट पहनना चाहिए, तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जो आपको तैयार होने में पूरी मदद करने वाले हैं।
Also read: वैलेंटाइन डे डेट के लिए आप इन एक्ट्रेसेस के रेड आउटफिट्स से लें
फॉर्मल सूट

वैलेंटाइन डे के मौके पर बिल्कुल अलग दिखने के लिए आप चाहे तो एक क्लासिक सूट पहन सकते हैं। इसके लिए आप ब्लैक कलर के शर्ट के साथ ब्राउन रंग का ट्राउजर और ब्लेजर पेयर करें। यह आपके लुक को बिल्कुल कूल बना देगा। इसके अलावा आप चाहें तो अपने पार्टनर के रंग के कपड़ों के अनुसार भी कोई सूट पहन सकते हैं, जैसे अगर आपके पार्टनर ने ब्लू कलर का ड्रेस पहना है, तो आप ब्लू कलर का कोई फॉर्मल सूट पहन लें। इससे आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा।
जींस के साथ प्रिंटेड कॉटन टी-शर्ट
इस खास दिन को आप अपने पार्टनर के साथ मजेदार तरीके से बिताने की योजना कर रहे हैं, तो कोई ऐसा आउटफिट पहन लें, जो काफी कंफर्टेबल हो। जिसमें आपको कोई असहजता महसूस ना हो। इसके लिए आप डेनिम जींस के साथ कोई प्रिंटेड कॉटन शर्ट पहन सकते हैं। यह आपके लुक को बिल्कुल परफेक्ट बना देंगे। अगर आप अपने लुक में एक्स्ट्रा ग्लैम जोड़ना चाहते हैं, तो सफेद स्नीकर्स के साथ सनग्लासेस भी पेयर करें।
प्रिंटेड शर्ट

वैलेंटाइन डे के मौके पर आप फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो इसके लिए प्रिंटेड शर्ट पहन लें। इस खास दिन के लिए यह आउटफिट फैशनेबल के साथ-साथ आकर्षक भी है। इसके लिए आप फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट के साथ चिनोज को पेयर करें। इसके साथ लेदर स्नीकर्स पहनें और घड़ी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
जींस के साथ रेड स्वेटशर्ट
वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ एक खूबसूरत शाम बिताने वाले हैं, तो लाल रंग के कपड़े पहन सकते हैं। जैसे आप डेनिम जींस के साथ कोई रेड स्वेटशर्ट पेयर करें। वैसे भी वैलेंटाइन डे को लाल रंग का त्यौहार भी कहा जाता है। अपने लुक को पूरा करने के लिए आप कैजुअल स्नीकर्स भी ट्राई करें।
हूडीज और जींस

अगर आपके पार्टनर को फंकी लुक अच्छा लगता है, तो आप हूडी पहन सकते है। आप हूडीज, जींस और व्हाइट स्नीकर को पहनकर भी डेट पर जा सकते हैं। मगर ध्यान रखें कि कलर बहुत चटख नहीं होना चाहिए। आप जितने हल्के रंग का चयन करेंगे वह आपके लुक को अधिक क्लासी बनाने का काम करेंगे।
जींस, टी-शर्ट और डेनिम जैकेट
वैलेंटाइन डे के मौके पर ठंड पूरी तरह से खत्म नहीं होती है। ऐसे में आप लेयरिंग के साथ तैयार हो सकते हैं। इसके लिए आप किसी लाइट रंग के शर्ट के साथ डेनिम जींस और डेनिम जैकेट पेयर करें। इस लुक में आप बिल्कुल हैंडसम देखेंगे और यह आपके पार्टनर को काफी अच्छा भी लगेगा। लुक को पूरा करने के लिए आप सफेद स्नीकर्स के साथ सनग्लासेस पहन लें।
