अनन्या पांडे के लुक्स मचा रहे हैं, धमाल फैंस बोले ऊर्फी को भी छोड़ दिया पीछे: Ananya Pandey Stylish Looks
Ananya Pandey Stylish Looks

Ananya Pandey Stylish Looks: अनन्या पांडे एक बेहद सुंदर और प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, जिनके फैशन सेंस का भी एक काफी बड़ा फैनबेस है। अपनी हॉट अदाओं के साथ सबको अपना दीवाना बना देने वाली इस अभिनेत्री के कुछ शानदार लुक्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ दिया है। ऊर्फी को टक्कर देने वाले इन लुक्स को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आइए जानते हैं अनन्या पांडे के ऐसे ही कुछ कमाल लुक्स के बारे में।

Read More : बॉलीवुड अभिनेत्री से पीले रंग के स्टाइलिश आउटफिट्स पहनने के लिए टिप्स: Stylish Yellow Outfits

अनन्या पांडे के बोल्ड, यूनिक और सुपर स्टाइलिश लुक्स : Ananya Pandey Super Stylish Looks

तितली लगा रही है फायर

बॉलीवुड ब्यूटी अनन्या पांडे का तितली अवतार बेहद कूल है। तितली लुक के बेहतरीन क्रॉप टॉप के साथ एक बेहद सिंपल लुक वाला ब्लैक स्ट्रेट बॉटम कैरी कर अनन्या धमाल लग रही हैं। उनके इस लुक के साथ उर्फी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

दि सेसी साड़ी सागा

बॉलीवुड की इस हसीन अदाकारा के लाखों चाहने वाले हैं, लेकिन जब कभी ये साड़ी कैरी करती हैं, तो उनका लुक क्लासी लगता है। एक झटैक पीच कलर की ग्लिटरी साड़ी में मिस पांडे बेहद हसीन लग रही हैं। बॉलीवुड की इस हसीना का ये हसीन लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं।

ब्यूटी इन दि रेड

डेट पर हो जाना, या पार्टी में जाकर डांस फ्लोर पर हो धमाल मचाना, अनन्या के ये आउटफिट आपको बेहद पसंद आने वाला है। ब्लड रेड कलर का एक शानदार क्रॉप लुक वनपीस कैरी कर अनन्या बेहद हॉट लग रही हैं। अनन्या की इस खास तस्वीर का ये शानदार लुक आपको बेहद पसंद आएगा। आप चाहें तो किसी खास मौके पर इसको कैरी कर सकती हैं।

नियोन लुक है कितना कमल

अनन्या पर तो वैसे हर आउटफिट काफी कूल और क्लासी लगता है, लेकिन इस खास आउटफिट ने तहलका मचा दिया है। नियोन कलर के इस शानदार, और ट्रेंडी आउटफिट को अनन्या ने इतना ग्रेसफुली कैरी किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। नियोन स्टेप क्रॉप टॉप को एक नियोन स्ट्रेट बॉटम के साथ कैरी कर अनन्या बेहद सेक्सी लग रही हैं।

कितनी ओसम है ये

अब तक आपने चिकनकारी वर्क के बेहद सुंदर सुट्स और साड़ी तो देखे होंगे लेकिन इस खास लुक में अनन्या ने तहलका मचा दिया है। दरअसल इस टेन ऑन टेन लुक में अनन्या ने एक बेहद यूनिक चिकनकारी वन पीस कैरी किया था।

ये लुक है अमेजिंग

अनन्या के स्टाइलिस्ट काफी अमेजिंग हैं, क्योंकि उनका हर आउटफिट बेहद ट्रेंडी होता है। इस जैन ज़ी जेनरेशन में अपने लुक्स से वो हर किसी को अमेज कर देती हैं। अनन्या के इस लुक में उन्होंने बेहद शानदार और हॉट नियोन पिंक बैंडेज स्टाइल वन पीस कैरी किया है। इस ट्रेंडी आउटफिट को कैरी कर आप सुपरकूल दिखेंगी।

सुंदर है ये नारी

सुंदर तो हर कोई दिखना चाहता है, लेकिन अनन्या बेहद सुंदर दिखती हैं। सुंदर और बेहद सुंदर के बीच का गैप क्रिएट करते हैं उनके शानदार आउटफिट्स। ब्लैक और रेड स्ट्रिप्स वाला ये बेहद सुंदर और शानदार आउटफिट दरअसल उन पर खूब जचता है। नेक पर ओपन हार्ट ग्रूव काफी कूल है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...