फैंस बोलें ये हैं, रियल लाइफ बार्बी डॉल: Bollywood Barbie Looks
Bollywood Barbie Looks

Bollywood Barbie Looks: बार्बी डॉल्स की लोकप्रियता हमेशा से ही रही है, ऐसे में जब से भारत में बार्बी फिल्म रिलीज हुई है, तभी से लोगों पर बार्बी कोर फैशन का खुमार साफ दिखाई पड़ रहा है। पहले जहां बार्बी डॉल्स से लोग खेला करते थे, वहीं आज लोग रियल लाइफ बार्बी के अंदाज में नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड की तमाम हसीनाओं ने जहां बार्बी फैशन ट्रेंड में अपनी उपस्थिति दर्ज की, वहीं कई सारे बॉलीवुड के मेल सितारे भी बार्बी फैशन का हिस्सा बनते दिखे। इस आर्टिकल में विशेष रूप से जानेंगे उन पांच सितारों के बारे में, जिन्होंने बार्बी ट्रेंड को बखूबी आगे बढ़ाया और इस लुक से आग लगा दी।

यह भी देखे-डिफरेंट दिखना है तो इन तरीकों से लेयर करें अपनी ज्वेलरी 

हॉलीवुड के बाद बॉलीवुड सितारों के बार्बी लुक्स मचा रहे हैं इंटरनेट पर धमाल : Indian Barbie Looks

बाबिल खान

इरफान खान के छोटे नवाब जनता के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अपने अलग हट के लुक्स से उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया है। ऐसे में जैसे ही बार्बी ट्रेंड की चमक बढ़ी, बाबिल खान भी उसमें रंगे दिखे।बता दें बाबिल खान ने फिल्म बार्बी के किरदार कैन का लुक लिया, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा सराहा। बाबिल खान बार्बी कोर ट्रेंड में एक बेहद उम्दा और बेहतरीन प्रिंटेड शर्ट और ट्राउजर के पेयर में नजर आए।

समीक्षा सूद

क्यूटनेस और अपने बेहतरीन फैशन लुक्स के लिए जानी जाने वाली समीक्षा सूद आए दिन अपनी बेहतरीन अदाकारा से तहलका मचा देती हैं। समीक्षा ने बार्बी कोर ट्रेंड में अपना हाथ आजमाया और बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। देसी बार्बी के इस अवतार में समीक्षा ने पिंक कलर की एक फ्रिल्ड साड़ी कैरी की।

यह भी देखे-दीपिका पादुकोण का ये रॉयल लुक आपको बना देगा उनका फैन, एक्ट्रेस का ये अंदाज आप भी करे कैरी: Deepika Look

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह बॉलीवुड के बेहद प्रसिद्ध सितारों में से एक हैं। एक तरफ जहां वो अपनी फाइन एक्टिंग के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं, वहीं साथ ही उनका अतरंगी फैशन सेंस भी उनकी प्रसिद्धि का एक कारण है। जिस बार्बी के दौर में बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियां बार्बी डॉल बनती नजर आई, वहीं रणवीर ने भी बार्बी लुक को रिक्रिएट किया। इस अंदाज में ये अतरंगी रणवीर खूब जचे और फैंस से इन्हे खूब प्यार मिला। रणवीर के इस अंदाज़ ने जहां बार्बी प्रेमियों की दुनिया में तहलका मचा दिया, वहीं फैशन की दुनिया के बड़े नाम भी रणवीर की तारीफ करते नजर आए।

किआरा आडवाणी

किआरा आडवाणी बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, जो अपनी एक्टिंग से बेहद कम समय में एक बड़ा नाम कमा चुकी हैं। इस अभिनेत्री ने जहां अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कई सफल और हिट फिल्में दी, वहीं उन्होंने अपने बेहद सिजलिंग और हॉट लुक्स से भी फैंस का मन मोह लिया है। किआरा ने भी बार्बी कोर फैशन को फॉलो किया और एक बेहद खूबसूरत लुक में नजर आई। इस खास लुक में उन्होंने पिंक कलर का एक बेहद खूबसूरत गाउन ड्रेस कैरी किया।

कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी बार्बी कोर ट्रेंड को फॉलो किया और अपनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू के प्रीमियर पर बार्बी अवतार में नजर आई। इस अवतार में उन्होंने हेड पोनी और रेड ट्यूनिक कैरी की बॉलीवुड की बेबाक अदाकाराओं में शुमार कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग और अपने फैशन सेंस से भरपूर नाम बनाया है। वो इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...