बच्चों के साथ बिताएं शानदार मी टाइम, उन्हें जरूर दिखाएं बार्बी से जुड़ीं ये शानदार फिल्में: Barbie Movie for Kids
Barbie Movie for Kids

Barbie Movie for Kids: हॉलीवुड फिल्म बार्बी की चर्चा हर ओर है। यह फिल्म सिर्फ विदेशों में ही नहीं भारत में भी मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। ‘बार्बी’ एक फैंटेसी कॉमेडी है फिल्म है। इस फिल्म में मार्गोट रोबी और रयान गोसलिंग लीड रोल में हैं। यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी। माना जा रहा है कि यह ​मूवी बच्चों को खासी पसंद आएगी। भारत में भी इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि बार्बी फिल्म को लेकर ऐसा क्रेज सामने आया है। इससे पहले भी ऐसी कई बार्बी फिल्में आई हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अगर आप भी अपने बच्चों के साथ खास समय बिताना चाहती हैं तो चुनें इन फिल्मों को।

बार्बी: प्रिंसेस चार्म स्कूल

Barbie Movie for Kids
‘Barbie: Princess Charm School’ is a wonderful Animation movie, which came in the year 2011.

‘बार्बी: प्रिंसेस चार्म स्कूल’ एक शानदार एनिमेशन फिल्म है, जो साल 2011 में आई थी। इस फिल्म में बार्बी ने ब्लेयर नामक एक युवा महिला का किरदार निभाया है, जिसे एक बड़े प्रिंसेस चार्म स्कूल में पढ़ने के दौरान पता चलता है कि वह एक खोई हुई राजकुमारी है। इस शानदार और मजेदार फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। यह साफ सुथरी फैमिली फिल्म आप बच्चों के साथ आराम से देख सकती हैं। फिल्म में बार्बी ड्रेसेज, ज्वेलरी आदि बहुत ही शानदार हैं।  

बार्बी: ए फैशन फेयरीटेल

'बार्बी: ए फैशन फेयरीटेल' फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी।
The film ‘Barbie: A Fashion Fairytale’ was released in the year 2010.

‘बार्बी: ए फैशन फेयरीटेल’ फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। यह अन्य बार्बी फिल्मों से काफी अलग है। इसमें बार्बी अच्छाई से बुराई को हराने की कोशिश करती है। इसके लिए वो बहुत ही साहसिक काम करती है, ​जो देखना काफी रोमांचक है। फिल्म में बार्बी पेरिस में अपनी आंटी मिलिटेंस से मिलने जाती हैं, जिनका फैशन हाउस बंद होने वाला है। लेकिन बार्बी ऐसा नहीं चाहती और वह अपनी सहायक एलिस और जादुई परी की मदद से इस फैशन हाउस को ​खुला रखने की योजना बनाती है।

बार्बी एंड द थ्री मस्किटियर्स

'बार्बी एंड द थ्री मस्किटियर्स' साल 2009 में रिलीज हुई ​थी।
‘Barbie and the Three Musketeers’ was released in the year 2009.

‘बार्बी एंड द थ्री मस्किटियर्स’ साल 2009 में रिलीज हुई ​थी। यह एनिमेटेड फिल्म 1600 के दशक के मध्य पेरिस की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसकी स्टोरी काफी अलग है। इसमें गस्कनी की 17 वर्षीय कोरिन डी’आर्टगनन अपने दिवंगत पिता की तरह एक बंदूकधारी बनना चाहती है। इसके लिए वह हर दिन कसरत करती है। हालांकि अपना सपना पूरा करने के लिए उसे बहुत संघर्ष करना पड़ता है। उसे नौकरानी के रूप में काम करना पड़ता है। बाद में वह स्थितियों को अपने फेवर में कर लेती है और फिल्म की हैप्पी एंडिंग होती है। यह फिल्म बच्चों को यह सिखाती है कि आपको किसी भी स्थिति में हार नहीं माननी चाहिए। आप अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल कर सकते हो।  

बार्बी और डायमंड कैसल

साल 2008 में आई 'बार्बी एंड द डायमंड कैसल' एक मॉर्डन बार्बी की कहानी है।
‘Barbie and the Diamond Castle’, which came in the year 2008, is the story of a modern Barbie.

साल 2008 में आई ‘बार्बी एंड द डायमंड कैसल’ एक मॉर्डन बार्बी की कहानी है। यह दो सहेलियों लियाना और एलेक्सा की कहानी है। ये दोनों सहेलियां एक जादुई दर्पण की मदद से डायमंड कैसल को खोजने की यात्रा पर निकलती हैं। इस दौरान उन्हें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। इस कहानी में एक के बाद एक कई रोचक मोड़ आते हैं, जो बच्चों के साथ ही बड़ों को भी काफी अच्छे लगेंगे।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...