फेस्टिव सीजन आजमाना चाहती हैं बार्बी मेकअप लुक, तो इन टिप्स का रखें ध्यान: Barbie Makeup Look
Barbie Makeup Look

Barbie Makeup Look: मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग की हॉलीवुड फिल्म बार्बी ने मेकअप की दुनिया में एक अलग ही रंग भर दिया है। इस फिल्म की वजह से बार्बी का पिंक मेकअप दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा है। बार्बी लुक वाला यह गेटअप बार्बीकोर ट्रेंड कहलाता है, जो मेकअप के साथ एसेसरीज, फैशन में भी अपनी एक खास जगह रखता है। बात करें बार्बीकोर मेकअप कि तो स्त्रीवादिता का एक खूबसूरत सेलिब्रेशन है। यह महिलाओं के गुलाबी रंग का एक सेलिब्रेशन है। सबसे बड़ी बात यह हर स्किन टाइप और टोन पर जंचता है। बॉलीवुड सेलेब भी इस ट्रेंड को फॉलो करते देखे जा सकते हैं। फेस्टिव सीजन की भी शुरुआत होने वाली है, ऐसे में यदि आप भी बार्बीकोर मेकअप आज़माना चाह रही हैं तो नीचे दी गई टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगी।

चमकदार त्वचा

Barbie Makeup Look
Barbie Makeup Look-Glowing Skin

बार्बीकोर मेकअप लुक की सबसे खास बात है इसमें आपकी स्किन बहुत चमकदार होनी चाहिए। इसके लिए चेहरे को अच्छे से साफ करने के बाद बेस तैयार करें। इसके बाद मॉइस्चराइज़र के साथ लिक्विड हाइलाइटर की कुछ बूंदें मिलाकर लगाएं। इसके बाद आप अपना पाउडर हाइलाइटर लगाएं। इसके बाद बारी आती है फाउंडेशन लगाने की। इसे ब्यूटी ब्लेंडर से ब्लेंड करें और धयान दें कि आपकी फाइन लाइंस अच्छे से छिपें वहीं लुक बहुत ज्यादा केकी न लगे। अच्छी फिनिश के लिए बेस को अपने टी-जोन के साथ सेट करें। आपको अपने चीकबोन्स और नाक के पॉइंट पर एक्सपेरिमेंट नहीं करना है।

अपने कलर के हिसाब से

जाहिर है कि बार्बी लुक का मतलब है पिंक। यदि आप फेयर स्किन टोन की मालकिन हैं तो हल्के टोन वाले न्यूड पिंक शेड को चुनें। अगर आपका कलर गेहूंआं है तो थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें जैसे कि ऑरेंज के साथ पिंक आपकी त्वचा पर बहुत अच्छा लगेगा। यदि आपका कॉम्प्लेक्शन डार्क है तो नीले या बैंगनी रंग के साथ गुलाबी रंग को आजमाएं।

नाइट पार्टी के लिए

यदि आप नाइट पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं तो आईमेकअप पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें। पलकों पर एक चमकीला रंग लगाएं। इसमें वैलेंटिनो पिंक, लाइट पिंक, बेरी पिंक अच्छे लगेंगे। एक अच्छे ब्रश के साथ आई शेड को सैट करें। इसके साथ विंग्ड आईलाइनर लगाएं। कंपलीट लुक के लिए अपने मेकअप फिक्सिंग स्प्रे को स्प्रे करें। आप अपनी पलकों की वॉटरलाइन को लाइन करना न भूलें। अगर विंग्ड आईलाइनर आपको पसंद नहीं है, तो आप अपनी आंखों के अंदरूनी कोने को भी चमकीले रंग से हाइलाइट कर सकती हैं। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो क्रीम ब्लश लगाएं, या मुंहासे वाली त्वचा है तो पाउडर ब्लश अपने गालों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं, ताकि बेहतर इफैक्ट आए। चीक्स के लिए अपने गालों के ऊपरी हिस्से पर ब्लश लगाएं। इसके अलावा न्यूड पिंक लिप लाइनर का उपयोग करके अपने होठों को लाइन करें, और बार्बी की तरह लहराती पलकों के मस्कारा का उपयोग करें। आपको अपनी आंखों के मेकअप के साथ ही लिप ग्लॉस को मैच करना होगा।

न्यूड शेड्स का इस्तेमाल

अगर आप भी उनमें से हैं जो मिनिमल मेकअल लुक को पसंद करते हैं तो भी आप बार्बी लुक आराम से कैरी कर सकते हैं। आप पिंक में कम ब्राइटनेस वाले न्यूड शेड्स का इस्तेमाल करें। आंखों का मेकअप ब्राइट न करके लाइट रखें। इसके अलावा आप मस्कारे की कोटिंग को कम करें। बस आपका मेकअप लुक तैयार है। आप ईवनिंग गाउन के साथ इस लुक को कैरी करेंगे तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा।

कैटरीना है बॉलीवुड की बार्बी

Barbie Makeup Look
Katrina Barbie Makeup Look

वैसे आपको बता दें कि कैटरीना कैफ को बॉलीवुड की बार्बी डॉल कहा जाता है। उनका आप बार्बी लुक भी देख सकते हैं। यह बहुत खूबसूरत है। उनकी खूबसूरती से प्रभावित होकर उनकी जैसी एक बार्बी डॉल भी तैयार की थी। अगर आप भी बार्बी को पसंद करती हैं तो बार्बी का पैपी लुक आप कैरी करें।