Adah Sharma Barbie Look: अभिनेत्री अदा शर्मा अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जाने जाती हैं। उनकी फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए काफी होते हैं। हाल ही में उन्होंने बार्बी के लुक को रिक्रिएट किया है। उनके फैंस को उनका यह अंदाजा खासा पसंद आ रहा है। आप भी देखें और जानें कि बार्बी डॉल के लुक में आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कैसी लग रही हैं। थोड़े टिप्स और ट्रिक के साथ आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं।
साड़ी वाला लुक
बार्बी डॉल अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती है। लेकिन साड़ी वाला लुक बहुत ही सिंपल और स्टाइलिश लग रहा है। साड़ी को मॉडर्न अंदाज में नहीं एक टिपिकल अंदाज में कैरी किया गया हैं। इसमें बालों की चोटी गूंथ कर उसे फूलों से सजाया गया है। मेकअप और जूलरी भी ट्रेडिशनल अंदाज की है।
लॉन्ग बूट के साथ ब्लैक वन पीस
इस ड्रेस में अदा बहुत ही बोल्ड और हॉट नजर आ रही हैं। डेनिम लॉन्ग बूट के साथ वन पीस ड्रेस परफैक्ट नजर आ रही हैं। इसमें ड्रेस ब्लैक कलर का है और लॉन्ग बूट्स डेनिम के हैं। दोनों ही कलर कॉम्बिनेशन एक-दूसरे के साथ परफैक्ट जैल कर रहे हैं। वन पीस के साथ जैकेट का कॉम्बनिशन अच्छा है। अदा ने इसमें बार्बी लुक के अंदर गॉथिक स्टाइल फैशन को कैरी किया है। यह ट्यूब गाउन बहुत स्टाइलिश है।
नेचर इंसपायर्ड गाउन
नेचर इंसपायर्ड गाउन में अदा बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इसके इम्बलिशमेंट इसका यूएसपी है जो कि पर्यावरण को बचाने और उसे सहेजने का संदेश देता है। यह लुक स्टाइलिश होने के साथ-साथ सोशल कॉज से भी जुड़ा नजर आता है। इसमें नेचर के साथ उनका लुक और भी इंहास हो रहा है।
जिम लुक
रिअल बार्बी के कॉस्ट्यूम में भी अब बहुत एक्सपेरिमेंट होने लगे हैं। ऐसा ही अदा भी करती नजर आ रही हैं। बार्बी का यह जिम लुक उन पर बहुत फब रहा है। इसमें उन्होंने स्र्पोट्स शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स ब्रा को टीमअप किया है। इस लुक को कंपलीट कर रहा है उनका हेयर डू। टॉप बन के साथ ब्रेड इनके जिम लुक को फंकी बना रही है।
पार्टी लुक
अगर आप को किसी पार्टी में बार्बी लुक कैरी करना है तो आप अदा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं। लॉन्ग ब्लैक रफल हैमलाइन वाली लॉन्ग स्कर्ट के साथ ओपन हेयर्स हैं। स्टाइल इंहासमेंट के लिए हॉर्ट कर्ल का उपयोग किया है। इस लुक में आईमेकअप पर भी फोकस है। इसमें जूलरी को मिनिमाइज किया गया है।