शादी में सोने जैसा ग्लो पाने के लिए जायफल से बने पैक का करें इस्तेमाल: Nutmeg Face Pack
Nutmeg Face Pack

जायफल से बने पैक से पायें चमकदार ग्लो

अगर आपकी शादी है और समय की कमी के कारण आपको चेहरे की देखभाल का ख़ास समय नहीं मिला लेकिन आप घर में बने इस जायफल के फेस पैक से सोने जैसा ग्लो पा सकते है। तो चलिए आपको बताते है कि कैसे आप इस आम से मसाले से महंगे फेसिअल और पैक जैसा ही ग्लो मिनटों में पा सकते है।

Nutmeg Face Pack: ग्लोइंग स्किन हर किसी की ख्वाइश होती है। स्किन को ग्लोइंग और सुंदर दिखने के लिए ख़ास देखभाल की जरूरत पड़ती है। हालाँकि अपनी स्किन की देखभाल सभी करते है लेकिन फिर भी बदलते मौसम, प्रदूषण और कई तरह के कारणों की वजह से स्किन पर असर पड़ता है और आपके चेहरे की चमक कम हो जाती है। वहीं अगर आपकी शादी है और समय की कमी के कारण आपको चेहरे की देखभाल का ख़ास समय नहीं मिला, लेकिन आप घर में बने इस जायफल के फेस पैक से सोने जैसा ग्लो पा सकते है। चलिए आपको बताते है कि कैसे आप इस आम से मसाले से महंगे फेशियल और पैक जैसा ही ग्लो मिनटों में पा सकते है।

जायफल कैसे स्किन के लिए है अच्छा?

Nutmeg Face Pack
Nutmegs glowing skin

चेहरे के लिए जायफल को काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि जायफल में एंटी ऑक्सिडेंट मौजूद होते है, जो चेहरे में ताजगी और निखार को बनाये रखने का काम करते है। इसके साथ ही ये एंटी ऑक्सिडेंट स्किन को डैमेज होने से बचाते है।

कैसे करें जायफल से स्क्रब?

Nutmeg Face Pack-Nutmegs Facepack

कई बार स्किन के डल होने से उसमें डेड स्किन ज्यादा मात्रा में इकट्ठी हो जाती है। डेड स्किन की परत बनने से चेहरे की चमक खत्म होने लगती है। ऐसे में जायफल से बना स्क्रब चेहरे से डेड स्किन को खत्म करने के लिए एक बेस्ट घरेलू उपाय है। इसको बनाने के लिए आपको घर में मौजूद सामग्री की ही जरूरत है, जिसके लिए आपको एक चम्मच जायफल का पाउडर, एक चम्मच शहद, चुटकी भर बेकिंग सोडा, नींबू का रस और लौंग का तेल चाहिए। इन सभी को एक बाउल में डालकर मिला लें और एक पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक स्क्रब करें और ठंडे पानी से चेहरे को साफ़ कर लें।

जायफल का फेस पैक कैसे बनाएं?

Nutmeg face pack
Nutmeg face pack

जिस तरह से चेहरे पर स्क्रब कर डेड स्किन को जायफल अलविदा करता है। उसी तरह से इससे बने फेस पैक से आपको अपने चेहरे पर सोने जैसा निखार मिलता है। आपकी शादी है और मार्केट में मौजूद केमिकल से हटकर अगर आप कुछ घरेलू उपाय के जरिये निखार पाना चाहती है, तो आप जायफल के इस फेस पैक को जरुर इस्तेमाल करें। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको बस जायफल पाउडर, दही और शहद की आवश्यकता है। इन तीनों चीजों को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिला लें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को एक परत में चेहरे पर लगा लें। इसके बाद इस फेस पैक को करीब 15 से 20 मिनट तक लगा छोड़ दें और ठन्डे पानी से चेहरे को साफ़ कर लें।

इस फेस पैक के एक ही बार के इस्तेमाल के बाद ही आपको अपने चेहरे में काफी निखार दिखने लगेगा। वहीं आप शादी से एक महीने पहले ही हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करती है, तो चेहरे पर किसी सोने से कम निखार नहीं आएगी। इसलिए अगर आप भी सोने जैसा निखार चाहती है, तो इस फेस पैक का जरुर इस्तेमाल करें।                              

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...