मानसून में घूमने का अपना एक अलहदा मज़ा है
बात जब मानसून की होती है तो सबसे पहला ख़्याल बारिश का आता है और हमारे मन में रूमानियत फैल जाती है।
Romantic Monsoon Destination: हर मौसम का अपना ही मज़ा है लेकिन बात जब मानसून की होती है तो सबसे पहला ख़्याल बारिश का आता है और हमारे मन में रूमानियत फैल जाती है। जिसका मज़ा लेने के लिए हर किसी को ऐसी जगहों की तलाश रहती हैं जहां पर बारिश का भरपूर आनंद ले सकें। इस लेख के ज़रिए आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ जाकर क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
ऊटी, तमिलनाडु

तमिलनाडु राज्य में स्थित ऊटी को पूरी दुनिया में एक बहुत ही ख़ूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है। यह ख़ूबसूरत होने के साथ साथ बहुत ही ज़्यादा रोमांटिक जगह है जिसकी वजह से लोग यहाँ पर अपने पार्टनर संग जाना पसंद करते हैं। इस जगह पर आपको घूमने और देखने के लिया काफ़ी कुछ मिलेगा। ऊटी का बॉटनिकल गार्डन, नीडल व्यू प्वाइंट, ऊटी टॉय ट्रेन और नीलगिरी के लुभावने पहाड़ आपको पसंद आएँगे।
मुन्नार, केरल

मुन्नार केरल राज्य का एक बहुत ही लोकप्रिय हिल स्टेशन है। इस जगह पर लोग अपने पार्ट्नर के साथ जाना सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं। आपको हरियाली और बेहद ही शांत और सुखद वातावरण मिलेगा। मानसून के समय तो इस जगह की ख़ूबसूरती और भी ज़्यादा निखर जाती है। मौसम का मज़ा लेने के मुन्नार सबसे बेस्ट है। इस जगह पर आपको सुंदर वातावरण और हरे भरे चाय के बागान मिलेंगे।
अलेप्पी, केरल

अलेप्पी केरल का एक बहुत ही ख़ूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। इस जगह पर आप मानसून के समय अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं। यह आपको एक बहुत ही ख़ूबसूरत वातावरण प्रदान करता है। इस जगह पर आप अपने पार्ट्नर के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं। इस जगह को लोग भारत का वेनिस कहते हैं। इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता को आप कभी नहीं भूल पाएँगे और हाउस बोट क्रूज का अनुभव आपके जीवन में शामिल हो जाएगा। इस जगह को बैकवॉटर पैराडाइज कहा जाता है, आप नाव की सवारी भी कर सकते हैं।
उदयपुर, राजस्थान

राजस्थान स्थित उदयपुर को अपनी झीलों की वजह से पूरी दुनिया में जाना जाता है। वैसे तो इस जगह पर आने जाने वालों की पूरे साल भीड़ रहती है लेकिन मानसून के मौसम में इस जगह पर आना किसी जन्नत से कम नहीं। मॉनसून के मौसम में यदि आप अपने पार्ट्नर के साथ आते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा लगेगा। इस दौरान आपको एक से बढ़कर एक झीलों का ख़ूबसूरत नज़ारा देखने को मिलेगा। फतेहसागर झील, सिटी पैलेस, पिछोला झील में घूमने का जो मज़ा है वह आपको कहीं और नहीं मिलेगा।
शिलांग, मेघालय

मेघालय में जो मानसून का मज़ा है वह आपको देश के किसी और हिस्से में शायद ही मिल पाए और बात जब इसकी राजधानी शिलांग की हो तो फिर क्या ही कहना। ऐसा लगता है कि आसमान के बादल हमारे कमरे की खिड़की पर उतर आए हैं। इस जगह पर यदि आप अपने पार्ट्नर के साथ जाते हैं तो आपको बहुत ही मज़ा आने वाला है। इस जगह पर आपको प्रकृति का जो प्यार मिलेगा उसे आप कभी नहीं भूल पायेंगे। यदि आप अपने पार्टनर संग शिलांग आते हैं तो उमियम झील और इसका नीला पानी आपका मन मोह लेगा।
