Family Destination: नौकरी-व्यवसाय द्वारा कड़ी मेहनत से हम अपने परिवार को सुख-सुविधाएं तो अक्सर दे ही देते हैं, मगर जो नहीं दे पाते, वे हैं फुर्सत के चार लम्हे। इसी कमी को पूरा करने के लिए प्लान करें एक फैमिली ट्रिप और ऐसी टॉप डेस्टिनेशन के बारे में आपको बता रहे हैं हम-
व्यस्तता भरी जिंदगी जीते-जीते आपको ये भी याद नहीं होगा कि आप अपने माता-पिता के साथ कब यात्रा पर गए थे? क्यों सही कहा ना। अगर नहीं याद है तो कोई बात नहीं। हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे स्थान, जहां आपके पेरेंटस बहुत इंजॉय करेंगे।
परिवार के साथ छुट्टियां मनाना किसे नहीं पसंद है पर आज की व्यस्तता भरी जिंदगी में इंसान परिवार के बड़े-बुजुर्गों को समय कम दे पाते हैं। बढ़ती जिम्मेदारियों के चलते वह इस बात को नजरअंदाज कर जाते हैं कि आज वे जो भी हैं अपने माता-पिता के कारण हैं। अगर उन्हीं के लिए उनके पास समय नहीं है तो इतनी मेहनत किसलिए? अगर आप चाहते हैं कि आप परिवारवालों को समय दें तो जरूरत एक फैमिली टूर प्लान करने की है। एक बार इसके बारे में सोचके देखें कि अनुभव कितना मजेदार होगा जब आप अपने परिवार के साथ रीकनेक्ट करेंगे और उन्हें कितनी खुशी होगी जब वे आपके साथ छुट्टियां मनाने जाएंगे। यहां हम कुछ जगह बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप फैमिली वेकेशन का पूरा मजा ले सकते हैं-
Also read: मानसून में पार्टनर के साथ इन रोमांटिक डेस्टिनेशन पर आएं घूम: Romantic Monsoon Destination
1.कूर्ग (कर्नाटक)

कॉफी प्लांटेशन, वॉटरफॉल्स, हरियाली के साथ कूर्ग एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां आप अपने पेरेंट्स के साथ घूम सकते हैं। यहां बहुत सी ऐसी जगह हैं जैसे- निसार्गधामा आइलैंड, नागरहोल नेशनल पार्क और वायनाड वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी जिन्हें आप अपने पेरेंट्स के साथ देख सकते हैं।
2.जयपुर (राजस्थान)
अगर आपके पेरेंट्स को इतिहास, कला, आॢकटेक्चर में दिलचस्पी है और उन्हें कलाकृतियों, चित्रकारी, कपड़े इकट्ठे करने का शौक है तो जयपुर उन्हें बहुत पसंद आएगा। किलों, रेस्टोरेंट, स्मारक, बाजार, सिटी हॉल इत्यादि सब है और साथ ही यहां के गाइड्स की रोमांचक कहानियां उन्हें और भी आकर्षित करेंगी।
3.आगरा (उत्तर प्रदेश)
यह सुनने में थोड़ा पुराना लगता है लेकिन आज भी यह जगह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे विशेष है। अगर आपके पास बहुत अधिक समय नहीं है लेकिन अपने परिवार के साथ छुट्टी पर अवश्य जाना चाहते हैं तो आप उन्हें ताजमहल और फतेहपुर सीकरी दिखा सकते हैं। हो सकता है आपके पेरेंट्स पहले ही इस जगह आ चुके हों तो यह ट्रिप उनकी पुरानी यादों को ताजा कर देगी।
4.वृन्दावन/मथुरा (उत्तर प्रदेश)
हमारी पौराणिक कथाओं के अनुसार, कृष्ण भगवान ने अपना बचपन इसी स्थान पर बिताया था और यहां बहुत से मंदिर और धार्मिक स्थान हैं। यहां पर स्थित प्रेम मंदिर आपको जरूर देखना चाहिए। मथुरा यहां से एक घंटे की दूरी पर है, जहां पर स्थित श्री कृष्णभूमि मंदिर भी आप देख सकते हैं। यहां पर एक सरकारी म्यूजियम भी है, जिसमें बहुत सी कलाकृतियां आपको देखने को मिलेंगी।
5.कसौली (हिमाचल प्रदेश)
चंडीगढ़ से दिखने वाला छोटा सा यह हिल स्टेशन अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए बहुत अच्छी जगह है। इसके साथ ही चंडीगढ़ का वातावरण बहुत शांत है और आप चाहें तो इस जगह पर भी एक छोटा सा ट्रिप ले सकते हैं। कसौली में आप यहां के फूड स्टॉल्स, मंदिर, कसौली बैप्टिस्ट चर्च, सनसेट पॉइंट और बेहद सुंदर आॢकटेक्चर भी देख सकते हैं।
6. कश्मीर (जम्मू और कश्मीर)
हो सकता है कि आपके पेरेंट्स को ‘कश्मीर की कलीÓ फिल्म बहुत पसंद हो। अगर आपके पेरेंट्स को यह फिल्म ना भी पसंद हो तो भी आप उन्हें कश्मीरी गेटअप में तैयार करके हाउसबोट पर उनकी तस्वीरें ङ्क्षखचवा सकते हैं। ‘स्विट्जरलैंड ऑफ इंडियाÓ के नाम से जाना जाता यह शहर आपके मन को बहुत शांति और सुकून पहुंचाएगा।
7.शिल्लोंग (मेघालय)
अगर आपके पेरेंट्स को उत्तरी इलाके में किसी जगह में कोई दिलचस्पी नहीं है और वे कहीं दूर जाना पसंद करते हैं तो आप उन्हें शिल्लोंग लेकर जा सकते हैं। घाटियों, नदियों, जंगलों, झीलों, झरने, और पठारों से भरपूर इस शहर में आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी जिससे आप सभी मंत्रमुग्ध रह जायेंगे। यहां पर स्थित उमियम लेक और एलीफैंट फॉल्स हर किसी को अपने जीवन में जरूर देखनी चाहिए।
8.ऊटी (तमिलनाडु)
अगर आप अपनी छुट्टियों की सुबह और शाम शांत वातावरण में बिताना चाहते हैं तो ऊटी एक बहुत अच्छा स्थान है, जहां आपको सुंदर-सुंदर टी गार्डन्स और लुभावनी सीनरी देखने को मिल सकती है। आप अपने पेरेंट्स को ऊटी लेक में बोटिंग के लिए ले जा सकते हैं, या उन्हें बोटैनिकल गार्डन या रोज गार्डन भी दिखा सकते हैं। यहां की मिल्की वाटरफॉल्स जैसे पैकरा व अवालांचे वाटरफॉल्स उनको बहुत पसंद आएंगी।
9.बोध गया (बिहार)
यह कहा जाता है कि बिहार में यह वह
स्थान है जहां भगवान बुद्ध ने प्रबोधन प्राप्त किया था। आप अपने पेरेंट्स को इस उम्मीद में अपने साथ इस जगह पर लेकर जा सकते हैं कि यहां शायद आपको भी प्रबोधन प्राप्त हो सकता है। बुद्धिस्ट इतिहास और परम्परा से भरपूर यहां के मंदिर आपको बहुत आकर्षित करेंगे। बोध गया से थोड़ा आगे जाकर आप नालंदा यूनिवर्सिटी के खंडहर भी देख सकते हैं। एक समय पर बहुत मशहूर विद्या का यह केंद्र अब आपको बहुत सी ऐतिहासिक कहानियां बताएगा।
10.पुरी (ओडिसा)
यह एक और ऐसी जगह है जहां की गलियों में आप इतिहास, प्रकृति और धर्म के साथ-साथ स्वादिष्ट खाने के स्टॉल्स का भी मजा ले सकते हैं। यहां स्थित जगन्नाथ मंदिर हर किसी को जरूर देखना चाहिए और जब आपने सब कुछ देख लिया हो तो आप रिलैक्स करने के लिए अपने पेरेंट्स के साथ बीच पर बैठकर समंदर की इन लहरों को देखते हुए कुछ समय के लिए सब कुछ भूल सकते हैं। ठ्ठ
