बच्चों के लिए प्लान करें ये 5 एक्टिविटीज: Independence Activity for Kids
Independence Activity for Kids

Independence Activity for Kids: स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय उत्सव है, जो हर एक के लिए बेहद खास होता है और जहां तक बच्चों की बात है भारत में स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूलों का रौनक देखते बनता है, बच्चे अलग-अलग तरह से इस दिन को और यादगार बनाते हैं। बच्चों के साथ ही देश का हर नागरिक 15 अगस्त को अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर देश के इतिहास और उसकी गतिविधियों से परिचित करें और ऐसा करने के लिए बच्चों के साथ कुछ एक्टिविटी का सहारा लिया जा सकता है। तो चलिए हम आपको अपने बच्चों के लिए एक्टिविटी बताते हैं जो आप आसानी से कर सकते हैं।

  1. सबसे पहली एक्टिविटीज में आप अपने बच्चे को ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल करें और साथ ही उन्हें फंक्शन में हिस्सा लेने और राष्ट्रगान गाने के लिए प्रोत्साहित करें। ऐसा करने पर बच्चे आपसे सवाल करेंगे, और आप आसानी से इसका महत्व उसे समझा सकते हैं।

2.. बच्चों को एक्टिविटीज में पेंटिंग करना और ड्रॉइंग बेहद पसंद आता है। ऐसे में आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों के लिए पेंटिंग और ड्राइंग कॉम्पिटिशन आयोजित करवा सकते हैं।

  1. स्कूलों में होने वाले परेड में बच्चों को शामिल करें, इससे बच्चों को टीम कि तरह काम करने की प्रेरणा मिलेगी। स्कूल के अलावा आप अपने सोसाइटी या कलॉनी में भी मार्च-पास्ट का आयोजन कर सकते हैं। जिसमें आपके बच्चे हिस्सा लें।
  2. बच्चों को स्कूल में देशभक्ति से जुड़े नाटक में भाग लेने के लिए प्रेरित करना ना भूले, इससे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ देश और स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी कई जानकारी भी मिलेगी। इससे खेल खेल में उनका ज्ञान बढ़ेगा।
  3. अगर आपके बच्चे को गाना पसंद है तो आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाए जाने वाले कई देश भक्ति के गाने हैं, उन पर आधारित सिंगिंग कॉम्पिटिशन में बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

इसके अलावा आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर  सांस्कृतिक डांस,  स्वतंत्रता सेनानियों के पहनावे से जुड़े ड्रेस कॉम्पिटिशन, थीम पार्टी,  टी-शर्ट पेंटिंग जैसे   एक्टिविटी बच्चों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर सबसे अच्छी हो सकती है। जिसे वह खुश भी होंगे और उन्हे देश से जुड़ी कई जानकारी भी मिलेगी।

Leave a comment