बच्चों को जरूरी है सिखाना टॉयलेट से जुड़ी ये अच्छी आदतें: Toilet Etiquette for Kids
Toilet Etiquette for Kids

बच्चों को यूं दें टॉयलेट ट्रेनिंग

“टॉयलेट मैनर्स” बच्चों की परवरिश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैI जब आप घर पर होती हैं तब तो आप आसानी से मैनेज कर लेती हैंI लेकिन बाहर जाने पर आपकी मुसीबत बढ़ जाती हैI इसलिए जरूरी है कि बच्चों को छोटी उम्र से ही टॉयलेट ट्रेनिंग दी जाएI

Toilet Etiquette for Kids: “टॉयलेट मैनर्स” बच्चों की परवरिश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैI अक्सर माँओं से ये गलती हो जाती है कि वे बच्चों को सही उम्र में टॉयलेट ट्रेनिंग नहीं देती हैं, या देने में दिलचस्पी नहीं दिखाती हैंI उन्हें लगता है कि अभी उनका बच्चा इसके लिए काफी छोटा है, थोड़ा और बड़ा हो जाए तब सिखाना शुरू करेंगीI इसका नतीजा ये होता है कि बच्चा घर में कहीं पर भी सूसू-पॉटी कर देता है और आपको साफ करना पड़ता हैI

जब आप घर पर होती हैं तब तो आप आसानी से मैनेज कर लेती हैंI लेकिन बाहर जाने पर आपकी मुसीबत बढ़ जाती हैI इसलिए जरूरी है कि बच्चों को छोटी उम्र से ही टॉयलेट ट्रेनिंग दी जाएI   

हाथ धोने का सही तरीका सिखाएं

Toilet Etiquette for Kids
hand wash

बच्चों को ये आदत होती है कि वो बार बार मुंह में हाथ डालते हैं और इसी कारण जल्दी बीमार भी पड़ते हैंI हमारे हाथों के माध्यम से अधिकांश बैक्‍टीरिया हमारे शरीर के अन्दर प्रवेश करते हैं खासकर बच्चों मेंI इसलिए छोटी उम्र से ही उन्हें हाथ साफ रखना सिखाना बहुत जरूरी हैI उनमें ये आदत डालें कि वे जब भी टॉयलेट से आएं, खेलने के बाद, जानवरों को छूने पर, बीमार इंसान से मिलने के बाद, खाने से पहले और बाहर से घर आने के बाद अच्‍छी तरह से साबुन से हाथ धोएं. कभी भी गंदे हाथों को मुंह में ना डालेंI

टॉयलेट ट्रेनिंग दें

training
training

जैसे ही आपका बच्चा 2 साल का हो जाए उसे टॉयलेट ट्रेनिंग देना शुरू कर देंI शुरू शुरू में बच्चा इसके लिए तैयार नहीं होगा, उसे डर लगेगाI दरअसल बच्चे टॉयलेट सीट को देख कर डरते हैं, उन्हें लगता है कि अगर वे इसके ऊपर बैठेंगे तो फ्लश करने पर इसके अन्दर गिर जाएँगेI इसलिए ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप बच्चे को सहज महसूस करा कर ट्रेनिंग देंI सीट पर कैसे बैठना है, अपने हाथों को कहाँ रखना है, फ्लश कैसे करना, धीरे धीरे उन्हें सबकुछ सिखाएंI अगर आप उन्हें ये सब नहीं सिखाती हैं तो बच्चा बड़ा होने पर भी आपके ऊपर ही निर्भर रहेगा, और जब भी उसे बाथरूम जाना होगा तो आपको ही आवाज लगाएगाI   

सीट ऊपर/नीचे करना सिखाएं

training
Toilet Etiquette for Kids-training

बच्चों को ये जरूर सिखाएं कि टॉयलेट करने के बाद सीट ऊपर क्यों करना चाहिएI सूसू व पॉटी करने के बाद फ्लश करना क्यों जरूरी है, कैसे अच्छे से फ्लश करें, ताकि आपका बच्चा धीरे धीरे खुद से करना शुरू करे, और जब वह स्कूल जाने लगे तो आप इसे लेकर टेंशन फ्री रहेंI

फ्लोर पर टॉयलेट करने से मना करें

teach them
Toilet Etiquette for Kids-teach them

अक्सर माएं  ऐसी गलती करती हैं कि शुरू में अपने बच्चे को फ्लोर पर टॉयलेट करना सिखाती हैं, जिसके कारण बच्चे फ्लोर पर ही टॉयलेट करने में सहज हो जाते हैं और जब बाद में उन्हें सीट पर बैठाया जाता है तो उन्हें इसमें दिक्कत होती हैI वे सीट पर बैठेते ही रोने लगते हैंI कुछ बच्चे तो सीट पर बैठ कर सूसू भी नहीं कर पातेI इसलिए शुरुआत से ही बच्चे को सीट पर बैठा कर टॉयलेट की ट्रेनिंग देंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...