हर रिश्ते में जरूरी है फोन मैनर्स
अगर आप चाहती हैं कि आपका हर रिश्ता खूबसूरत बना रहे तो इन फोन मैनर्स को जरूर अपनाएंI
Phone Etiquette for Couples: फोन आज हम सबकी जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है, अगर हमारा फोन 5 मिनट के लिए हमारे पास नहीं होता तो हमें खालीपन लगने लगता हैI हम बेचैन होने लगते हैंI हमें फोन की इतनी आदत हो गई है कि हम इसके बिना रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैंI कई बार तो इस फोन के कारण रिश्तों में लड़ाईयां भी हो जाती हैंI कभी कभी हम इसकी वजह से ऐसी कई छोटी छोटी गलतियाँ कर देते हैं कि इससे रिश्तों में मनमुटाव भी आ जाता हैI
चाहें पति-पत्नी का रिश्ता हो, सास-बहू का या फिर दोस्ती का रिश्ता, हर रिश्ते में फोन मैनर्स जरूरी हैI लेकिन हमारा ध्यान कभी भी इसकी तरफ नहीं जाता हैI अगर आप चाहती हैं कि आपका हर रिश्ता खूबसूरत बना रहे तो इन फोन मैनर्स को जरूर अपनाएंI
चुपके से फोन चेक ना करें

हर रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए थोड़ा समय व प्राइवेसी देना बहुत जरूरी हैI अगर हम किसी भी रिश्ते में ज्यादा ताका-झांकी करते हैं तो रिश्ते की नींव खोखली होती जाती हैI भले ही आपस में बातचीत होती रहे लेकिन रिश्ते में विश्वास खत्म हो जाता हैI इसलिए कभी भूलकर किसी का भी फोन चेक ना करेंI कई लोगों की आदत होती है किसी का फोन हाथ में आया नहीं की चुपके से चेक करने लगते हैंI कुछ लोग तो इतने खुराफाती दिमाग के होते हैं कि चुपके से फोन का पासवर्ड भी देख लेते हैं और जैसे मौका मिलता है फोन खोल कर चेक करना शुरू कर देते हैंI अगर आप भी ऐसी गलती करती हैं तो आज से अपनी इस आदत को बदल डालेंI
कॉल व मैसेज को अनदेखा ना करें

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जानबूझ कर कॉल मैसेज का जवाब नहीं देते हैंI फोन हाथ में होते हुए भी फोन नहीं उठाते हैंI उन्हें लगता है कि कौन इसकी फालतू की बात सुन कर समय बर्बाद करे और बाद में बहाना बना देते हैं, “सॉरी मैंने कॉल मिस कर दिया”I कभी भी गलती से किसी का कॉल अनदेखा ना करेंI अगर आप बिजी हैं तो उन्हें मैसेज करके बता दें कि आप अभी बिजी हैं, अभी बात नहीं कर सकती हैंI कई बार आपके इस अनदेखा करने वाले व्यवहार के कारण कोई अनहोनी भी हो सकती है, हो सकता है सामने वाला किसी मुसीबत में हो और आपको कॉल कर रहा होI इसलिए फोन आने पर उठाएं जरूरI
भले ही आप उस वक़्त फोन नहीं उठा पाई हों तो कोई बात नहीं लेकिन बाद में फोन करके जरूर बात करेंI इससे आपके केयरिंग नेचर का भी पता चलता है और सामने वाले को ये भी नहीं लगता कि आप उसे अनदेखा कर रही हैंI
वाट्सएप स्टेट्स से हाइड न करें

कई लोगों की आदत होती है कि अपने वाट्सएप स्टेटस में परिवार के कुछ सदस्यों या करीबी रिश्तेदारों या दोस्तों को हाइड कर देते हैंI आप ऐसी गलती बिलकुल भी ना करेंI क्योंकि अगर आपको ऐसा लगता है कि आपने ऐसा करके बहुत चतुराई का काम किया है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं हैI क्योंकि परिवार के सदस्य व रिश्तेदार आपस में एकदूसरे से जुड़ें होते हैंI जब आपस में बात करते हैं और उन्हें पता चलता है कि आपने उन्हें हाइड कर दिया है तो उन्हें बुरा लगता हैI कई बार तो कुछ रिश्तेदार इसके कारण नाराज भी हो जाते हैंI इसलिए कोशिश करें किसी को भी हाइड ना करेंI
खुद से पहल करके भी फोन करें

रिश्तों में ये बहुत जरूरी है कि खुद से पहल करके फोन किया जाएI अगर आप ऐसा सोचती हैं कि हर बार आप ही क्यों फोन करें तो आप बिलकुल गलत हैंI आप खुद से पहल करके कॉल करने की आदत डालें, जब आप ऐसा करना शुरू करेंगी तो देखिएगा लोग खुद से आपको भी कॉल करेंगेI त्योहारों पर मैसेज भेजने के अलावा भी बीच बीच में कॉल करके हालचाल पूछते रहेंI
नाराज हो कर ग्रुप ना छोड़ें

आज कल वाट्सएप पर जितनी आसानी से ग्रुप बनते हैं उतनी ही आसानी से लोग ग्रुप छोड़ भी देते हैंI किसी ने कुछ कह दिया या कोई बात पसंद नहीं आई तो फटापट ग्रुप छोड़ देते हैंI कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं कि दूसरों की टांग खिंचाई करने के लिए खास तौर पर ग्रुप बनाते हैंI ऐसा भूल कर भी ना करेंI कोशिश करें ग्रुप का माहौल खुशनुमा बना कर रखेंI ग्रुप में अच्छी बातें होंगी तभी लोग आपस में बातें करेंगेI लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि ग्रुप में जरूरत से ज्यादा मैसेज ना करें, क्योंकि कई बार बहुत ज्यादा मैसेज के कारण भी लोग ग्रुप छोड़ देते हैंI
जवाब ना देने पर बार बार कॉल ना करें

अगर कोई आपके कॉल का जवाब नहीं देता तो उसे बार बार नॉन स्टॉप कॉल ना करेंI हो सकता है वो कोई जरूरी काम में व्यस्त हो, इसलिए बार बार कॉल करने से बचेंI
बिना पूछे किसी का फोन नंबर शेयर ना करें

अगर कोई आपसे किसी का फोन नंबर मांगे तो उस व्यक्ति से बिना पूछे कभी भी नंबर शेयर ना करेंI हमेशा नंबर शेयर करने से पहले उस व्यक्ति को जरूर सूचित करें, और सहमति लेने के बाद ही नंबर शेयर करेंI
रिश्तेदारों के फोन आने पर पार्टनर से भी बात कराएँ

कई लोग ऐसे भी होते हैं जब कोई उन्हें फोन करता हैं तो खुद ही बात करके फोन रख देते हैंI पार्टनर के बारे में पूछने पर बिजी हैं या कोई काम कर रहे हैं का बहाना बना कर पार्टनर से बात नहीं करवाते हैंI ऐसा बिलकुल भी ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो सामने वाले को ये भी लग सकता है कि आप दोनों के बीच की बॉन्डिंग अच्छी नहीं है, तभी ऐसी बात कर रहे हैंI बल्कि जब फोन आए तो ख़ुशी ख़ुशी दोनों साथ मिलकर बात करेंI
कुछ बातों का भी ध्यान रखें
- फोन पर बहुत धीरे धीरे या एकदम से तेज आवाज में बात ना करेंI
- अगर आप अपना फोन छोड़ कर पार्टनर के फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो जल्दी से जल्दी ये आदत छोड़ देंI