रिश्तों में क्यों जरूरी है फोन मैनर्स, इस नज़रअंदाज न करें: Phone Etiquette for Couples
Phone Etiquette for Couples

हर रिश्ते में जरूरी है फोन मैनर्स

अगर आप चाहती हैं कि आपका हर रिश्ता खूबसूरत बना रहे तो इन फोन मैनर्स को जरूर अपनाएंI

Phone Etiquette for Couples: फोन आज हम सबकी जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है, अगर हमारा फोन 5 मिनट के लिए हमारे पास नहीं होता तो हमें खालीपन लगने लगता हैI हम बेचैन होने लगते हैंI हमें फोन की इतनी आदत हो गई है कि हम इसके बिना रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैंI कई बार तो इस फोन के कारण रिश्तों में लड़ाईयां भी हो जाती हैंI कभी कभी हम इसकी वजह से ऐसी कई छोटी छोटी गलतियाँ कर देते हैं कि इससे रिश्तों में मनमुटाव भी आ जाता हैI

चाहें पति-पत्नी का रिश्ता हो, सास-बहू का या फिर दोस्ती का रिश्ता, हर रिश्ते में फोन  मैनर्स जरूरी हैI लेकिन हमारा ध्यान कभी भी इसकी तरफ नहीं जाता हैI अगर आप चाहती हैं कि आपका हर रिश्ता खूबसूरत बना रहे तो इन फोन मैनर्स को जरूर अपनाएंI

चुपके से फोन चेक ना करें

Phone Etiquette for Couples
Phone Etiquette

हर रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए थोड़ा समय व प्राइवेसी देना बहुत जरूरी हैI अगर हम किसी भी रिश्ते में ज्यादा ताका-झांकी करते हैं तो रिश्ते की नींव खोखली होती जाती हैI भले ही आपस में बातचीत होती रहे लेकिन रिश्ते में विश्वास खत्म हो जाता हैI इसलिए कभी भूलकर किसी का भी फोन चेक ना करेंI कई लोगों की आदत होती है किसी का फोन हाथ में आया नहीं की चुपके से चेक करने लगते हैंI कुछ लोग तो इतने खुराफाती दिमाग के होते हैं कि चुपके से फोन का पासवर्ड भी देख लेते हैं और जैसे मौका मिलता है फोन खोल कर चेक करना शुरू कर देते हैंI अगर आप भी ऐसी गलती करती हैं तो आज से अपनी इस आदत को बदल डालेंI

कॉल व मैसेज को अनदेखा ना करें

Relationship Tips
Relationship Tips

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जानबूझ कर कॉल मैसेज का जवाब नहीं देते हैंI फोन हाथ में होते हुए भी फोन नहीं उठाते हैंI उन्हें लगता है कि कौन इसकी फालतू की बात सुन कर समय बर्बाद करे और बाद में बहाना बना देते हैं, “सॉरी मैंने कॉल मिस कर दिया”I कभी भी गलती से किसी का कॉल अनदेखा ना करेंI अगर आप बिजी हैं तो उन्हें मैसेज करके बता दें कि आप अभी बिजी हैं, अभी बात नहीं कर सकती हैंI कई बार आपके इस अनदेखा करने वाले व्यवहार के कारण कोई अनहोनी भी हो सकती है, हो सकता है सामने वाला किसी मुसीबत में हो और आपको कॉल कर रहा होI इसलिए फोन आने पर उठाएं जरूरI

भले ही आप उस वक़्त फोन नहीं उठा पाई हों तो कोई बात नहीं लेकिन बाद  में फोन करके जरूर बात करेंI इससे आपके केयरिंग नेचर का भी पता चलता है और सामने वाले को ये भी नहीं लगता कि आप उसे अनदेखा कर रही हैंI

वाट्सएप स्टेट्स से हाइड न करें

whatsapp status
whatsapp status

कई लोगों की आदत होती है कि अपने वाट्सएप स्टेटस में परिवार के कुछ सदस्यों या करीबी रिश्तेदारों या दोस्तों को हाइड कर देते हैंI आप ऐसी गलती बिलकुल भी ना करेंI क्योंकि अगर आपको ऐसा लगता है कि आपने ऐसा करके बहुत चतुराई का काम किया है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं हैI क्योंकि परिवार के सदस्य व रिश्तेदार आपस में एकदूसरे  से जुड़ें होते हैंI जब आपस में बात करते हैं और उन्हें पता चलता है कि आपने उन्हें हाइड कर दिया है तो उन्हें बुरा लगता हैI कई बार तो कुछ रिश्तेदार इसके कारण नाराज भी हो जाते हैंI इसलिए कोशिश करें किसी को भी हाइड ना करेंI  

खुद से पहल करके भी फोन करें

initiate call
initiate call

रिश्तों में ये बहुत जरूरी है कि खुद से पहल करके फोन किया जाएI अगर आप ऐसा सोचती हैं कि हर बार आप ही क्यों फोन करें तो आप बिलकुल गलत हैंI आप खुद से पहल करके कॉल करने की आदत डालें, जब आप ऐसा करना शुरू करेंगी तो देखिएगा लोग खुद से आपको भी कॉल करेंगेI त्योहारों पर मैसेज भेजने के अलावा भी बीच बीच में कॉल करके हालचाल पूछते रहेंI

नाराज हो कर ग्रुप ना छोड़ें

Do not leave group
Do not leave group

आज कल वाट्सएप पर जितनी आसानी से ग्रुप बनते हैं उतनी ही आसानी से लोग ग्रुप छोड़ भी देते हैंI किसी ने कुछ कह दिया या कोई बात पसंद नहीं आई तो फटापट ग्रुप छोड़ देते हैंI कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं कि दूसरों की टांग खिंचाई करने के लिए खास तौर पर ग्रुप बनाते हैंI ऐसा भूल कर भी ना करेंI कोशिश करें ग्रुप का माहौल खुशनुमा बना कर रखेंI ग्रुप में अच्छी बातें होंगी तभी लोग आपस में बातें करेंगेI लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि  ग्रुप में जरूरत से ज्यादा मैसेज ना करें, क्योंकि कई बार बहुत ज्यादा मैसेज के कारण भी लोग ग्रुप छोड़ देते हैंI

जवाब ना देने पर बार बार कॉल ना करें

Do not call again & again
Do not call again & again

अगर कोई आपके कॉल का जवाब नहीं देता तो उसे बार बार नॉन स्टॉप कॉल ना करेंI हो सकता है वो कोई जरूरी काम में व्यस्त हो, इसलिए बार बार कॉल करने से बचेंI

बिना पूछे किसी का फोन नंबर शेयर ना करें

Do not share number
Do not share number

अगर कोई आपसे किसी का फोन नंबर मांगे तो उस व्यक्ति से बिना पूछे कभी भी नंबर शेयर ना करेंI हमेशा नंबर शेयर करने से पहले उस व्यक्ति को जरूर सूचित करें, और सहमति लेने के बाद ही नंबर शेयर करेंI

रिश्तेदारों के फोन आने पर पार्टनर से भी बात कराएँ

introduce him
introduce him

कई लोग ऐसे भी होते हैं जब कोई उन्हें फोन करता हैं तो खुद ही बात करके फोन रख देते हैंI पार्टनर के बारे में पूछने पर बिजी हैं या कोई काम कर रहे हैं का बहाना बना कर पार्टनर से बात नहीं करवाते हैंI ऐसा बिलकुल भी ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो सामने वाले को ये भी लग सकता है कि आप दोनों के बीच की बॉन्डिंग अच्छी नहीं है, तभी ऐसी बात कर रहे हैंI बल्कि जब फोन आए तो ख़ुशी ख़ुशी दोनों साथ मिलकर बात करेंI

कुछ बातों का भी ध्यान रखें

  • फोन पर बहुत धीरे धीरे या एकदम से तेज आवाज में बात ना करेंI
  • अगर आप अपना फोन छोड़ कर पार्टनर के फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो जल्दी से जल्दी ये आदत छोड़ देंI