पर्सनल फोन देने से पहले ध्यान रखें इन बातों का

आज कम उम्र में ही बच्चे अलग फोन की डिमांड करने लगते हैंI पेरेंट्स को भी लगता है कि उनका बच्चा पढ़ाई के लिए फोन की मांग कर रहा हैI अगर आपका बच्चा पर्सनल फोन की मांग करें तो फोन देने से पहले इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI

Parenting Tips: आज मोबाइल फोन हम सभी के जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया हैI हम हर काम के लिए इस पर निर्भर हो गए हैंI इसी का नतीजा है कि हमें देख कर हमारे बच्चे भी पढ़ाई व होमवर्क के लिए इस पर निर्भर रहने लगे हैंI जिसके कारण बच्चे कम उम्र में ही पेरेंट्स से अलग फोन की डिमांड करने लगते हैंI पेरेंट्स को भी लगता है कि उनका बच्चा पढ़ाई के लिए फोन की मांग कर रहा है, इसलिए वे भी बच्चे को आसानी से दिला देते हैं और बच्चे पर नज़र रखना जरूरी नहीं समझते हैंI इसका परिणाम ये होता है कि उनका बच्चा पढ़ाई पर कम ध्यान देता है और मोबाइल फोन में ज्यादा व्यस्त रहता हैI इससे ना सिर्फ उनका रिजल्ट ख़राब होता बल्कि वे इस फोन के कारण गलत संगति में भी फंस जाते हैंI इसलिए जब भी आपका बच्चा पर्सनल फोन की मांग करें तो फोन देने से पहले इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI

कारण जानें क्यों पर्सनल फोन चाहिए 

causes of personal phone
causes of personal phone

बच्चा आपसे पर्सनल फोन मांगे तो तुरंत उसे फोन दिलाने से बचेंI पहले उससे जरूर पूछें कि उसे पर्सनल फोन क्यों चाहिए? साथ ही ये भी पता लगाएं कि आपका बच्चा आपको जो कारण बता रहा है वो सही भी है या नहींI क्योंकि कई बार बच्चे अपनी मांग पूरी करवाने के लिए झूठ भी बोलते हैं, इसलिए पूरी तरह से सुनिश्चित होने के बाद ही फोन दिलवाएंI

महंगा फोन देने के बजाए कम बजट का फोन दें

low budget phone
low budget phone

जब बच्चा आपसे पर्सनल फोन की डिमांड करे तो उसे कभी भी महंगा फोन ना दिलवाएं बल्कि उसकी जरूरत के हिसाब से सस्ता व कम बजट का फोन बच्चे को देंI क्योंकि कई बार बच्चे फोन खो देते हैं या बच्चों के हाथों से फोन गिर कर टूट जाता हैI इसलिए ऐसा फोन दें जिसके टूटने व चोरी होने पर ज्यादा नुकसान ना होI

फोन इस्तेमाल करने का समय तय करें

right time for phone use
right time for phone use

बच्चे को समझाएं कि आपने उसे पर्सनल फोन दे दिया है इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि वो हर समय फोन में ही बिजी रहेI बल्कि एक तय समय में ही उसे फोन का इस्तेमाल करने के लिए मिलेगाI खासकर ये रूटीन बना दें कि सोने से  एक घंटा पहले उसे फोन आपको देना होगा, ताकि आपका बच्चा रात भर अपने फोन में ही न व्यस्त रहेI

समय-समय पर फोन चेक करते रहें 

dont use phone anytime
dont use phone anytime

भले ही आपने बच्चे को पर्सनल फोन दिया हो लेकिन इसका ये बिलकुल मतलब नहीं है कि आप उस फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैंI आप समय-समय पर फोन चेक करती रहें और देखें कि आपका बच्चा किससे बात करता है, कौन कौन सी साइट्स पर विजिट करता है, गूगल पर क्या क्या सर्च करता है साथ ही ये भी देखें कि उसने अपने फोन में कौन-कौन सी ऐप्स डाउनलोड की है, ताकि आपको पता रहे कि आपका बच्चा क्या करता हैI ऐसा करके आप अपने बच्चे को सुरक्षित रख  पाएंगीI