बेड पर पार्टनर के साथ खेले जा सकते हैं ये गेम्स, आएगा दोगुना मजा: Games Play with Partner
Games Play with Partner

Games Play with Partner: यह तो हम सभी जानते हैं कि जिन कपल्स में फिजिकल बॉन्डिंग अच्छी होती है, उनके बीच इमोशनल कनेक्शन भी काफी मजबूत होता है। पार्टनर का टच करना, गले लगाना या चूमना आपको रिलैक्सिंग फील करवाता है। वहीं जिन कपल्स के बीच का फिजिकल रिलेशन अच्छा नहीं होता है, उनके बीच अक्सर समस्या बनी ही रहती है। इतना ही नहीं, जो कपल्स लंबे समय से एक-दूसरे के साथ होते हैं, उनके फिजिकल रिलेशन में बोरियत आने लगती है। ऐसे में वे बेड पर अपने पार्टनर के साथ को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं। यह भी रिश्ते में समस्या खड़ी करता है।

ऐसे में जरूरी है कि आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए फिजिकल रिलेशन को एक बार फिर से थोड़ा स्पाइसी और मजेदार बनाएं। जब फिजिकल रिलेशन बनाते समय कुछ नया व मजेदार होता है तो इससे रिलेशन में वह स्पार्क वापिस लौटकर आता है। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप बेड पर अपने पार्टनर के साथ कुछ मजेदार गेम्स खेलें। हर बार अपने पार्टनर के साथ कोई नया गेम खेलकर आप हर बार कुछ अलग करने की कोशिश कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही गेम्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बेड पर अपने पार्टनर के साथ खेलकर थोड़ा नॉटी हो सकते हैं-

Also read: पार्टनर के साथ मिलेगा ऑर्गेज्म का सुख, बस अपनाएं ये टिप्स: Pleasure of Orgasm

Games Played with Partner
The Time Bum

यह गेम बेहद ही मजेदार है और अगर आप अपने पार्टनर के साथ बेड पर ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं तो आप इस गेम को आजमा सकते हैं। यह खासतौर से उन कपल्स के लिए काफी अच्छा है, जिन्हें फोरप्ले करना पसंद है। इस गेम को खेलने के लिए आप 15 से 30 मिनट के बीच का टाइमर सेट करें। जब तक टाइमर बंद नहीं हो जाता, आपको केवल फोरप्ले करने की ही अनुमति है। आप फोरप्ले में अपने पार्टनर को एक्साइटेड करने के लिए काफी कुछ नया ट्राई कर सकते हैं। इससे आपको यह भी पता चलता है कि कौन एक-दूसरे को सबसे अधिक उत्तेजित करता है। बस इस गेम का रूल यही है कि जब तक टाइमर की घंटी नहीं बजती, तब तक आप केवल फोरप्ले ही कर सकते हैं।

यह खेल भी उन कपल्स को काफी अच्छा लगेगा, जिन्हें फोरप्ले करना पसंद आता है। इसके लिए आप अपने पार्टनर को किसी ऐसी जगह को चुनने के लिए कहें, जहां पर वह किस करवाना चाहते हैं। लेकिन उन्हें यह केवल अपने मन में सोचना है और अपने पार्टनर को बताना नहीं है। अब किस करने वाले पार्टनर को अपने पार्टनर को तब तक किस करना होता है, जब तक कि वह उस जगह को ना ढूंढ लें, जहां पर आप अपने पार्टनर से किस करवाना चाहते हैं। अब आप अपने रोल को स्विच करें और फिर आप भी अपने पार्टनर को इसी तरह पूरी बॉडी पर किस करें। 

The Kissing Game
The Kissing Game

पार्टनर के साथ द किसिंग गेम खेलना भी यकीनन एक अच्छा विचार है। यह कपल्स को एक-दूसरे के बेहद ही करीब लेकर आता है और इससे उनके बीच का फिजिकल कनेक्शन भी काफी अच्छा होता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप कोई फिल्म या टीवी शो देखते समय या फिर किसी गाने को सुनते समय एक-दूसरे से गले मिलें। उस दौरान आप कोई भी एक शब्द चुनें और जब भी आप वह शब्द सुनें तो अपने पार्टनर को चूम लें। इस तरह, आप हर पल को बेहद ही खास बना पाएंगे। इससे आप अपने पार्टनर के साथ फिजिकल तौर पर एक अलग ही जुड़ाव महसूस करेंगे।

अगर आप अपने पार्टनर के साथ फिजिकल रिलेशन बनाते समय अब बोरियत महसूस होने लगी है तो उसमें फिर से एक नयापन लाने के लिए आप फैंटेसी बॉक्स का सहारा ले सकते हैं। यह एक बेहद ही मजेदार गेम है और इस तरह आप एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन कुछ नया आजमा सकते हैं। फैंटेसी बॉक्स तैयार करने के लिए आप एक छोटा बॉक्स लें और कुछ कागज के टुकड़े लें। अब दोनों ही पार्टनर उन कागज के पीसेस में अपनी-अपनी कुछ फैंटेसी लिखें। आप दोनों एक बार में पांच-पांच फैंटेसी लिख सकते हैं। इन चिट्स को उस बॉक्स में डाल दें। जब भी आप अपने पार्टनर के साथ बेड पर हों तो उनमें से किसी दो चिट्स को निकालें और उन फैंटेसी को पूरा करें। इस तरह, आपके मन में हमेशा एक एक्साइटमेंट बनी रहेगी और हर बार कुछ नया होने पर आपके बीच के रिलेशन में फिर से वह स्पार्क आएगा।

The Body Painting
The Body Painting

यह गेम कपल्स के बीच एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ाता है। इसे कपल्स के बीच खेले जाने वाले सबसे मजेदार गेम्स में से एक माना जाता है। आप इसे अपने अनुसार बेहद ही एक्साइटिंग या डर्टी बना सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए आपको कुछ वॉशेबल आर्गेनिक पेंट्स और ब्रश की जरूरत होगी। आप अपने पार्टनर की बॉडी को कैनवास समझकर उस पर रंग सकते हैं। बाद में, आप एक साथ शॉवर भी ले सकते हैं और उस दौरान एक-दूसरे के बेहद करीब महसूस कर सकते हैं। दरअसल, नरम और स्मूथ ब्रश स्ट्रोक कामुक संवेदनाओं को उत्तेजित करते हैं और कपल्स के बीच इंटीमेसी को बढ़ाते हैं। इसके अलावा, यह खेल कपल्स को अपनी भावनाओं को अधिक क्रिएटिव तरीके से कहने की अनुमति देता है। अगर आप पेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आजकल मार्केट में एडिबल पेंट भी मिलते हैं, जिन्हें फिजिकल रिलेशन के दौरान इस्तेमाल करने के लिए ही बनाया जाता है। चूंकि ये एडिबल होते हैं, इसलिए इन्हें खाया भी जा सकता है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...