Snapchat AI Update: ‘अच्छी फोटो लेनी है तो ‘स्नैपचैट’ से लेना।’ यह बात आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा। मैसेजिंग के साथ ही स्नैपचैट स्टाइलिश और थीम बेस फोटोज क्लिक करने के लिए काफी यूज किया जाता है। लाखों यूजर्स वाले इस ऐप को अगर आप भी यूज कर रहे हैं तो जरा संभले। और इससे जुड़ी यह अहम जानकारी जान लें।
इसलिए सुर्खियों में स्नैपचैट

दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूजर्स के लिए जितना मददगार बन रहा है, उतना ही परेशानी भरा भी हो सकता है। इसे लेकर लोगों के अलग—अलग विचार भी हैं। अब हाल ही में एआई को लेकर नई परेशानी सामने आई है। मामला जुड़ा है मशहूर मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट से। जिसके बाद स्नैपचैट के दुनियाभर के लाखों यूजर्स डरे हुए हैं। कारण है कुछ ऐसा है जिसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी तक यूजर्स को नहीं मिल पा रही है। हालांकि यह बात साफ है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा है।
हर सेकंड 55 हजार लोग बनाते हैं स्नैप
प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट के दुनियाभर में करीब 750 मिलियन मंथली यूजर्स हैं। इतना ही नहीं स्नैपचैट पर प्रति सेकंड करीब 55 हजार स्नैप बनाए जाते हैं। पिछले दिनों स्नैपचैट ने ‘माई एआई’ नाम से एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट पेश किया था। यह चैटबॉट इस प्रकार से डिजाइन किया गया था, जिसकी मदद से स्नैपचैट यूजर्स कई कामों में मदद ले सकते हैं। अपने कई सवालों के जवाब खोज सकते हैं। इतना ही नहीं इससे बातें भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह चैटबॉट न सिर्फ इंग्लिश में बल्कि हिंदी में भी आपके सवालों के जवाब देता है। अगर आप इससे हिंग्लिश में कोई सवाल पूछेंगे तो यह आपको उसी अंदाज में जवाब देगा।
इसलिए परेशान हो रहे हैं यूजर्स
दरअसल, मंगलवार रात को माई एआई के माध्यम से संचालित चैटबॉट के व्यवहार से यूजर्स डर गए हैं। कई लोग चैटबॉट की इस हरकत को देखकर परेशान हैं। चैटबॉट ने लोगों के बिना पूछे ही एक स्टोरी पोस्ट की, जो यूजर्स को अपने आप नजर आई। अचानक से हुए इस बदलाव से लोग हैरान हैं। वहीं कुछ लोगों के चैटबॉट ने अपने आप ही काम करना भी बंद कर दिया। ऐसे में यह माना जा रहा है कि स्नैपचैट के एआई टूल में या तो कोई तकनीकी खामी आई है या फिर यह डाउन हो गया है। आपको बता दें कि हर सोशल मीडिया की तरह स्नैपचैट भी यूजर्स को स्टोरी पोस्ट करने का विकल्प देता है, जो 24 घंटे तक देखी जा सकती है।
आखिर क्यों की ऐसी स्टोरी पोस्ट

माई एआई ने अपनी स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कुछ सेकंड के लिए एक दीवार दिखाई गई है। अब लोग इसका मतलब नहीं समझ पा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि माई एआई को हैक कर लिया गया है। वहीं कुछ का कहना है कि यह क्रैश हो गई है। वहीं स्नैपचैट ने इसे लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन लोगों को डर है कि कहीं उनकी फोटोज और चैट भी हैक न हो जाए।
