Oil For Better Sex : सेक्स हर व्यक्ति की एक शारीरिक जरूरत है लेकिन वर्तमान में तमाम कारणों से लोगों की सेक्स ड्राइव कम होती जा रही है। तनाव, बीमारी, उदासीनता, चोट, स्तंभन दोष, हार्मोनल असंतुलन और रिश्ते में खटास जैसी समस्याएं पति-पत्नी के सेक्सुअल रिलेशनशिप को प्रभावित कर रही हैं। यही वजह है कि उम्र बढ़ने के साथ, खासकर महिलाओं की सेक्स ड्राइव में कमी देखी जा रही है। सेक्स ड्राइव कम होने से आत्मविश्वास कमजोर पड़ जाता है जिसके परिणामस्वरूप लोग इससे दूरी बनाने लगते हैं। लेकिन सेक्स पावर को प्राकृतकि रूप से बढ़ाया जा सकता है। सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट के अलावा आयुर्वेदिक तेल का इस्तेमाल लाभदायक हो सकता है। ये तेल यौन उत्तेजना बढ़ाने और कामुक भावनाओं को जगाने में मदद करते हैं। कौन से तेल की सुगंध और गुण सेक्स ड्राइव को उत्तेजित कर सकते हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में।
पचौली

पचौली एक आयुर्वेदिक हर्ब है जो शरीर में शक्ति और स्फूर्ति बढ़ाने में मदद करता है। इसकी मनमोहक सुगंध माहौल को खुशनुमा बना देती है जिससे व्यक्ति सेक्स के प्रति आकर्षक हो सकता है। ये तेल चिंता और तनाव को कम करने और आपके कामुक अंगों को उत्तेजित करने का काम करता है।
जेसमीन
जेसमीन जिसे चमेली के नाम से भी जाना जाता है। ये तेल आपकी भावनाओं, हार्मोनल इमबैलेंस और शरीर को विषैले पदार्थों से शुद्ध करने में सहायक भूमिका निभाता है। तेल में मौजूद फेरोमोन सेक्सुअल एक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करता है। जेसमीन का तेल महिलाओं के लिए विशेष रूप से सहायक होता क्योंकि इसमें स्टिमूलेंट्स होते हैं जो आपके मूड को एर्नजाइज करते हैं। ये तेल सेक्स ड्राइव को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
क्लैरी सेज
ये बेहद खास और मुश्किल से मिलने वाली जड़ी बूटी है जो यिन और यांग को संतुलित कर सकती है। ये तेल हार्मोनल समस्याओं और बदलावों को संतुलित करने का काम करता है। इसकी खुशबू तनाव को दूर कर सकती है और आपके बैडरूम का माहौल बदलने में मदद कर सकती है। ये तेल महिलाओं के पीरियड पेन को भी कम करने में मदद कर सकता है। इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से मूड को बूस्ट करने में मदद मिलती है जो सेक्स ड्राइव को प्रभावित कर सकता है। ।
गुलाब

गुलाब देखने में जितना खूबसूरत होता है उतना ही ये रोमांटिक लगता है। गुलाब के तेल में तेज सुगंध होती है जो प्रजनन प्रणाली में रक्त के प्रवाह को बढ़ावा देती है। ये आपके मूड और सेक्सुअल वाइब्स में सुधार करती है जो सेक्स एक्टिविटी को बूस्ट-अप कर सकती है। गुलाब की खुशबू महिलाओं को अधिक आकर्षक लगती है। सेक्स ड्राइव को बढ़ावा देने के लिए इस तेल का कैंडल या डिफ्यूजर में डालकर कमरे को रोमांटिक बनाया जा सकता है।
चंदन
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सेक्स के दौरान जो महिलाएं चंदन के तेल का इस्तेमाल करती हैं वह सेक्स का अधिक आनंद उठाती हैं। चंदन के तेल की खुशबू महिला और पुरुष दोनों के मूड और इच्छा में वृद्धि कर सकती है। इस तेल का इस्तेमाल मसाज और डिफ्यूजर दोनों में किया जा सकता है।
