मिथिला के फेवरेट ब्यूटी प्रोडक्ट्स और स्किन केयर रूटीन: Mithila Skin Care
Mithila Skin Care

Mithila Skin Care: मिथिला पालकर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका हर अंदाज अनोखा है। फिर चाहे उनका ड्रेसिंग सेंस हो या उनके मेकअप लुक्स, वह हमेशा ही सबसे अलग दिखती है और वे सही मायनों में अनफ़िल्टर्ड हैं। हाल के दिनों में मिथिला पालकर ने एक इंटरव्यू में अपने फेवरेट ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्किन केयर और मेकअप रूटीन के बारे में बताया है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के मेकअप रूटीन को। 

Mithila Skin Care: स्किन केयर रूटीन 

मिथिला पालकर अपनी स्किन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखती हैं। हां, जब उनकी स्किन अजीब दिखने लगती है, तो उनका ध्यान जाता है कि उन्हें अपनी स्किन की केयर भी करनी चाहिए। मिथिला ने अपनी स्किन केयर रूटीन में नई चीज जो शामिल की है, वो है रोजाना सुबह अपने चेहरे को धोना। सिर्फ यही नहीं, वह बाहर जाएँ या न जाएं, सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल नहीं भूलतीं। इसी तरह से वह जब शाम को घर लौटती हैं, तो चाहे जितनी भी थकी हुई हों, वह मेकअप जरूर उतारती हैं। इसके बाद वह अपने चेहरे को धोती हैं। एक्ट्रेस सोने से पहले नाइट क्रीम लगाना कभी नहीं भूलतीं। इसके अलावा, सबसे जरूरी बात यह है कि वह खूब सारा पानी पीती हैं। 

फेवरेट प्रोडक्ट 

मिथिला कहती हैं कि यह सुनने में अजीब और शायद थोड़ा आलसी जैसा सुनाई देगा लेकिन वह वैसलीन का इस्तेमाल बहुत करती हैं। वह किसी भी तरह का लिप ग्लॉस या लिपस्टिक नहीं लगाती हैं। जैसे ही उन्हें महसूस होता है कि उनके होंठ फट रहे हैं, वह सीधे वैसलीन का डिब्बा निकालती हैं और अपने होंठों पर लगा लेती हैं। मिथिला का मानना है कि वैसलीन एक वर्सेटाइल प्रोडक्ट है और सबसे जरूरी भी। 

कर्ली बालों की देखभाल

मिथिला पालकर के बाल कर्ली हैं, तो वह अपने कर्ल को मेंटेन करने के लिए सही ट्रिक और हैक का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए वह शैंपू, कंडीशनर, लीव इन कंडीशनर, तेल सब कुछ इस्तेमाल में लाती हैं। मिथिला का मानना है कि उन्होंने हाल के दिनों में ही यह समझा है कि किसी भी और चीज से ज्यादा जरूरी है खुद की केयर करना। एक एक्टर के तौर पर उनकी लाइफ में बहुत कुछ चल रहा होता है। इसी तरह उनके चेहरे और उनके बालों पर भी कई तरह के प्रोडक्ट्स लगाए जाते हैं, गर्माहट से उनके चेहरे और बालों पर बुरा असर भी पड़ता है। तो, इन सब बातों को लेकर जागरूक होना बेहद जरूरी है ताकि अपनी स्किन और अपने बालों की सही केयर की जा सके। मिथिला इमोलिन नाम की एक क्रीम का इस्तेमाल करती हैं, जो मेडिसिनल है लेकिन बहुत अच्छा है।

डेली ब्यूटी रूटीन 

मिथिला अपने दिन की शुरुआत फोमिंग फेस वॉश से चेहरे को धोकर करती हैं। चेहरा धोने के बाद एक्ट्रेस अपने फेस पर रिफ्रेशिंग टोनर को लगाती हैं। इसके सूख जाने के बाद विटामिन सी सीरम की कुछ बूंदें चेहरे पर लगाती हैं। इसके बाद बारी आती है लाइटवेट मॉइस्चराइजर की और अंत में सनस्क्रीन के एक लेयर के साथ वह अपने रोजाना के ब्यूटी रूटीन को फॉलो करती हैं।