फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए इस तरह से करें नैटेक आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल
नैटेक आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल आंखों में फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए किया जाता है। यह एक प्रभावी दवा है लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।
Natak Eye Drops: नैटेक आई ड्रॉप्स एक एंटीफंगल मेडिकेशन है, जिसका इस्तेमाल आंखों के फंगल इंफेक्शन के उपचार के लिए किया जाता है। नैटेक में नैटामाइसिन होता है, जो मेडिसिन्स के उस ग्रुप से संबंधित है जिसे ओफ्थाल्मिक एंटी-फंगल एजेंट्स कहा जाता है। आंखों के फंगल इंफेक्शंस जैसे आईलिड इंफेक्शंस, कंजंक्टिवाइटिस और केराटाइटिस आदि के ट्रीटमेंट के लिए इसका प्रयोग होता है। इस दवा का इस्तेमाल केवल एक्सटर्नल रूप से और डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। यह मेडिसिन पूरी तरह से सुरक्षित मानी गई है। आइए जानें नैटेक आई ड्राॅपस के बारे में विस्तार से।
नैटेक आई ड्रॉप्स के क्या फायदे हैं– Natak Eye Drops benefits in Hindi
Read more: मिथाइलकोबालामिन मेडिसिन के फायदे

जैसा की पहले ही बताया गया है कि नैटेक में नैटामाइसिन होता है और नैटामाइसिन का इस्तेमाल फंगल आई इंफेक्शंस के उपचार के लिए किया जाता है। नैटामाइसिन फंगस के खास प्रकार की ग्रोथ को रोकता है। यह मेडिसिन केवल फंगल आई इंफेक्शंस के उपचार के लिए इस्तेमाल होती है।
यह अन्य तरह के आई इंफेक्शन के लिए काम नहीं करती है। इंफेक्शन के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली किसी भी दवा के अनावश्यक उपयोग या दुरुपयोग से इसका असर कम हो सकता है। प्रभावित आंख में इस दवा का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें।
आंखों में ड्रॉप्स डालने के लिए आई ड्रॉपर का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल के बाद कुछ देर आंखों को बंद रखें और उसके बाद ही ड्राइविंग या अन्य किसी ऐसे काम को करें, जिसे करने के लिए ध्यान लगाने की जरूरत होती है। इस मेडिसिन के अधिकतर लाभ पाने के लिए इस दवा का नियमित रूप से इस्तेमाल करें। डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस दवा का प्रयोग करें, चाहें आपके लक्षण इसके इस्तेमाल के थोड़े दिनों बाद ही ठीक हो गए हों।
अपनी मर्जी से जल्दी इस दवा का इस्तेमाल करना बंद करने से फंगस फिर से ग्रो हो सकती है, इससे इंफेक्शन फिर से हो सकता है। यह दवा आमतौर पर 2 से 3 सप्ताह के लिए या संक्रमण ठीक होने तक दी जाती है। अगर आपकी कंडिशन सही नहीं होती है या बदतर हो जाती है, तो अपने डॉक्टर को बताएं।
नैटेक आई ड्राॅप कैसे काम करती है?
यह ड्रॉप्स आंखों में प्रभावी तरीके से फंगल इंफेक्शंस को कंट्रोल करती हैं। यह फंगल सेल वॉल से बाइड होती है और सेल में कुछ केमिकल्स के प्रोडक्शन को ब्लॉक करके फंगल सेल मेम्ब्रेन को बाधित करता है, जो इसके सर्वाइवल के लिए आवश्यक है। इससे फंगल सेल्स की संख्या नहीं बढ़ती है और इससे इंफेक्शन के फैलने से भी बचाव होता है।
नैटेक आई ड्राॅप का इस्तेमाल कैसे करें– Natak Eye Drops Uses in Hindi
Read more: लेवोसिट्राजिन का इस्तेमाल | अनवांटेड 72 Pill का इस्तेमाल
इन ड्रॉप्स को केवल एक्सटर्नल ही इस्तेमाल किया जाता है। इसके इस्तेमाल से पहले हाथों को अच्छे से धो लें। अब अपने सिर को थोड़ा पीछे की तरफ ले जाएं और इसके कंटेनर के टिप को आंखों के पास ले आएं। अपनी नीचे की आईलिड को धीरे से खींचें और दवा की कुछ बूंदे आंखों में डाल दें। फिर अपनी आखों को बंद कर लें। अगर जरूरत पड़े, तो इसे दोहराएं। कंटेनर को आंखों, आईलिड और आंखों के आसपास के एरिया से न टच करें। इसकी सही डोज के बारे में जानने के लिए डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ें। स्क्रीन से होने वाले आई स्ट्रेन को कम करेंगे ये टिप्स: Eye Strain Prevention
नैटेक आई ड्राॅप के साइड-इफेक्ट्स– Natak Eye Drops side effects in Hindi
Read more: एवियन 400 के साइड-इफेक्ट्स | प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट के साइड-इफेक्ट्स
नैटेक आई ड्राॅप से कुछ लोग साइड-इफेक्ट्स का अनुभव कर सकते हैं। इसके सामान्य साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हो सकते हैं:
- आंखों में दर्द, बैचैनी या परेशानी होना
- नजरों का धुंधला होना
- आंसुओं के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी
- आंखों में लालिमा
यह तो थे इस मेडिसिन के इस्तेमाल के बाद होने वाले कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स। लेकिन, कुछ लोगों को इसके कारण गंभीर साइड-इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जैसे स्किन रैश, आंखों, चेहरे, होंठों, जीभ, गले आदि से सूजन या सांस लेने में परेशानी आदि। अगर आपको इनमें से कोई भी परेशानी हो, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें।
साइड-इफेक्ट्स को कैसे मैनेज करें?
अगर आपको नैटेक आई ड्राॅप के इस्तेमाल के बाद आंखों में दर्द, बैचैनी क्या परेशानी हो रही हो, तो सबसे पहले आंखों को ठंडे पानी से धोएं। आंखों की जलन को कम करने के लिए आंखों पर आइस पैक रखें। मोबाइल, लैपटॉप्स और टेलीविजन पर एकटक ध्यान लगाने से बचें।
घर से बाहर जाने से पहले प्रोटेक्टिव आईग्लासेस पहनें। लेकिन, अगर यह समस्या ठीक न हो रही हो, तो डॉक्टर से बात करें। अगर आपको धुंधला नजर आ रहा है, तो कुछ देर आंखों को बंद रखें। इस दौरान ड्राइविंग करने या किसी ऐसे काम को करने से बचें, जिसमें ध्यान लगाने की जरूरत हो। अधिक देर तक यह समस्या रहने पर या इस कंडिशन से आराम न मिलने पर डॉक्टर से बात करना न भूलें।
नैटेक आई ड्राॅप के इस्तेमाल के लिए रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप इससे एलर्जिक हैं या आपको कोई और एलर्जी है, तो नैटेक आई ड्राॅप के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर को इस बारे में जरूर बताएं। इस प्रोडक्ट में इंएक्टिव इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जिनसे एलर्जिक या अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है:
- प्रेग्नेंसी– अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो आपको इस दवा का इस्तेमाल केवल तभी करना चाहिए, अगर डॉक्टर ने इसकी सलाह दी हो।
- ब्रेस्टफीडिंग- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नैटेक आई ड्राॅप का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए। इसलिए, डॉक्टर से पहले बात कर लें।
- ड्राइविंग- अगर इस ड्राप के इस्तेमाल के बाद नजरों में धुंधलापन अनुभव करें, तो ड्राइव करने या किसी भी ऐसे काम को करने से बचें जिनमें ध्यान लगाने की जरूरत हो।
- एलर्जी– नैटेक आई ड्राॅप का इस्तेमाल तब न करें, अगर आप नैटामाइसिन से आपको एलर्जी हो।
नैटेक आई ड्राॅप का इस्तेमाल (Natak Eye Drops uses) बच्चों के लिए भी किया जा सकता है। लेकिन ऐसा केवल तब करें अगर डॉक्टर ने इसकी सलाह दी हो। बुजुर्गों को भी इसका इस्तेमाल डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के बाद ही करना चाहिए।

संक्षेप में कहा जाए तो नैटेक आई ड्राॅप का प्रयोग (Natak Eye Drops uses) आंखों के फंगल इंफेक्शंस के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। इस दवा को एक्सटर्नल रूप से इस्तेमाल करना चाहिए और इसे निगलना हानिकारक हो सकता है। अगर कोई इस दवा की ओवरडोज ले लेता है और इसके बाद उन्हें समस्या होती है, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें। इस दवा की सलाह रोगी की मौजूदा कंडिशन के उपचार के लिए दी जाती है। ट्रीटमेंट पूरा होने के बाद दवा को फेंक दें। बाद में कोई इंफेक्शन होने पर अपनी मर्जी से इसे लेने से बचें। इस ड्राप को लाइट और हीट से दूर फ्रीज में रखें। बच्चों और पालतू जानवरों से इसे बचा कर रखें।
FAQ | क्या आप जानते हैं
आई ड्रॉप्स की सलाह कब दी आती है?
नैटेक आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
क्या नैटेक आई ड्राॅप के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नैटेक आई ड्राॅपस कैसे काम करती हैं?
नैटेक आई ड्राॅपस की कीमत (Natak Eye Drops price) क्या है?
अगर आंख में चोट लगी है, तो किस आई ड्राप की सलाह दी जाती है?
नैटामेट आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
