मिथाइलकोबालामिन क्या है? इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानें: Methylcobalamin
Methylcobalamin

मिथाइलकोबालामिन क्या है? इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानें

मिथाइलकोबालामिन का इस्तेमाल विटामिन बी12 के सप्लीमेंट के रूप में होता है। कई कंडिशंस के उपचार के लिए डॉक्टर इसकी सलाह देते हैं।

Methylcobalamin: मिथाइलकोबालामिन एक दवा है, जो टेबलेट और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल विटामिन बी12 के सप्लीमेंट के रूप में किया जाता है। विटामिन बी12 दिमाग और नसों के लिए जरूरी है। इसके अलावा इसे रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन के लिए भी आवश्यक माना गया है। यह दवा विटामिन बी12 की कमी के उपचार के लिए इस्तेमाल होती है। कई बार एनीमिया और अन्य कंडीशंस के रोगियों में भी इसका प्रयोग किया जाता है। मिथाइलकोबालामिन के फायदे (Methylcobalamin Benefits)बहुत से हैं। मिथाइलकोबालामिन की सही डोज रोगियों की उम्र, लिंग और मेडिकल हिस्ट्री पर निर्भर करती है। डॉक्टर की सलाह से अधिक इसकी डोज नहीं लेनी चाहिए। यही नहीं, अगर आप कोई अन्य मेडिसिन ले रहे हैं, तो डॉक्टर से अवश्य बात करें। आइए जानें मिथाइलकोबालामिन के बारे में विस्तार से।

जैसा की पहले ही बताया गया है कि यह दवा टेबलेट और इंजेक्शंस के रूप में उपलब्ध है। आइए जानें इनके इस्तेमाल के बारे में:

मिथाइलकोबालामिन टेबलेट इस्तेमाल Methylcobalamin tablets 500 mcg: uses in Hindi

Read more: एवियन 400 टेबलेट का उपयोग | प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट का उपयोग

मिथाइलकोबालामिन टेबलेट 500 MCG विटामिन बी12 का एक मेन-मेड प्रकार है, जो नर्व हेल्थ, ब्रेन फंक्शन और रेड ब्लड प्रोडक्शन के लिए जरूरी है। इस टेबलेट का इस्तेमाल विटामिन बी12 की कमी के उपचार के लिए किया जाए है। मिथाइलकोबालामिन टेबलेट 500 MCG सेल मल्टिप्लिकेशन, ब्लड फार्मेशन और प्रोटीन सिंथेसिस जैसे कुछ महत्वपूर्ण शारीरिक कार्यों को नियंत्रित करती है।

Methylcobalamin intraction
Methylcobalamin intraction

मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन का इस्तेमाल Methylcobalamin injection uses in hindi

Read more: साइक्लोपाम मेडिसिन का उपयोग

मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन विटामिन बी12 का ही एक प्रकार है। इसकी टेबलेट की तरह यह इंजेक्शन भी शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए प्रयोग होता है। यह भी प्रोटीन और टिश्यू सिंथेसिस, सेल रिप्रोडक्शन, ग्रोथ आदि के लिए जरूरी है। एनिमिया, थकावट और हाथों और पैरों में सुन्नता आदि समस्याओं के उपचार के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। अन्य विटामिन्स के साथ इसे लेने से यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और शरीर में मेटाबॉलिज्म को सुधारता है।

और पढ़ें। जानिए क्या है कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन, कब और कैसे कर सकते हैं इसे यूज: Contraceptive Injection

मिथाइलकोबालामिन के साइड इफेक्ट्स- Methylcobalamin side effects in Hindi 

Read more: लेवोसिट्राजिन टेबलेट का साइड इफेक्ट्स

इस दवा को लेने के बाद अधिकतर लोग किसी भी तरह के साइड-इफेक्ट्स का अनुभव नहीं करते हैं। हालांकि, इसके कारण कुछ हलके दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिसके लिए आमतौर पर मेडिकल अटेंशन की जरूरत नहीं होती। यह साइड इफेक्ट्स कुछ समय बाद खुद ही गायब हो जाते हैं। लेकिन, अगर आप इन साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं, तो डॉक्टर से बात करें। इसके कारण होने वाले साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं:

  • जी मिचलाना 
  • उलटी आना
  • सिरदर्द 
  • भूख न लगना 
  • डायरिया

इस दवाई को डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज के अनुसार ही लेना चाहिए। अगर आप इसकी टेबलेट ले रहे हैं तो उसे न तो चबाएं, न ही क्रश करें और न ही तोड़ें। इस दवा को आप खाने के बिना या भोजन के साथ ले सकते हैं।

Methylcobalamin intraction side effect
Methylcobalamin intraction side effect

इन चीजों का रखें ध्यान 

मिथाइलकोबालामिन को लेने से पहले आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। यह बातें इस प्रकार हैं: 

  • अगर आप कोई दवा, सप्लीमेंट्स ले रहे हैं या किसी खास हेल्थ एप्रोच का पालन कर रहे हैं, तो भी इस बारे में डॉक्टर से बात कर लें। यह दवा किसी भी मेडिसिन या सप्लीमेंट के साथ इंटरैक्ट कर सकती है।
  • अगर आपको किसी तरह का आई डिसऑर्डर जैसे लेबर’स हेरेडिटरी ऑप्टिक न्यूरोपैथी की समस्या है, तो इस दवा को लेने से पहले एक्सपर्ट की राय लेना न भूलें।
  • अगर आप रोजाना बहुत अधिक एल्कोहॉल लेते हैं, तो डॉक्टर आपके विटामिन बी12 लेवल को मॉनिटर करेंगे, ताकि ट्रीटमेंट की प्रोग्रेस को जांचा जा सके।
  • अगर आपकी कोई सर्जरी या ऑपरेशन होने वाला है तो आपको इस दवा को दो से तीन हफ्ते पहले लेना बंद कर देना चाहिए। ताकि, इस सर्जरी और ऑपरेशन में आसानी हो और इसमें कोई समस्या न आए।
  • मिथाइलकोबालामिन प्रेग्नेंसी के दौरान असुरक्षित हो सकती है। इसके बारे में पर्याप्त स्टडी नहीं की गई है। लेकिन, खुद को और अपने शिशु को किसी भी जोखिम से बचाने के लिए इस दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली माताओं के लिए भी इस दवा को न लेने के लिए कहा जाता है।
  • अगर आपको डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी या लिवर प्रॉब्लम है, तो पहले ही इस बारे में डॉक्टर से बात कर लें।
  • बच्चों को मिथाइलकोबालामिन तभी देनी चाहिए, अगर डॉक्टर ने उसे देने के लिए कहा हो। डॉक्टर बच्चे की उम्र और वजन के अनुसार ही यह दवा रोगी को देंगे। 

कौन सी ड्रग्स मिथाइलकोबालामिन के साथ इंटरैक्ट कर सकती है?

कुछ दवाओं के साथ मिथाइलकोबालामिन को लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आप निम्नलिखित दवाओं को ले रहे हैं तो डॉक्टर को अवश्य बताएं:

  • क्लोरैम्फेनिकॉल 
  • कोल्चिसिन
  • एंटीबायोटिक मेडिसिन
  • ओरल डायबिटिक मेडिसिन (जिसमें मेटफोर्मिन हो)
  • दवाईयां, जो स्टमक एसिड को कम करती हैं जैसे सिमेटिडाइन, ओमेप्राजोल, लैंसोप्राजोल, नेक्सियम, प्रीवासीड, प्रिलोसेक आदि।

यह पूरी एक लिस्ट नहीं है। अन्य दवाईयां भी मिथाइलकोबालामिन को प्रभावित कर सकती है, जिसमें प्रिस्क्रिप्शन और ओवर-द काउंटर मेडिसिन्स, विटामिन्स और हर्बल प्रोडक्ट्स आदि शामिल हैं।

Methylcobalamin intraction
Methylcobalamin intraction

मिथाइलकोबालामिन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

मिथाइलकोबालामिन को उसी तरह से लें, जिस तरह से इसके लेबल पर लिखा हो या जिस तरह से डॉक्टर से इसकी सलाह दी हो। मिथाइलकोबालामिन टेबलेट या मिथाइलकोबालामिन 1500 MCG को ओरली लेने के लिए कहा जाता है। मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन को आमतौर पर हफ्ते में एक से तीन बार मसल में इंजेक्ट किया जाता है। इस इंजेक्शन को कैसे इंजेक्ट करना है, इसके बारे में डॉक्टर आपको अच्छे से बता सकते हैं। इस दवा के बारे में आपको जो भी निर्देश दिए जाते हैं, उनका पूरी तरह से पालन करें।

अगर कोई चीज आपको समझ नहीं आती है, तो आप अपने डॉक्टर से बात करें। अगर आप प्रेग्नेंट हैं या गर्भवती होना चाहती हैं, तो आपकी डोज को बदला जा सकता है। अगर आप किसी कारण से अपनी डोज को मिस कर देते हैं तो याद आने पर तुरंत उस डोज को लें। लेकिन, डबल डोज को लेने से बचें। डॉक्टर की सलाह से अधिक इस दवा को लेने से बचें। अगर गलती से आप ओवरडोज ले लेते हैं तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Grehlaxmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

FAQ | क्या आप जानते हैं

मिथाइलकोबालामिन क्या है?

मिथाइलकोबालामिन विटामिन बी12 का एक सप्लीमेंट है। विटामिन बी12 एक जरूरी न्यूट्रिएंट है जिसकी हमारे शरीर को रेड ब्लड सेल्स को बनाने और हेल्दी नर्वस सिस्टम को मैंटेन करने में जरूरत होती है। इस दवा को कुछ न्यूट्रिशनल डिजीज और अन्य बीमारियों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, इसे डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए।

विटामिन बी12 के नेचुरल सोर्स कौन से हैं?

एनिमल प्रोडक्ट्स जैसे मच्छली, मीट, अंडे, दूध और दूध से बने उत्पादों में प्राकृतिक रूप से विटामिन बी12 होते हैं। प्लांट फूड में विटामिन बी12 नहीं होता है लेकिन फोर्टिफाइड ब्रेकफास्ट सीरियल्स में पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी12 होता है। कुछ न्यूट्रिशनल यीस्ट प्रोडक्ट्स में भी विटामिन बी12 होता है।

मिथाइलकोबालामिन के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं?

इस दवा को लेने के बाद कुछ लोग हलके साइड इफेक्ट्स को महसूस कर सकते हैं जैसे सिरदर्द, जी मिचालना, उलटी आना, कमजोरी, पैरों व हाथों में गुदगुदी होना आदि। अधिकतर मामलों में यह साइड इफेक्ट्स खुद ही गायब हो जाते हैं। हालांकि, इस दवा को लेने के बाद बहुत कम लोग साइड इफेक्ट्स का अनुभव करते हैं।

मिथाइलकोबालामिन को लेने का सही समय क्या है?

आपको इस दवा को तब लेना चाहिए, जब आपके डॉक्टर ने उसे लेने के लिए कहा हो। इसमें विटामिन बी12 होता है जो वाटर सॉल्यूबल विटामिन है और खाली पेट इसका एब्जोर्प्शन अच्छे से होता है। इसलिए इसे सुबह खाली पेट पानी के साथ इस दवा को लेने की सलाह दी जाती है।

क्या मिथाइलकोबालामिन 2500 MCS का इस्तेमाल (Methylcobalamin 1500 mcg uses in Hindi) सुरक्षित माना गया है?

मिथाइलकोबालामिन 2500 MCS का इस्तेमाल भी एनीमिया और पेरीफेरल न्यूरोपैथ के रोगियों में विटामिन बी12 के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। मिथाइलकोबालामिन 2500 MCS को पूरी तरह से सुरक्षित माना गया है। लेकिन, कुछ दुर्लभ स्थितियों में इसके कारण लोगो को कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। यह साइड इफेक्ट्स आमतौर पर हलके होते हैं और समय के साथ खुद ठीक हो जाते हैं जैसे जी मिचलाना, डायरिया, रैशेज, थकावट आदि।

अगर किसी को विटामिन बी12 की कमी है, तो इसका परिणाम क्या हो सकता है?

शरीर में विटामिन बी12 की कमी के कारण थकावट, कमजोरी, कब्ज, भूख न लगना, वजन कम होना या मेगालोब्लास्टिक एनीमिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं। मेगलोबलासिक एनीमिया वो कंडीशन है जिसमें रेड ब्लड सेल्स सामान्य से अधिक आकार के हो जाते हैं। इसके कारण नर्व प्रॉब्लम्स हो सकती हैं जैसे हाथों और पैरों का सुन्न होना। विटामिन बी12 की कमी के कारण बैलेंस में समस्या, डिप्रेशन, कन्फ्यूजन, डेमेंशिया, यादाश्त का कम होना और मुँह या जीभ का सूजन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

क्या मिथाइलकोबालामिन को रोजाना लिया जा सकता है?

मिथाइलकोबालामिन विटामिन बी12 का एक नेचुरल प्रकार है। यह एक सप्लीमेंट्स है और इसके अधिकतर फायदे पाने के लिए रोजाना इसे लेने की सलाह दी जा सकती है। लेकिन, डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसे रोजाना लेना चाहिए। अपनी मर्जी से इसकी डोज लेने से बचें। ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।