ब्रेस्टफीडिंग से आपका बच्चा बन सकता है जीनियस, रिसर्च में आया सामने: Breastfeeding Benefits
breastfeeding benefits to baby

Breastfeeding Benefits: ब्रेस्टफीडिंग को बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी माना गया है। एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ कि जो बच्चे बचपन में मां का स्तनपान करते हैं, वो आगे चलकर अकादमिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। जो बच्चे कम से कम एक साल की उम्र तक का ब्रेस्टफीडिंग लेते हैं, उनका दिमाग अन्य बच्चों की तुलना में ज्यादा तेज होता है।

यूके में किए गए शोध को हाल ही में आर्काइव्स ऑफ डिजीज इन चाइल्डहुड में प्रकाशित किया गया। ये शोध हाई स्कूल के माध्यम से 2000 के दशक की शुरुआत में किया गया था। इस रिसर्च में पांच हजार बच्चों पर स्टडी की गई थी।

इसमें बच्चों को तीन ग्रुप्स में बांटा गया था। जिसमें कुछ बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग बिल्कुल नहीं करवाई गई, दूसरे ग्रुप को कुछ महीने तक कराया गया, वहीं तीसरे ग्रुप को 12 महीने से अधिक समय तक स्तनपान करवाया गया।

इसके बाद शोधकर्ताओं ने माध्यमिक शिक्षा परीक्षा के सामान्य प्रमाण पत्र में बच्चों का रिजल्ट चेक किया। जिन बच्चों को कम से कम एक वर्ष तक स्तनपान कराया गया, उनमें गणित और अंग्रेजी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना उन बच्चों की तुलना में 39% अधिक थी, जिन्हें स्तनपान नहीं कराया गया था और अंग्रेजी की परीक्षा में असफल होने की संभावना 20% से कम थी। इस तरह से ब्रेस्टफीडिंग कितनी जरूरी है, इस बात को समझा जा सकता है।