प्रभास की ‘प्रोजेक्‍ट के’ में 38 साल बाद कमल हासन और अमिताभ आए साथ: Kamal Haasan Upcoming Film
Kamal Haasan Upcoming Film

Kamal Haasan Upcoming Film: प्रभास की आने वाली फिल्‍म ‘प्रोजेक्‍ट के’ फिल्‍म अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्‍म में प्रभास के साथ बॉलीवुड के दिग्‍गज कलाकार अमिताभ, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे। नाग अश्विन की ये बड़े बजट की फिल्‍म साउथ के बड़े प्रोडक्‍शन हाउस वैजयन्‍ती मूवीज के बैनर तले बन रही है। हाल ही में फिल्‍म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इन बड़े कलाकारों के साथ फिल्‍म में साउथ के एक और दिग्‍गज कलाकार के शामिल होने की पुष्टि मेकर्स ने की है। आपको बता दें कि ये कलाकार कोई और नहीं कमल हासन हैं। इस फिल्‍म में बॉलीवुड के मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन और साउथ के सुपरस्‍टार कमल हासन लगभग 38 सालों बाद एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं।

कमल हासन निभाएंगे दमदार किरदार

‘प्रोजेक्‍ट के’ में पहले से ही काफी मंझे हुए कलाकारों की टीम शामिल है। ऐसे में कमल हासन के फिल्‍म में जुड़ने से दर्शकों की फिल्‍म से उम्‍मीदें बढ़ गई हैं। मेकर्स ने कमल हासन के फिल्‍म में शामिल होने की पुष्टि के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेअर किया है। बॉलीवुड के मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन ने भी कमल के फिल्‍म से जुड़ने पर खुशी जाहिर कर उनका स्‍वागत किया। आपको बता दें अमिताभ बच्‍चन और कमल हासन पहले भी फिल्‍मों में साथ काम कर चुके हैं। कमल हासन फिल्‍म की प्रोडक्‍शन टीम के साथ लम्‍बे समय से जुड़े हुए हैं। कमल जब असिसटेंट डायरेक्‍टर और डांस असिसटेंट के तौर पर काम करते थे तब से अश्विन दत्‍त के साथ उनका एसोसिएशन है। कमल अमिताभ बच्‍चन के साथ काम करने को लेकर भी काफी उत्‍साहित हैं। आपको बता दें इस फिल्‍म में कमल हासन विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं।

यह भी देखे-मूवी Project K में होगी कमल हासन की एंट्री, अमिताभ और दीपिका भी आएंगे नजर: Project K Cast

कमल हासन की आने वाली फिल्‍में

पिछले दिनों कमल की फिल्‍म ‘विक्रम’ ने लोगों का दिल जीता। फिल्‍म में जबरदस्‍त एक्‍शन के साथ बेहतरीन अदाकारी से वे समकालीन एक्‍टर्स को टक्‍कर देते नजर आए। कमल ‘प्रोजेक्‍ट के’ के अलावा आने वाले समय में कई बेहतरीन फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं। जिनमें से कई फिल्‍में तो उनकी ही फिल्‍मों के सीक्‍वेल हैं। जैसे ‘इंडियन 2’ , ‘विक्रम 2 और विक्रम 3’। इसके अलावा वे लम्‍बे समय बाद मणिरत्‍नम की एक फिल्‍म में नजर आएंगे, जिसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। कमल हासन की फिल्‍म विक्रम की कहानी कैथी से शुरू हुई थी। खबरों की मानें तो कैथी 2 में कमल हासन का कैमियो देखने को मिलने वाला है। यही नहीं कमल हासन इनके अलावा भी कई प्रोजक्‍ट्स से जुड़े हैं। साल 2024 में ‘प्रोजेक्‍ट के ’ के अलावा कमल की अन्‍य कई फिल्‍में भी रिलीज हो सकती हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...