अनवांटेड 72 क्या है और किस तरह से करना चाहिए इन पिल्स का इस्तेमाल: Unwanted 72 Pills
Unwanted 72 Pills

अनवांटेड 72 क्या है और किस तरह से करना चाहिए इन पिल्स का इस्तेमाल

अनवांटेड 72 एक गर्भनिरोधक टैबलेट है, जिसे बहुत प्रभावी माना गया है। लेकिन, इसे किस तरह से लेना है और किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, यह जानकारी होना जरूरी है।

Unwanted 72 Pills: बर्थ कंट्रोल पिल एक तरह की कॉन्ट्रासेप्शन है, जिसमें वो हॉर्मोन्स होते हैं जो प्रेग्नेंसी से बचाव करते हैं। यानी, अगर आप प्रेग्नेंसी नहीं चाहती हैं, तो इन पिल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। महिलाएं इन पिल्स को ओरली लेती हैं और यह पिल्स बहुत प्रभावी होती हैं। अनवांटेड 72 भी एक कॉन्ट्रासेप्शन ड्रग है, जिसकी सलाह डॉक्टर टैबलेट के रूप में लेने के लिए देते हैं। इसका इस्तेमाल प्रेग्नेंसी से बचाव के लिए किया जाता है। लेकिन, इन पिल्स को कैसे और किस समय पर लेना है, यह जानकारी होना जरूरी है। आइए, जानें अनवांटेड 72 के बारे में विस्तार से।

अनवांटेड 72 क्या है?

इन पिल्स का इस्तेमाल एमर्जेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव टैबलेट  के रूप में किया जाता है, ताकि अनप्रोटेक्टेड सेक्स या कॉन्ट्रासेप्शन फेलियर की स्थिति में अनचाही प्रेग्नेंसी से बचा जा सके। जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है इस पिल को जितनी जल्दी हो सके लेना चाहिए, हो सके तो अनप्रोटेक्टेड सेक्स के ७२ घंटों के अंदर ही इसे लेना चाहिए। इस टैबलेट  में एक्टिव इंग्रेडिएंट के रूप में लेवोनोर्जेस्ट्रल होता है। जब यह एक्टिव कम्पाउंट हमारी ब्लडस्ट्रीम में जाता है, तो यह ल्यूटिनाइजिंग हॉर्मोन ओट फॉलिकल-स्टिमुलेटिंग हॉर्मोन्स को बनने से रोकता है। यह हॉर्मोन्स ओवरी से अंडाणु के रिलीज और डेवेलपमेंट के लिए जिम्मेदार होते है।

एमर्जेंसी पिल ओव्यूलेशन के प्रोसेस को डिले करने का काम करती है। यदि ओवरी पहले ही अंडाणु रिलीज कर चुकी है, तो यह टैबलेट स्पर्म के साथ अंडाणु के फर्टलाइजेशन को बाधित करके काम करती है। यदि फर्टिलाइजेशन पहले ही हो चुका है, तो यह गर्भाशय में इम्प्लांटेशन प्रोसेस में बाधा डालकर गर्भावस्था को रोकती है। इसकी सिंगल डोज को एमर्जेंसी कॉन्ट्रासेप्शन के रूप में लिया जाता है। यह बहुत जरूरी विषय है कि अनवांटेड 72 कब लेनी चाहिए। अनप्रोटेक्टेड सेक्स के 24-72 घंटे के अंदर इसे लेना जरूरी है। जितनी जल्दी आप इस पिल को लेते हैं, यह आपके लिए उतना ही अच्छा है। अनवांटेड 72 को सही से लेना फायदेमंद होता है, लेकिन इसके कुछ साइड-इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।

unwanted-72
unwanted-72

अनवांटेड 72 के साइड-इफेक्ट्स– Unwanted 72 Pills Side efftects in Hindi

Read more: साइक्लोपाम मेडिसिन साइड-इफेक्ट्स

अनवांटेड 72 को आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, इसके कुछ साइड-इफेक्ट्स इस प्रकार हैं:

  • पेट में दर्द 
  • असामान्य पीरियड्स
  • जी मिचलाना और उलटी आना 
  • असामान्य थकावट और कमजोरी
  • चक्कर आना 
  • ब्रेस्ट पेन
  • डायरिया 
  • सिरदर्द

और पढ़े। गर्भनिरोधक गोलियों के साइड इफेक्ट्स जो जानना बेहद जरूरी है

किन स्थितियों में अनवांटेड 72 को न लें– Unwanted 72 Pills uses in Hindi

Read more: मिथाइलकोबालामिन मेडिसिन के उपयोग

इन स्थितियों में इस गर्भनिरोधक गोलियों को लेने से बचना चाहिए:

  • एलर्जी- अगर आपको इन गोलियों से एलर्जी है, तो इसे लेने से बचें। अगर आपको इसे लेने के बाद स्किन रैशेज, खुजली जैसी समस्याएं हों, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें। खासतौर पर, अगर यह गंभीर हों।
  • असामान्य वजाइनल ब्लीडिंग-इन टैबलेट्स को लेने की सलाह उन महिलाओं को नहीं दी जाती हैं, जिन्हें वजाइना से एब्नार्मल ब्लीडिंग जैसी समस्या होती है।
  • ब्रेस्ट कैंसर-यह गर्भनिरोधक पिल्स की सलाह उन महिलाओं को भी लेने की नहीं दी जाती है, जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो या यह समस्या पहले कभी ब्रेस्ट कैंसर हुआ हो।
  • लिवर ट्यूमर-अनवांटेड 72 टैबलेट्स उन महिलाओं को नहीं लेनी चाहिए जिन्हें लिवर ट्यूमर है या पहले कभी यह समस्या हुई हो।
  • इंट्राक्रैनियल हाइपरटेंशन- अगर आपको इंट्राक्रैनियल हायपरटेंशन की समस्या है, तो आपको इन पिल्स को लेने से बचना चाहिए।
  • प्रेग्नेंसी-अगर आप प्रेग्नेंट हैं या आपको लगता है कि शायद आप गर्भवती हैं, तो इन पिल्स को न लें।
  • लिवर डिजीज- अनवांटेड 72 टैबलेट की सलाह उन लोगों को नहीं दी जाती है, जिन्हें लिवर प्रॉब्लम है क्योंकि ऐसे में इन्हें लेने से कंडिशन बदतर हो सकती है।
what-is-unwanted-72
side-effects-of-unwanted-72

अनवांटेड 72 लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 

अनवांटेड 72 टैबलेट को जितना जल्दी हो सके, लेना फायदेमन्द होता है। यही नहीं, इसे रूटीन बर्थ कंट्रोल मेथड के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन पिल्स को लेने से पहले इन चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखें:

  • अनवांटेड 72 इस्तेमाल के बाद पीरियड्स पर प्रभाव ड़ाल सकती है। इसके कारण हैवी या लाइट ब्लीडिंग हो सकती है। अगर इसका कोई भी असामान्य प्रभाव जो पांच दिनों से अधिक समय तक रहता है, डॉक्टर को सूचित किया जाना चाहिए।
  • यह टैबलेट सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज से सुरक्षा नहीं प्रदान करती है।
  • इस टैबलेट के इस्तेमाल के बाद कुछ बदलाव होते हैं, जिससे गर्भवती होने की संभावना बढ़ सकती है। अगली माहवारी शुरू होने तक प्रभावी बर्थ कंट्रोल मेथड्स का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
  • अनवांटेड 72 टैबलेट लेने के बाद कुछ मामलों में चक्कर आने और थकावट की संभावना भी हो सकती है। अगर आप इन लक्षणों का अनुभव करते हैं तो ड्राइविंग करने से बचें।
  • इन पिल्स को लेने के बाद कुछ महिलाएं वजन का बढ़ना जैसी परेशानियों को अनुभव कर सकती हैं।
  • यह टैबलेट एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का कारण बन सकती है। यह वो प्रेग्नेंसी है, जिसमें भ्रूण गर्भ के बाहर विकसित होता है। अगर आप गर्भवती हैं तो डॉक्टर से बात करें।
  • अनवांटेड 72 टैबलेट को डिप्रेशन के लक्षणों में बढ़ोतरी से जोड़ा जाता है। अगर आपकी डिप्रेशन की हिस्ट्री है, तो आप इन टैबलेट को लेने से पहले थोड़ा ध्यान रखें।
  • अन्य दवाईयां, कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं और जिनके अनचाहे प्रभाव हो सकते हैं। अगर आप कोई दवाईयां ले रही हैं, तो उनके बारे में डॉक्टर से बात करें, इसमें हर्ब्स और सप्लीमेंट्स आदि भी शामिल हैं। 
  • अनवांटेड 72 टैबलेट को आहार के साथ या बिना फूड के लिया जा सकता है। इस टैबलेट  को कभी भी तोडना या चबाना नहीं चाहिए। इस टैबलेट को पर्याप्त मात्रा में पानी के साथ साबुत लें।
  • अगर आपको इस पिल को लेने के दो घंटे के अंदर उल्टी आ जाती है, तो जितनी जल्दी हो सके दूसरी टैबलेट  ले लें। उल्टी मेडिसिन के प्रभाव को कम कर सकती है।
  • यह दवाई प्रेग्नेंसी से बचाव के लिए पूरी तरह से प्रभावी नहीं है और अगर आप पहले से गर्भवती हैं, तो यह दवा काम नहीं करेगी। 
unwanted 72
unwanted 72

अनवांटेड 72 की सही डोज के बारे में जानें- Unwanted 72 Pills Dosage in HIndi

Read more: लेवोसिट्राजिन की खुराक | नैटेक आई ड्रॉप्स की खुराक

अनवांटेड 72 टैबलेट की उतनी ही डोज लेनी चाहिए जितनी सलाह डॉक्टर से दी हो। ओवरडोज की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से बात करें। इस दवा को एक ही बार इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है, इसलिए डोज छूटने की संभावना कम होती है। अगर आप अपनी डोज को मिस कर देते हैं, तो याद आने पर तुरंत इसे लें। लेकिन, अगर 72 घंटे से अधिक समय हो गया हो, तो आपके गर्भवती होने के चांसेस हो सकते हैं। इस मामले में डॉक्टर से सलाह लें।

यह तो थी अनवांटेड 72 के बारे में जानकारी। ध्यान रखें रेकमेंडेड डोज से अधिक इसे न लें। इन पिल्स को लेने से पहले इसके लेबल को अवश्य पढ़ें। बच्चों की पहुंच से इसे दूर रखें और किसी ठंडे स्थान पर इसे स्टोर करें। अगर इसे लेने के बाद आपको कोई भी समस्या होती है, तो डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें।

FAQ | क्या आप जानते हैं

अनवांटेड 72 क्या है?

अनवांटेड 72 एक एमर्जेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव टैबलेट  है, इसका इस्तेमाल अनप्रोटेक्टेड सेक्स या कॉन्ट्रासेप्शन फेलियर के मामले में अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए किया जाता है।

अनवांटेड 72 टैबलेट का असर कब तक रहता है?

अनवांटेड 72 टैबलेट का असर लगभग 7 दिनों तक रहता है। अनवांटेड 72 एमर्जेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव टैबलेट  है, जिससे प्रेग्नेंसी की संभावना कम होती है और इसे अनप्रोटेक्टेड सेक्स के 72 घंटों के अंदर लेना जरूरी है। इसके अधिक अच्छे प्रभाव के लिए इसे रोजाना एक ही समय पर लेना चाहिए।

अनवांटेड 72 किट खाने का तरीका क्या है?

अनवांटेड 72 को सिंगल लिए जाता है। अनप्रोटेक्टेड सेक्स या कॉन्ट्रासेप्शन फेलियर होने के बाद जितना जल्दी हो सके, इसे लें। लेकिन, अगर आपको इसे लेने के दो या तीन घंटे बाद उल्टी हो जाती है, तो डॉक्टर से बात अवश्य करें।

पीरियड्स के कितने दिन बाद प्रेग्नेंसी की संभावना अधिक होती है?

पीरियड्स के बाद प्रेग्नेंसी की संभावना अगले मेंस्ट्रुअल साइकिल से पहले ओव्यूलेशन में अधिक होती है। यानी पीरियड्स खत्म होने के 10वें दिन से लेकर 17वें दिन तक प्रेग्नेंसी के चांसेस बढ़ जाते हैं।

अनवांटेड 72 खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है?

अनवांटेड 72 किट की टैबलेट्स लेने के 3 हफ्तों के अंदर पीरियड्स शुरू हो जाते हैं। हालांकि, यह अवधि कम या ज्यादा भी हो सकती है। अब सवाल यह है कि अनवांटेड 72 खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें? ऐसी स्थिति में डॉक्टर की तुरंत राय लें और प्रेग्नेंसी टेस्ट करें।

अनवांटेड 72 पिल्स कितनी प्रभावी हैं?

इन टैबलेट्स को पूरी तरह से असरदार माना गया है। जितना जल्दी आप इन टैबलेट्स को लेते हैं, इतने ही प्रेग्नेंसी से बचाव की संभावना बढ़ जाती है। कुछ महिलाएं इसके इस्तेमाल के बाद साइड-इफेक्ट्स को अनुभव कर सकती हैं। लेकिन, अधिकतर यह गंभीर नहीं होते हैं।

अनवांटेड 72 के फायदे और नुकसान क्या हैं?

इन पिल्स का फायदा यह है कि इनका इस्तेमाल प्रेग्नेंसी से बचने के लिए किया जाता है। सभी महिलाओं के लिए इन पिल्स को सुरक्षित माना गया है। इसके साइड इफेक्ट्स में जी मिचलाना, उल्टी आना, सिरदर्द, उल्टी और पेट में दर्द आदि शामिल है। यही नहीं, कुछ महिलाएं अपनी ब्रेस्टस में भी बदलाव महसूस कर सकती हैं। यह टैबलेट्स अनियमित ब्लीडिंग का कारण भी बन सकती हैं

अनवांटेड 72 को लेने के बाद क्या प्रेग्नेंसी टेस्ट करना जरूरी है?

हालांकि, इन पिल्स का इस्तेमाल प्रेग्नेंसी के चान्सेस को कम करने के लिए किया जाता है। अगर आपके पीरियड एक हफ्ते से अधिक देरी से आएं, तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करें। अगर आप प्रेग्नेंसी को जारी रखना चाहते हैं और इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं यह पिल्स आपके शिशु को नुकसान तो नहीं पहुंचा रही, तो डॉक्टर से बात करें। वैसे इसमें चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो यह पिल भ्रूण को नुकसान नहीं पहुंचाती है।