आई-पिल टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
I-pill tablet

जानिए आई-पिल कब और कैसे लेनी चाहिए

आई-पिल टैबलेट एक बर्थ कंट्रोल पिल है जिसे सेक्स करने के बाद 24 से 72 घंटों के बीच लिया जाता है ताकि अनचाहे गर्भ से बचा जा सकेI

I-Pill Tablet :आई-पिल टैबलेट एक प्रोजेस्टिन है, जिसका उपयोग असुरक्षित यौन संबंध के बाद अनचाहे गर्भ से बचने के लिए महिलाओं के द्वारा किया जाता हैI ‘आई पिल को इमरजेंसी पिल्स भी कहा जाता हैI यह एक बर्थ कंट्रोल पिल है जिसे सेक्स करने के बाद 24 से 72 घंटों के बीच लिया जाता है ताकि अनचाहे गर्भ से बचा जा सकेI सेक्स के बाद इस दवा का सेवन जितनी जल्दी किया जाता है इसका असर उतनी ही तेजी से होता है, क्योंकि अगर आप इसके सेवन में देरी करते हैं तो इसका असर नहीं होता हैI

आई-पिल की रासायनिक संरचना- i-Pill Composition in Hindi

I-Pill Tablet in Hindi
i-Pill Compoistion

आई-पिल टैबलेट में लेवोनोर्गेस्ट्रेल नामक एक सक्रिय संघटक होता है, जो शरीर में हार्मोन के उत्पादन को रोकता हैI ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन और कूप-उत्तेजक हार्मोन मुख्य रूप से ओव्यूलेशन के निर्माण और रिलीज के लिए जिम्मेदार होते हैंI ऐसे में आई-पिल टैबलेट मासिक धर्म चक्र के आधार पर ओवुलेशन की प्रक्रिया को धीमा करने का काम करती हैI

आई-पिल टैबलेट के उपयोग- i-Pill Tablet uses in Hindi  

I-Pill Tablet in Hindi
i-Pill Tablet uses

आई-पिल एक गर्भनिरोधक दवा है, जिसका उपयोग आपातकालीन स्थिति में  गर्भनिरोधक के रूप में किया जाता हैI असुरक्षित सेक्स या गर्भनिरोधक विफलता के बाद अनचाहे गर्भावस्था से बचने के लिए आई-पिल एक सुरक्षित और सफल तरीका हैI यदि आपको कोई बीमारी है और आप किसी दवा का लंबे समय से सेवन कर रही हैं, तो आई-पिल लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना जरूरी हैI लेकिन अगर कोई महिला पहले से ही गर्भवती है तो उसे आई-पिल लेने से कोई फायदा नहीं मिलेगाI

Read More : एसीलॉक 150 एमजी टैबलेट के उपयोग I क्रोसिन एडवांस के टैबलेट उपयोग

आई-पिल टैबलेट के फायदे- i-Pill Tablet Benefits in Hindi

अनचाहे गर्भ को रोकने में मददगार

I-Pill Tablet in Hindi
Helpful in preventing unwanted pregnancy

संभोग के बाद आई-पिल अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए मददगार होता है, लेकिन इसके लिए आपको आई-पिल का सेवन संभोग के बाद 72 घंटे के अंदर करना जरूरी होता हैI अगर आप 72 घंटे के बाद इसका सेवन करते हैं तो आपको इसका फायदा नहीं मिलता हैI

गर्भनिरोधक विफलता में सहायक

I-Pill Tablet in Hindi
Helpful in contraceptive failure

यदि सेक्स के दौरान कंडोम फट जाता है या डायफ्राम फिसल जाता है या फिर  गर्भनिरोधक विधि विफल हो जाती है, तो ऐसी अवस्था में गर्भावस्था के जोखिम को कम करने के लिए आई- पिल गोली का सेवन करने से गर्भ को रोका जा सकता हैI

गर्भनिरोधक गोली भूल जाने पर उपयोगी

यदि कोई महिला अपनी नियमित गर्भनिरोधक गोली लेना भूल जाती है या किसी कारणवश नहीं ले पाती है और इस बीच वो संभोग करती है तो विकल्प के रूप में आई-पिल गोली का उपयोग कर सकती हैI इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता हैI

आसानी से है उपलब्ध

आई-पिल टैबलेट आसानी से उपलब्ध हैI इसे खरीदने के लिए आपको किसी भी डॉक्टर की कोई पर्ची की जरूरत नहीं पड़ती हैI इसे आसानी से मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता हैI

प्रभावशाली टैबलेट

I-Pill Tablet in Hindi
impressive tablet

असुरक्षित संभोग करने के बाद 72 घंटों के अन्दर आई-पिल टैबलेट का सेवन करने से गर्भावस्था से बचाने में यह बहुत प्रभावी होती हैI

Read More: ट्रिप्टोमर टैबलेट के फायदे I अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट के फायदे

आई-पिल टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- i-Pill Tablet Side Effects in Hindi

I-Pill Tablet in Hindi
i-Pill Tablet Side Effects
  • मासिक धर्म में गड़बड़ी
  • शारीरिक दर्द की समस्या, जैसे थकान का अनुभव होना, चक्कर आना, सिर दर्द होना व पेट में ऐंठन मोटापा बढ़ना
  • दिल से संबंधी परेशानियाँ
  • वैजाइनल डिस्चार्ज
  • लिबिडो में कमी
  • डिप्रेशन की समस्या
  • स्तन में कोमलता का अनुभव होना

आई-पिल टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take i-Pill Tablet in Hindi

I-Pill Tablet in Hindi
How to Take i-Pill Tablet

अगर आपने पिछले 72 घंटों में असुरक्षित यौन संबंध एक या एक से अधिक बार बनाया है और आप गर्भवती नहीं होना चाहती हैं तो आई-पिल का उपयोग कर सकती हैंI आई-पिल एक टैबलेट के रूप में होती है, जिसका सेवन मौखिक रूप से किया जाता हैI इसके लिए आप आई-पिल टैबलेट को पानी के साथ लेंI यह एक छोटी सी गोली होती है, इसलिए इसे बिना तोड़े और चबाए सीधा निगल लेंI कभी-कभी महिलाएं पैनिक हो कर एक बार में दो गोलियों का सेवन कर लेती हैं, इस तरह की गलती आप बिलकुल भी ना करेंI एक बार में केवल एक ही गोली खाएं, इसकी एक ही गोली अनचाहे गर्भ को रोकने में सहायक होती हैI

Read More: सिपलॉक्स टीज़ेड 500 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल I अजीथ्रल 500 एमजी का इस्तेमाल

आई-पिल टैबलेट की कीमत – i-Pill Tablet Price 

I-Pill Tablet in Hindi
i-Pill Tablet Price

आई-पिल टैबलेट एक, दो और तीन गोलियों के सेट में आती हैI इसके 1 टैबलेट की कीमत 110 रुपये होती हैI

आई-पिल टैबलेट के विकल्प – i-Pill Tablet Substitute in Hindi

  • पोस्टपोन-72 टैबलेट (Postpone-72 Tablet)
  • अनवांटेड 72 टैबलेट (Unwanted 72 Tablet)
  • इंस्टाफ्री 72 टैबलेट (Instafree 72 Tablet)
  • नील 72 टैबलेट (Niel 72 Tablet)

दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है

Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

आई-पिल गोली लेने पर क्या खाने से बचना चाहिए ?

आई-पिल एक गर्भनिरोधक गोली है, इसे खाने के बाद आपको किसी भी तरह की कोई परहेज की जरूरत नहीं पड़ती हैI

अगर एक्सपार्यड आई-पिल गोली का सेवन कर लिया जाए तो क्या होगा?

अगर आप गर्भावस्था से बचने के लिए एक्सपार्यड आई-पिल का सेवन करती हैं, तो यह उतनी शक्तिशाली नहीं होगी और इससे आपको कोई फायदा भी नहीं होगाI इसलिए हमेशा ये सलाह दी जाती है कि जब भी किसी दवा का सेवन करें तो एक्सपायरी जरूर चेक करेंI

क्या आई-पिल का सेवन करना सुरक्षित होता है?

आई-पिल टैबलेट आपको अनचाहे गर्भ से सुरक्षा प्रदान करती हैI लेकिन कभी-कभी इसके साइड इफेक्ट्स के कारण आपको थोड़ी परेशानी जैसे चक्कर आना, सिर दर्द और अनियमित मासिक धर्म की समस्या हो सकती हैI

आई-पिल टैबलेट कब लेना अच्छा होता है?

आई-पिल टैबलेट का सेवन असुरक्षित यौन संबंध के तुरंत बाद करना चाहिएI इस दवा को हमेशा 24 से 72 घंटों के अंदर ले लेना चाहिए, वरना यह दवा आप पर काम नहीं करेगीI

आई-पिल टैबलेट के क्या-क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं?

आई-पिल के साइड इफेक्ट्स में अनियमित मासिक रक्तस्राव, उल्टी व चक्कर आना, स्तन दर्द, असामान्य थकान, पेट में दर्द, साँस लेने में कठिनाई, कमजोरी और चेहरे पर सूजन की समस्या हो सकती हैI

क्या असुरक्षित यौन संबंध के 48 घंटे के बाद आई-पिल का सेवन किया जा सकता है?

हाँ, बिलकुल इसे आप 48 घंटे के बाद भी ले सकती हैं, इसे 24-72 घंटे के बीच कभी भी लिया जा सकता हैI 72 घंटे के बाद इसका सेवन करने पर इसका कोई असर नहीं होता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...