ओवरैल जी टैबलेट(Ovral G Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Ovral G Tablet in Hindi

Ovral G Tablet: ओवरैल जी का उपयोग गर्भ निरोधक ( प्रेगनेंसी को रोकने ) और इर्रेगूलर पीरियड्स के इलाज में किया जाता है l यह अंडे को रिलीज और फर्टिलाइज होने से रोकने में मदद करती है l

ओवरैल जी टैबलेट की रासायनिक संरचना – Ovral G Tablet composition in Hindi

नोर्गेस्ट्रेल 0.5 मि. ग्रा. ( Norgestrel 0.5 mg )+ एथिनिल एस्ट्राडियोल 0.05 मि. ग्रा. (Ethinyl Estradiol 0.05 mg )

Read More: सिनारेस्ट टैबलेट की रासायनिक संरचना I यूनिएंजाइम टैबलेट की रासायनिक संरचना

ओवरैल जी टैबलेट के उपयोग – Ovral G Tablet uses in Hindi

ओवरैल जी टैबलेट एक गर्भनिरोधक है l

ओवरैल जी टैबलेट के फायदे – Ovral G Tablet benefits in Hindi

ओवरैल जी टैबलेट एक गर्भनिरोधक दवा है जो आपको कई तरीकों से गर्भवती होने से रोकती है l सबसे पहले यह आपकी ओवरीज (Ovaries ) से अंडे को रिलीज होने से रोकती है l दूसरा, यह आपके सर्विक्स ( Cervix ) में फ्लूइड (म्यूकस ) को थिक बना देती है जिससे शुक्राणु के लिए गर्भाशय में प्रवेश करना कठिन हो जाता है l इसके अलावा, यह आपके गर्भाशय की लाइनिंग को थिक होने से रोकता है, जिससे यह अंडे के विकास के लिए प्रतिकूल हो जाता है l अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो ओवरैल जी टैबलेट गर्भनिरोधक का एक रिलायबिल और सेफ तरीका है l इससे सेक्स में रुकावट नहीं आती और आप बिना किसी चिंता के नार्मल रूटीन की जिंदगी जी सकते हैं l अधिकतम लाभ पाने के लिए इसे डॉक्टर के निर्देशानुसार लें l

Read More : शेल्कल 500 टैबलेट्स के फायदे I एम्ब्रोक्सॉल के फायदे

ओवरैल जी टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Ovral G Tablet side effects in Hindi

सिरदर्द, मतली और स्तन दर्द इस दवा के कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स हैं l यदि ये आपको परेशान करते हैं या ज्यादा सीरियस हो जाते हैं तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l वह आपको इन्हें कम करने या रोकने के तरीके बता सकता है l आपको पीरियड्स न होने के बीच ब्लीडिंग या स्पॉटिंग का अनुभव हो सकता है l यदि यह बार-बार होता है या लंबे समय तक बना रहता है तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l यदि आप सांस लेने में तकलीफ, लिम्ब्स में सूजन और दर्द, सीने में दर्द, दृष्टि में बदलाव आदि महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर को अवश्य सूचित करें क्योंकि यह ब्लड क्लॉट का साइन हो सकता है l

ओवरैल जी टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Ovral G tablet in Hindi

ओवरैल जी को रोज एक ही समय पर अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार लिया जाना चाहिए l आपको इस गोली को अपनी मैंन्सट्रुअल साइकिल के पहले दिन लेनी होती है और इसे पूरे महीने तक लेना जारी रखना होता है l यदि आपकी कोई दोज छूट गई है और आप छूटी हुई डोज लेने में 12 घंटे की देरी कर चुके हैं तो दो दिनों की अवधि के लिए सम्भोग के दौरान कंडोम का उपयोग करें l
अगर आप स्मोक करते हैं, या आपकी उम्र 35 साल से ज्यादा है, अगर आपको कभी दिल का दौरा पड़ा है, या आपको यूटरस / सर्वइक्स (Uterus / Cervix ) या वैजाइना का कैंसर है तो इस दवा को लेने से पहले, अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं l आपके डॉक्टर को आपके द्वारा ली जा रही अन्य सभी दवाइयों के बारे में भी पता होना चाहिए क्योंकि इनमें से कई दवाएं इस दवा को कम प्रभावी बना सकते हैं या इसके काम करने के तरीके को बदल सकती हैं l यदि आप पहले से गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं तो यह दवा ना लें l

Read More: केटोरोल डीटी का इस्तेमाल कैसे करें I निमेसुलाइड टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें

ओवरैल जी टैबलेट की कीमत – Ovral G Tablet price

ओवरैल जी की एक स्ट्रिप में करीब 20 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 284 ₹ है l

ओवरैल जी टैबलेट के विकल्प – Ovral G Tablet substitute in Hindi

फ्लोरिना एन टैबलेट (Florina N Tablet)

टी पिल 21 टैबलेट (T Pill 21 Tablet)

अनवांटेड 21 डेस टैबलेट (Unwanted 21 Days Tablet )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

ओवरैल जी क्या है और इसका उपयोग किस लिए किया जाता है?

ओवरैल जी एक कमबाइंड ओरल कॉन्ट्रासैप्टिव मैडिसिन है जिसमें दो हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन होते हैं l इसका उपयोग गर्भधारण को रोकने के लिए किया जाता है l

ओवरैल जी टैबलेट कैसे और किस खुराक में लेनी चाहिए?

इस दवा को अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार लें हालांकि अपने शरीर में दवा का लगातार स्तर बनाये रखने के लिए इसे हर दिन एक ही समय पर लें l

अगर ओवरैल जी लेने के बाद मुझे उल्टी हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपको ओवरैल जी लेने के बाद उल्टी हो जाए तो यह मिस्ड डोज मानी जाती है इसलिए जैसे ही आप ठीक महसूस करने लगें, आपको दूसरी डोज ले लेनी चाहिए l

ओवरैल जी टैबलेट लेने के कॉमन साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

ओवरैल जी टैबलेट लेते समय आपको इर्रेगुलर वैजाइनल ब्लीडिंग अनुभव हो सकती है l अन्य कॉमन साइड इफेक्ट्स में मतली (बीमार महसूस होना ), सिर दर्द, डिप्रेशन ( उदासी महसूस होना ), स्तन दर्द आदि शामिल हैं l इसमें से ज्यादातर साइड इफेक्ट्स कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन यदि यह फिर भी बने रहें तो अपने डॉक्टर से परामर्श लें l

ओवरैल जी लेने के दौरान अगर मैं अपने पीरियड्स मिस कर दू तो इसका मतलब क्या हो सकता है ?

अगर आप ओवरैल जी लेने के दौरान अपने पीरियड्स मिस कर देते हैं तो हो सकता है कि आप प्रेग्नेंट हो गए हैं l कुछ महिलाओं में गर्भवती न होने पर भी ओवरैल जी टैबलेट लेने के दौरान उनके पीरियड्स छूट सकते हैं या उन्हें लाइट पीरियड्स हो सकते हैं l यह उस केस में पॉसिबिल है अगर आप हर दिन एक ही समय पर ओवरैल जी टैबलेट नही ले रहें हैं l

क्या ओवरैल जी टैबलेट रेगुलर पीरियड्स के बीच स्पॉटिंग या ब्लीडिंग का कारण बन सकता है?

हां, ओवरैल जी टैबलेट खास तौर से पहले तीन महीनों के दौरान स्पॉटिंग या ब्लीडिंग का कारण बन सकता है l इसके कारण इस टैबलेट को लेना बंद न करें l यह स्पॉटिंग या ब्लीडिंग समय के साथ काम हो जाती है l यदि आप नियमित रूप से गोलियां नहीं लेते हैं तो आपको ब्लीडिंग हो सकती है l यदि स्पॉटिंग 7 दिनों से अधिक समय तक बनी रहे या ब्लीडिंग हैवी हो तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...