ओवरैल एल टैबलेट उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Ovral L Tablet

Ovral L Tablet: ओवरैल एल टैबलेट का इस्तेमाल गर्भ निरोधक ( गर्भावस्था रोकने ) और पीरियड्स में होने वाली अनियमितता और दर्दनाक पीरियड्स (dysmenorrhea) के इलाज के लिए किया जाता है l गर्भनिरोध एक तरीका है जो सुरक्षित फैमिली प्लानिंग के लिए अनवांटेड प्रेगनेंसी को रोकता है l dysmenorrhea एक अनियमित और दर्दनाक मासिक धर्म है जिसके कारण मूड स्विंग्स, पेट में दर्द, पाचन संबंधी समस्याएं, बेहोशी, उल्टी और मतली होती है l

ओवरैल टैबलेट संरचना – Ovral L Tablet Composition in Hindi

ओवरैल एल टैबलेट दो दवाओं का एक संयोजन है : Ethinylestradiol एथिनाइलेस्ट्रैडिओल (0.03 mg) + Levonorgestrel लेवोनॉरजेस्ट्रैल (0.15 mg)एथिनाइलेस्ट्रैडिओल एक फीमेल हार्मोन एस्ट्रोजन है जो महिलाओं में पीरियड्स को सामान्य बनाए रखता है l यह एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी को पूरा करके काम करता है, जिससे रात में पसीना आना, मूड में बदलाव होना और गर्मी लगना आदि जैसे लक्षणों से बचाव होता है l लेवोनॉरजेस्ट्रैल एक प्रोजेस्टिन ( फीमेल सेक्स हार्मोन ) है, जो अंडाशय से अंडे को रिलीज़ करने से रोकता है या फिर स्पर्म द्वारा अंडे को फ़र्टिलाइज़ होने से रोकता है l

Read Moreरैनटेक 150 टैबलेट की संरचना । मिसोप्रोस्ट 200 की रासायनिक संरचना

ओवरैल एल टैबलेट के फायदे – Benefits Of Ovral Tablet in Hindi

ओवररैल एल टैबलेट एक गर्भ निरोधक दवा है l यह दवा आपको कई तारीकों से गर्भवती होने से रोकती है l सबसे पहले यह अंडाशय से अंडे को रिलीज़ होने से रोकती है l दूसरा यह आपके सर्विक्स में मौजूद द्रव्य (mucus) को गाढ़ा करती है जिससे शुक्राणुओं का गर्भ में प्रवेश होना कठिन हो जाता है l इसके अलावा यह आपके गर्भाशय के लाइनिंग को मोटा होने से भी रोकती है जिससे अंडे का विकास न हो सकें l
ओवरैल एल टैबलेट का अगर सही तरीके से इस्तमाल किया जाए तो यह गर्भनिरोध का एक सुरक्षित और विशवसनीय तरीका है l यह आपकी सेक्स लाइफ में कोई अड़चन पैदा नही करती और आप बिना किसी चिंता के एक सामान्य जीवन जी सकते हैं l इसका सर्वोत्तम लाभ प्राप्त करने के लिए इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित किए गए तरीके से ही लें l

Read More: एंटरोक्विनॉल टैबलेट के फायदे I जेंटेल टैबलेट के फायदे

ओवरैल एल टैबलेट की डोज़ – Doses Of Ovral Tablet In Hindi

ओवरैल टैबलेट की डोज़ और अवधि के लिए डॉक्टर की सलाह लें lइसे साबुत निगल लें l चबाए, तोड़े या कुचले नही l ओवरैल एल टैबलेट को भोजन के साथ या उसके बिना भी लिया जा सकता है l इसका अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए इसे एक नियत समय पर ही लें l टैबलेट को अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लिया जाना चाहिए l आपको अपने पीरियड्स के पहले दिन गोली लेनी होती है और इसे पूरे 21 दिनों तक लेते रहना चाहिए, और फिर अगले 7 दिनों तक इसे नहीं लिया जाता है , और वही कोर्स दोहराया जाता है l अगर आपकी डोज़ छूट गई है और आपको डोज़ लेने में 12 घंटे की देरी हो रही है, तो दो दिनों तक इंटर कोर्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करें l

ओवरैल टैबलेट विकल्प – Ovral L Substitutes In Hindi

Unwanted 21 days tablet मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड
Ovipause L Tablet मनीश फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
Divcon Tablet जगसनपाल फार्मास्युटिकल्स
Liona Tablet वैस्ट-कोस्ट फार्मास्युटिकल्स
Contrad 0.03 mg/0.1 आइकन रेमेडीज़ प्राइवेट लिमिटेड

ओवरैल टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट – Side Effects of Ovral tablet in Hindi

सिरदर्द, स्तन में दर्द, मिचली आना, पेट में दर्द, वजन बढ़ना, डिप्रेशन आदि इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट हैं l अगर आपकी कंडीशन ज्यादा सीरियस हो रही है या आप इससे परेशान हैं तो अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें l वह आपको इस तकलीफ को कम करने या रोकने के तरीके बता सकता है l मैंस्ट्रुअल पीरियड या मिस्ड पीरियड के बीच आपको स्पॉटिंग या ब्लीडिंग भी हो सकती है l अगर यह कंडीशन ज्यादातर या लंबे समय तक बनी रहे तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें l अगर आपको अपने आर्गेन्स में सूजन और दर्द, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ जैसे सिम्पटम्स दिखाई दें तू अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं क्योंकि यह ब्लड क्लॉट का साइन हो सकता है l

ओवरैल टैबलेट की कीमत – Ovral Tablet Price In Hindi

ओवरैल टैबलेट की एक स्ट्रिप में 21 टैबलेट होती हैं और इसकी कीमत है 66.50 l

Read More: सेप्ट्रान टैबलेट की कीमत l यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल की कीमत

.wpnbha article .entry-title { font-size: 1.2em; } .wpnbha .entry-meta { display: flex; flex-wrap: wrap; align-items: center; margin-top: 0.5em; } .wpnbha article .entry-meta { font-size: 0.8em; } .wpnbha article .avatar { height: 25px; width: 25px; } .wpnbha .post-thumbnail{ margin: 0; margin-bottom: 0.25em; } .wpnbha .post-thumbnail img { height: auto; width: 100%; } .wpnbha .post-thumbnail figcaption { margin-bottom: 0.5em; } .wpnbha p { margin: 0.5em 0; }

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

जेविट कैप्सूल (Zevit Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Zevit Capsule: आज की व्यस्त जीवनशैली में अपने खान-पान का कितना भी ध्यान क्यों ना रखा जाए, लेकिन फिर भी शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स…

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट(Penegra 100 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Penegra 100 MG Tablet:पुरुषों में स्तंभन दोष एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें पुरुष संभोग के लिए लिंग में स्तंभन को प्राप्त करने या फिर…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

ओवरैल एल टैबलेट का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

ओवरैल एल टैबलेट, मुँह के जरिए ली जाने वाली एक गर्भनिरोधक दवा है जिसमें दो हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन होते हैं l यह गर्भावस्था को रोकने के लिए इस्तेमाल की जाती है l

क्या में ओवररैल टैबलेट से इलाज के दौरान धूम्रपान कर सकती हूं ?

इस टैबलेट से इलाज के दौरान धूम्रपान से बचे हैं क्योंकि इससे रक्त के थक्के, दिल का दौरा ( मस्तिष्क में रक्त की आपूर्ति में बाधा के कारण ब्रेन डैमेज ) का खतरा बढ़ सकता है l

अगर मेरी कोई खुराक छूट जाए तो परेशानी की कोई बात तो नहीं है ?

सुनिश्चित करें कि आपकी कोई भी खुराक ना छूटे क्योंकि ऐसे मामलों में आपके गर्भवती होने की संभावना अधिक होती है l

क्या यह दवा स्तनपान के दौरान ली जा सकती है ?

स्तनपान के दौरान इस टैबलेट का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इस दवा की थोड़ी मात्रा स्तन के दूध में आ सकती है l इससे दूध का उत्पादन भी कम हो सकता है इसलिए यदि आप स्तन पान करा रही हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें l

क्या ओवरैल एल टेबलेट के कारण वजन बढ़ सकता है ?

हां, ओवरैल एल टैबलेट के कारण वजन बढ़ सकता है lवजन बढ़ने से रोकने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें और घर का बना हुआ सादा खाना खाएंI

क्या ओवरैल एल टैबलेट ऐसी महिलाओं के लिए सुरक्षित है जिन्हें स्तन कैंसर रह चुका है ?

ओवररैल एल टैबलेट का उपयोग उन महिलाओं के लिए वर्जित है जिन्हे ब्रेस्ट कैंसर या सर्वाइकल कैंसर रह चुका है क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर आमतौर पर एक हार्मोनली सेंसिटिव ट्यूमर है और ओवररैल एल टैबलेट का इस्तमाल आपके ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को थोड़ा बढ़ा सकता है l