मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट(Meprate 10 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Meprate 10 MG Tablet

Meprate 10 MG Tablet: मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट शरीर द्वारा प्राकृतिक रूप से उत्पादित प्रोजेस्टेरोन हार्मोन समान है l यह पीरियड्स को नियंत्रित करता है, अनियमित ब्लीडिंग को रोकता है, और एमेनोरिया (Amenorrhea ) ( पीरियड्स का असामान्य रूप से रुकना ) के मामलों में पीरियड्स के दौरान सामान्य रूप से ब्लीडिंग होने में मदद करता है l

मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट की रासायनिक संरचना – Meprate 10 mg Tablet composition in Hindi

मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेट (10 मि. ग्रा.) Medroxyprogesterone Acetate (10 mg )

Read Moreकोट्रिमोक्साज़ोल टैबलेट की रासायनिक संरचना ।  इंटाजेसिक एमआर टैबलेट संरचना

मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट के उपयोग – Meprate 10 mg Tablet uses in Hindi

• एमेनोरिया (Amenorrhea ) का उपचार
• असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव (Abnormal Uterine Bleeding) का उपचार
• एंडोमेट्रियोसिस ( Endometriosis ) का उपचार

मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट के फायदे – Meprate 10 mg Tablet benefits in Hindi

• एमेनोरिया (Amenorrhea ) के इलाज में फायदेमंद
मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट में प्रोजेस्टेरोन होता है जो ओवुलेशन और मासिक धर्म को रेगुलेट करने में महत्वपूर्ण है l इसका प्रयोग उन महिलाओं में मासिक धर्म के लिए किया जाता है जो मेनोपॉज तक नहीं पहुंची है लेकिन शरीर में नेचुरल प्रोजेस्टेरोन की कमी के कारण मासिक धर्म नहीं हो पा रहा है l दवा के प्रभावी होने के लिए उसे डॉक्टर के बताएं अनुसार ही लें l स्ट्रेस से बचें और खाने पीने की क्वालिटी में सुधार करें l

• असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव (Abnormal Uterine Bleeding) में फायदेमंद
मेप्रेट 10 मि. ग्रा टैबलेट एक सिंथेटिक प्रोजेस्टिन है जो प्रोजेस्टेरोन नाम के नेचुरल फीमेल हार्मोन के प्रभाव को दोहराता है l यह मासिक धर्म से पहले गर्भाशय की लाइनिंग की ग्रोथ को स्लो कर देता है जिससे मासिक धर्म के दौरान ब्लीडिंग कम हो जाती है l यदि हैवी पीरियड्स आपके लिए प्रॉब्लम क्रिएट कर रहे हैं और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में इंटरफेयर कर रहे हैं तो आप इस दवाई की डॉक्टर से सलाह अनुसार मदद ले सकते हैं l रिलैक्सेशन टेक्निक और योगा भी आपको रिलैक्स कर सकता है और इससे आपका स्ट्रेस भी कम हो सकता है l इसके अलावा नियमित रूप से व्यायाम करने से भी आपको मदद मिलेगी l

• एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) के इलाज में फायदेमंद
यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें गर्भाशय की लाइनिंग के समान ही टिश्यू, गर्भाशय के बाहर भी बढ़ने लगता है l इससे पेल्विस में तेज दर्द और गर्भधारण करना कठिन हो सकता है l
यह बीमारी किसी व्यक्ति के पहले मासिक धर्म से शुरू हो सकती है और मेनोपॉज तक रह सकती है I

Read Moreएसिट्रॉम टैबलेट के फायदे । एल्डोपेर टैबलेट के फायदे

मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Meprate 10 mg Tablet side effects in Hindi

इस दवा के ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए किसी मेडिकल हेल्प की आवश्यकता नहीं होती है और जैसे ही आपकी बॉडी मेडिसिन के साथ सेट हो जाती है यह अपने आप ही गायब हो जाते हैं l यदि यह फिर भी बने रहते हैं तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं l
सर दर्द, पेट दर्द, कमजोरी, चक्कर आना, घबराहट, अनियमित मासिक धर्म आदि इस दवाई के कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स हैं l अगर आप इन साइड इफेक्ट्स से ज्यादा परेशान हो रहे हैं तो डॉक्टर इनको कम करने या रोकने के तरीके बता सकता है l इससे अनियमित पीरियड्स, ब्लीडिंग या फिर पीरियड्स के बीच में स्पॉटिंग भी हो सकती है l यदि यह बार-बार होता है तो अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं l

मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Meprate 10 mg tablet in Hindi

मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट को अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार लिया जाना चाहिए l आपकी परेशानी के हिसाब से आपका डॉक्टर आपकी दोज और अवधि तय करेगा l
अपने डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में भी बताएं जैसे अगर कभी आपको ब्लीडिंग जैसी कोई समस्या हुई हो या फिर ब्लड क्लॉट्स स्ट्रोक, हार्ट अटैक, लिवर प्रॉब्लम आदि हुआ हो तो अवश्य अपने डॉक्टर को इन्फॉर्म करें l
इसके अलावा आपके डॉक्टर को आपके द्वारा ली जाने वाली अन्य सभी दवाइयां के बारे में भी पता होना चाहिए क्योंकि उन दवाइयां का प्रभाव इस दवा पर पड़ सकता है l या तो अन्य दवाएं इस दवा को कम प्रभावी बना सकती हैं या इसके काम करने के तरीके को बदल सकते हैं l स्तनपान कराने वाली या फिर गर्भवती महिलाओं को यह दवा डॉक्टर की सलाह अनुसार ही लेनी चाहिए l

Read More: रैनटेक का इस्तेमाल | मोबिज़ोक्स का इस्तेमाल

मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट की कीमत – Meprate 10 mg Tablet price

मेप्रेट 10 mg टैबलेट की एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 69 ₹ है l

मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट के विकल्प – Meprate 10 mg Tablet substitute in Hindi

  • डेवेरी 10एमजी टैबलेट (Deviry 10mg Tablet )
    टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा ( by Torrent pharmaceuticals Limited )
  • मेड्रोजेस्ट 10mg टैबलेट (Medrogest 10 mg Tablet)
    मनीष फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा ( by Maneesh pharmaceuticals limited )
  • वाइट्रोन 10 टैबलेट (Wytron 10 Tablet )
    कोराजोन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा (Corazon Pharma Pvt Ltd )
  • मैक्सोजेस्ट टैबलेट (Maxogest Tablet )
    कोरोना रेमेडीज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ( Corona Remedies Pvt Ltd )
  • जिओप्रेट 10एमजी टैबलेट (Geoprate 10 mg Tablet )
    इनोवेटिव फार्मास्यूटिकल्स द्वारा ( Innovative Pharmaceuticals )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

अगर मैं मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट लेना भूल गई हूं तो मैं क्या कर सकती हूं?

वैसे तो आपको अपने ट्रीटमेंट के दौरान कोई भी डोज नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि इससे वैजाइनल ब्लीडिंग या स्पॉटिंग होने की संभावना बढ़ सकती है l हालांकि यदि आप कोई खुराक लेना भूल गए हैं तो याद आते ही इसे ले लें और अगर अगली खुराक का समय लगभग हो गया है तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दें और अपनी अगली खुराक से जारी रखें l

क्या यह लत बनाने वाली दवा है?

नहीं, मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट लत बनाने वाली दवा नहीं है l

क्या लिवर की बीमारी वाले मरीजों के लिए मेप्रेट 10mg टैबलेट सुरक्षित है?

लिवर की बीमारी वाले मरीजों को मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए l ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से सलाह लें l

क्या किडनी की बीमारी वाले मरीजों के लिए मेप्रेट 10 एमजी टेबलेट सुरक्षित है?

ऐसी स्थिति में इस दवाई का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए l

मेप्रेट 10 मि. ग्रा. टैबलेट कैसे काम करती है?

मेप्रेट टैबलेट नेचुरल हार्मोन प्रोजेस्टेरोन को रिप्लेस करके कार्य करती है जिसे शरीर बनाने में असमर्थ है l


मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...