Nicip 100 MG Tablet: निसिप 100 मि. ग्रा. टैबलेट एक नॉन स्टेरॉयडल, एंटी इन्फ्लेमेटरी मेडिसिन है जिसमें एक्टिव इनग्रेडिएंट के रूप में निमेसुलाइड होता है l इसका उपयोग दर्द और बुखार के इलाज में किया जाता है l यह पीरियड्स में होने वाली ऐंठन और पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारण होने वाले दर्द से भी राहत दिलाने में मदद करती है l यह ब्रेन में पेन के सिग्नल्स की इंटेंसिटी को काम करती है और प्रोस्टाग्लैंडीन नाम के सब्सटेंस के सेक्रेशन को भी रोकती है जो दर्द और बुखार का कारण बनते हैं l
निसिप टैबलेट की रासायनिक संरचना – Nicip 100 MG Tablet Composition In Hindi
निमेसुलाइड ( Nimesulide )
निसिप टैबलेट के उपयोग – Nicip 100 MG Tablet Uses In Hindi
• तेज दर्द में उपयोगी
निसिप 100 एमजी टैबलेट ओस्टियोआर्थराइटिस के कारण होने वाले तीव्र दर्द से राहत दिलाने में मदद करती है l यह तब होता है जब कार्टिलेज ब्रेकडाउन हो जाती है, जिससे जॉइंट बोन्स आपस में रगड़ने लगती हैं जो दर्द और जकड़न का कारण बनता है l
• प्राइमरी डिस्मेंनोरिआ (Primary Dysmenorrhea ) यह पेट के नीचे वाले हिस्से में होने वाला दर्द होता है जो 90% फीमेल्स में पीरियड्स के दौरान होता है l निसिप 100 मि. ग्रा. टैबलेट का उपयोग पीरियड्स के दर्द को कम करने के लिए एक ओवर काउंटर मेडिसिन के रूप में किया जाता है l
• बुखार
निसिप 100 मि. ग्रा. टैबलेट कारण का इलाज किये बिना बुखार से अस्थाई राहत प्रदान करती है l यह टैबलेट नाक, कान और गले से जुड़े दर्द से भी आराम दिलाने में मदद करती है l
इसके अलावा इस टैबलेट का उपयोग ऑपरेशन के बाद के दर्द या चोट के दर्द और डेंटल प्रोसीजर्स के कारण होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए भी किया जाता है l
Read more:अश्वगंधा की उपयोग | डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग | अजीथ्रल 500 एमजी टैबलेट का उपयोग
निसिप टैबलेट के फायदे – Nicip 100 MG Tablet Benefits in Hindi
निसिप टैबलेट का उपयोग बुखार और दर्द के इलाज के लिए किया जाता है l यह ब्रेन में केमिकल मैसेंजर को रोक कर काम करती है जो हमें बताते हैं कि हमें दर्द है l यह माइग्रेन, सिर दर्द, नर्व पेन, गले में खराश, दांत दर्द, मेंस्ट्रूअल पेन, अर्थराइटिस और मांसपेशियों में दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद है l यह एक बहुत ही कॉमन टैबलेट है l जो अगर सही डोज में ली जाए तो इसके बहुत ही कम साइड इफेक्ट्स होते हैं l अधिकतम लाभ पाने के लिए इसे डॉक्टर द्वारा निर्धारित तरीके से ही लें l
Read More: क्रोसिन एडवांस टैबलेट के फायदे I एसीलॉक 150 एमजी टैबलेट के फायदे
निसिप टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट –Nicip 100 MG Tablet Side Effect In Hindi
इस टैबलेट के कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स में मतली, उल्टी और दस्त शामिल हैं l यदि इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट समय के साथ ठीक नहीं होता है या बिगड़ जाता है तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l वह आपको इन सिम्पटम्स को रोकने या कम करने के तरीके बताने में आपकी सहायता कर सकता है l
Read more: हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट साइड इफेक्ट्स | इकोस्प्रिन 75 टैबलेट साइड इफेक्ट्स
निसिप टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Nicip Tablet In Hindi
निसिप टैबलेट को हमेशा अपने भोजन के साथ या उसके बाद लेना चाहिए, इससे आपका पेट ठीक रहेगा l इस दवा का उपयोग कम से कम समय के लिए आवश्यक न्यूनतम मात्रा में किया जाता है इसलिए जैसे ही आपको आराम मिले आप इस टैबलेट को लेना बंद कर दें l जरूरत पड़ने पर और डॉक्टर के बताए अनुसार आपको यह टैबलेट नियमित रूप से लेनी चाहिए l कोशिश करें कि कोई भी दोज छूटे नहीं क्योंकि इससे दवा कम इफेक्टिव हो सकती है l
यह सुनिश्चित करने के लिए की यह दवा आपके लिए सेफ है, इस दवा को लेने से पहले अपनी मेडिकल कंडीशन और हिस्ट्री के बारे में अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं l इसके अलावा अपने डॉक्टर को अपने द्वारा ली जाने वाली अन्य दवाओं के बारे में भी बताना चाहिए l गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l
इस दवा को लेने के दौरान अल्कोहल के सेवन से बचें l किडनी और लिवर की बीमारी वाले पेशेंट्स को निसिप टैबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है l
निसिप टैबलेट की कीमत – Tablet Price In Hindi
निसिप टैबलेट की एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 43 ₹ है l यह सिप्ला लिमिटेड द्वारा निर्मित है l
निसिप टैबलेट के विकल्प – Nicip Tablet Substitute In Hindi
Pyrimide 100mg टैबलेट (पायरिमाइड 100mg टैबलेट)
by Alkem Laboratories Ltd (अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा)
Nise टैबलेट (नाइस टैबलेट)
by Dr Reddy’s Laboratories Ltd (डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा)
Nimulid टैबलेट (निम्यूलिड टैबलेट)
by Panacea Biotec Ltd (पैनेसिया बायोटेक लिमिटेड द्वारा)
Nimprex टैबलेट (निमप्रेक्स टैबलेट)
by Seagull Pharmaceutical Pvt Ltd (सीगल फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
Nimodol 100mg टैबलेट (निमोडोल 100एमजी टैबलेट)
by Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd (अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
क्या मैं निसिप टैबलेट के साथ पैरासिटामोल ले सकता हूं?
क्या निसिप टैबलेट एक एंटीबायोटिक है?
क्या निसिप टैबलेट में एस्पिरिन होता है?
क्या निसिप टैबलेट एक सुरक्षित दवा है?
डॉक्टर द्वारा बताये जाने पर अगर मैं निसिप टैबलेट की कोई डोज लेना भूल जाऊ तो मुझे क्या करना चाहिए?
