जेंटेल टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Zentel Tablet

Zentel Tablet: यह एक एंटी पैरासिटिक दवाई होती है जिसका प्रयोग वॉर्म इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह टैबलेट चबाने वाली होती है और इन्फेक्शन फैलाने वाले वॉर्म को मार कर काम करती है। इसके बाद फिर इन्फेक्शन फैलना बंद हो जाता है। इस दवाई का सेवन डॉक्टर के द्वारा बताई गई डोज और समय पर ही करना चाहिए। समय से पहले इसकी कोई भी डोज छोड़नी नहीं चाहिए। आइए जानते हैं इस टैबलेट के बारे में सारी जानकारी।

जेंटेल टैबलेट रसायनिक संरचना – Zentel Tablet Composition In Hindi

इस टैबलेट में अल्बनदाजोल नाम का मुख्य इंग्रेडिएंट होता है। इस दवाई का सेवन अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज और समय पर ही करना चाहिए। इसका सेवन आप खाने से पहले या बाद में किसी भी समय पर कर सकते हैं लेकिन एक ही समय पर इसका रोजाना सेवन करें। अगर आप को स्थिति में आराम भी लगने लग जाता है तब भी आपको इसका सेवन तब तक करते रहना चाहिए जब तक डॉक्टर मना नहीं कर देते हैं। अगर आप से कोई डोज मिस हो जाती है तो उसकी पूर्ति करने के लिए डबल डोज न लें।

जेंटेल टैबलेट उपयोग – Zentel Tablet Uses In Hindi

इस दवाई का मुख्य प्रयोग पैरासिटिक इन्फेक्शन को ठीक करना होता है। 

Read more: लाइसर डी टैबलेट: उपयोग  सिनारिजिन टैबलेट: उपयोग

जेंटेल टैबलेट के फायदे – Zentel Tablet Benefits In Hindi

जेंटेल टैबलेट एक एंटी बायोटिक दवाई है।  यह दवाई इन्फेक्शन फैलाने वाले पैरासाइट को खत्म करने का काम करती है। भविष्य में भी ऐसे पैरासाइट के विकास को यह दवाई रोकती है। इसका सेवन करने के तुरंत बाद ही आपको अच्छा लगने लगता है। आपको केवल आराम लगने के आधार पर इसका सेवन करना बंद नहीं कर देना है बल्कि जब तक सारे पैरासाइट खत्म नहीं हो जाते हैं तब तक इस दवाई का सेवन नियमित रूप से करते रहना है। 

जेंटेल टैबलेट के साइड इफेक्ट- Zentel Tablet Side Effects In Hindi

अधिकतर साइड इफेक्ट्स में किसी तरह की कोई गंभीरता नहीं होती है और साइड इफेक्ट्स को ठीक करने के लिए मेडिकल अटेंशन की भी जरूरत नहीं होती है। लेकिन अगर यह ज्यादा समय तक टिकते हैं तो आप अपने डॉक्टर को सूचित कर सकते हैं। इसके साइड इफेक्ट्स में उल्टी आना, चक्कर आना, लीवर एंजाइम बढ़ना, मितली आना और भूख न लगना आदि शामिल होते हैं। 

Read more: रोसुवास्टैटिन टैबलेट: नुकसान । ग्लिमेपिराइड टैबलेट: नुकसान

जेंटेल टैबलेट की डोज-Zentel Tablet Dose In Hindi

डॉक्टर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही इस दवाई का सेवन करना चाहिए। मुंह से डायरेक्ट इस दवाई का सेवन करना होता है। इसे निगलने से पहले आपको पूरी तरह इस टैबलेट को चबाना होता है। इसका सेवन आप खाना खाने से पहले या खाना खाने के बाद भी कर सकते हैं लेकिन रोजाना डॉक्टर द्वारा बताए गए फिक्स समय पर ही इसका सेवन करें। 

अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो इसका सेवन करने से पहले आपको एक बार अपने डॉक्टर से राय ले लेनी चाहिए। दूध पिलाने वाली मां के लिए डॉक्टर की राय पर लेने से यह दवाई एकदम सुरक्षित है।

.wpnbha article .entry-title { font-size: 1.2em; } .wpnbha .entry-meta { display: flex; flex-wrap: wrap; align-items: center; margin-top: 0.5em; } .wpnbha article .entry-meta { font-size: 0.8em; } .wpnbha article .avatar { height: 25px; width: 25px; } .wpnbha .post-thumbnail{ margin: 0; margin-bottom: 0.25em; } .wpnbha .post-thumbnail img { height: auto; width: 100%; } .wpnbha .post-thumbnail figcaption { margin-bottom: 0.5em; } .wpnbha p { margin: 0.5em 0; }

डी कोल्ड टोटल टैबलेट(D Cold Total Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

D Cold Total Tablet: सामान्य सर्दी जुकाम की परेशानी के लिए डी कोल्ड टोटल टैबलेट दी जाती है। इससे कॉमन कोल्ड के लक्षणों जैसे -…

प्रोथियाडेन टैबलेट(Prothiaden Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Prothiaden Tablet: प्रोथियाडेन टैबलेट : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्पप्रोथियाडेन टैबलेट एक ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट है l इस टैबलेट का उपयोग डिप्रेशन के इलाज…

पेंटोसेक टैबलेट(Pentosec Tablet in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Pentosec Tablet: पेंटोसेक टैबलेट आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करने में मदद करती है l इसका उपयोग पेट और…

इटोशाइन 90 एमजी टैबलेट(Etoshine 90 Mg Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Etoshine 90 Mg Tablet: इटोशाइन 90 एमजी टैबलेट का उपयोग शरीर में दर्द और सूजन के लिए निर्धारित किया गया है। इस दवाई का अक्सर…

लोपैमाइड टैबलेट(Lopamide Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

 Lopamide Tablet in Hindi :  लोपैमाइड टैबलेट दस्त की परेशानी को दूर करने में काफी प्रभावी दवाओं में से एक है। आइए जानते हैं लोपैमाइड टैबलेट के…

बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल(Betacap TR 40 Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Betacap TR 40 Capsule in Hindi : यह कैप्सूल आपके हार्ट ब्लड प्रेशर, अनियमित हार्ट बीट जैसी परेशानियों को कम करने में मददगार हो सकता है।…

ज़ेनॉसिन 200 एमजी टैबलेट(Zanocin 200 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प: Zanocin 200 MG Tablet

Zanocin 200 MG Tablet in Hindi :  स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियों को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। आइए जानते हैं ज़ेनॉसिन…

पेंकेरोफ़्लेट टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Pankreoflat Tablet: पेंकेरोफ़्लेट टैबलेट का उपयोग दर्द और सूजन के लिए निर्धारित किया गया है। इस दवाई का उपयोग पेट दर्द, अपच, रूखी त्वचा, अस्थायी…

डॉक्सट एसएल कैप्सूल(Doxt SL Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Doxt SL Capsule: बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण काफी खतरनाक होते हैंI ये बैक्टीरिया कब और कैसे हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं,…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

जेंटेल टैबलेट एक एंटी बायोटिक है?

जी हां, यह टैबलेट एक एंटी बायोटिक है। इसका प्रयोग अलग अलग तरह के पैरासिटिक इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। 

जेंटेल टैबलेट कैसे काम करती है?

यह दवाई लार्वा को मार कर काम करती है। यह वॉर्म के एनर्जी स्रोत यानी ग्लूकोज को खत्म करती है। इससे वॉर्म धीरे धीरे अपने आप ही मर जाते हैं। 

जेंटेल टैबलेट को लेने का सबसे बेस्ट समय कौन सा होता है? 

इसको अपने डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर ही लें। खुद से इसे अपनी मर्जी के अनुसार न खाएं। इसको या तो सुबह और या फिर शाम को लेने की सलाह दी जाती है। वैसे तो इसे खाली पेट लेने के लिए ही बोला जाता है लेकिन आप इसे खाना खाने के साथ भी ले सकते हैं। अधिक लाभ पाने के लिए डॉक्टर की सलाह ले। 

Zentel Tablet” को कैसे स्टोर करें?

Zentel Tablet” को सुखी और ठंडी जगह पर रखें, बच्चों और पालतू जानवरों के पहुंच से दूर।

Zentel Tablet” का उपयोग किन लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है?

गर्भवती महिलाओं, डॉक्टर की सलाह के बिना छोटे बच्चों, या अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों के लिए “Zentel Tablet” का उपयोग सुरक्षित नहीं हो सकता है। डॉक्टर की सलाह के बिना इसका उपयोग न करें।

Zentel Tablet कितनी खुराक ली जानी चाहिए?

आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक के अनुसार “Zentel Tablet” का प्रयोग करें। आमतौर पर, यह दवा एक ही दिन में एक बार या दो बार ली जाती है, अथवा आपके चिकित्सक द्वारा निर्दिष्ट खुराक के साथ।