सफर को आरामदायक बनाने के लिए साथ रखें ये 5 ट्रेवल एक्सेसरीज़: Travel Accessories
Travel Accessories

इन ट्रेवल एक्सेसरीज से अपने सफर को बनाएं आसान

अगर आप चाहते हैं कि आपका सफर आरामदायक होने के साथ साथ मजेदार भी हो तो अपने साथ ये ट्रेवल एक्सेसरीज जरूर लेकर चलेंI

Travel Accessories: अक्सर सफर के लिए पैकिंग के दौरान हम कपड़ों और खाने-पीने की चीजों पर ज्यादा ध्यान देते हैं और इन्हीं चीजों से हमारा बैग भी भर जाता हैI जिसकी वजह से हम बहुत सारी जरूरी चीजों को अनदेखा कर देते हैं, जिसका नतीजा ये होता है कि सफर के दौरान हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हमारे पास पछताने के सिवाय कोई उपाय नहीं बचताI इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका सफर आरामदायक होने के साथ साथ मजेदार भी हो तो अपने साथ ये ट्रेवल एक्सेसरीज जरूर लेकर चलेंI

पॉवर बैंक

Travel Accessories
Travel Accessories-power bank

सफर के दौरान फोन को फुल चार्ज रखने के बावजूद भी लगातार फोटो खींचने, ट्रांजेक्शन करने और गूगल मैप के इस्तेमाल करने के कारण फोन की बैटरी लगातार कम होती जाती हैI कई बार तो इसकी वजह से फोन बंद भी हो जाता है और हम चार्जिंग पॉइंट ढूंढने में अपना समय बर्बाद करते हैंI कभी-कभी तो चार्जिंग पॉइंट भी नहीं मिलता है, जिसके कारण सफर का मज़ा किरकिरा हो जाता हैI इसलिए आप अपने साथ एक पॉवर बैंक जरूर साथ लेकर चलें ताकि जब आपको जरूरत हो आप अपना फोन आसानी से चार्ज कर सकें और आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना होI

नेक पिलो

Neck Pillow
Travel Accessories-Neck Pillow

सफर लम्बी दूरी का हो या पास का, अगर आरामदायक ना हो तो सफर का मजा मुश्किल हैI सफ़र में नींद आने पर हम कहीं भी सिर टिका कर सो जाते हैं जिसकी वजह से गर्दन और पीठ में दर्द की शिकायत हो जाती हैI नेक पिलो एक ऐसी ही ट्रेवल एक्सेसरीज है जो सफर के दौरान आपके सिर और कंधों को सपोर्ट देता है, जिससे आपके गर्दन में दर्द नहीं होता है और आप बेफ्रिक होकर आराम से सो सकते हैंI

सेल्फी स्टिक

Selfie Stick
Selfie Stick

फोटो क्लिक करने के लिए अपने साथ एक सेल्फी स्टिक भी रखें, ताकि आप बिना किसी पर निर्भर हुए अपनी प्यारी प्यारी तस्वीरें खींच सकें और खूब सारे वीडियोज बना सकेंI

ट्रेवल वॉलेट

Travel Wallet
Travel Accessories-Travel Wallet

सफर के दौरान अगर जरूरी चीजों को अलग-अलग जगह पर रखा जाए तो जरूरत पड़ने पर उन्हें खोजने में काफी समय लगता है और बाद में हमें याद भी नहीं रहता कि हमने कौन सी चीज़ को कहाँ रखा हैI इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए अपने साथ एक ट्रेवल वॉलेट रखेंI ट्रेवल वॉलेट आम वॉलेट से काफी बड़ा होता है, जिसमें आप पासपोर्ट के साथ कार्ड्स और जरूरी सामान भी रख सकते हैंI

स्लीप मास्क

Sleep Mask
Sleep Mask

सफर में कुछ लोगों को रौशनी के कारण नींद नहीं आती है, जिसकी वजह से उन्हें डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद नींद आने लगती है और उन्हें आराम करने का मन करता हैI लेकिन अगर आप सफर के लिए अपने साथ स्लीप मास्क लेकर चलेंगे तो आपको नींद नहीं आने की समस्या नहीं होगी और ना ही अलग से आराम करने की जरूरत पड़ेगीI आप स्लीप मास्क से दिन हो या रात किसी भी समय आराम से सुकून की नींद ले सकते हैंI