packing tips

Overview: इन एक्सेसरीज को ट्रैवल एसेंशियल की तरह करें इस्तेमाल

ऐसी कई तरह की एक्सेसरीज होती हैं, जिन्हें आप ट्रैवल एसेंशियल की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।

Travel Essentials Accessories: हम सभी को घूमना काफी अच्छा लगता है, लेकिन सफर आरामदायक हो, इसके लिए बेहद जरूरी है कि स्मार्ट पैकिंग की जाए। अधिकतर लोगों को पैकिंग करना काफी आसान लगता है, लेकिन असल में यह उतनी आसान नहीं होती, जितनी नजर आती है। बहुत बार ऐसा होता है कि जब हम पैकिंग करने लगते हैं तो ऐसा महसूस होता है कि बहुत सारा सामान रखना रह गया, लेकिन सूटकेट पहले से ही भर जाता है। ऐसे में दूसरे बैग में सामान रखा जा सकता है, लेकिन एक्स्ट्रा लगेज कैरी करके घूमना थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है।

ऐसे में स्मार्ट पैकिंग करने से आपकी काफी समस्या हल हो सकती है। हम सभी घूमते हुए स्टनिंग दिखने के लिए बहुत सी अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज को कैरी करना चाहती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ एक्सेसरीज़ आपकी ट्रैवल लाइफ को बहुत आसान बना सकती हैं। इस तरह स्मार्ट एक्ससेरीज कैरी करने से ना केवल आपके बैग में जगह बच जाती है, बल्कि बेवजह टेंशन से भी राहत मिलती है। और हां, इसमें सबसे अच्छी बात यह भी है कि इससे आपको आराम और स्टाइल में से किसी एक को नहीं चुनना पड़ेगा। तो अगली बार जब आप सूटकेस में बिना सोचे-समझे चीज़ें डालने लगें, तो पहले ये एक्सेसरीज जरूर देख लें जो ट्रैवल एसेंशियल का काम भी करती हैं और इनके बारे में आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं-

Travel Essentials Accessories
Shawl and Scarf

स्कार्फ या शॉल एक ऐसी एक्सेसरीज है, जो ट्रैवल में आपके बेहद काम आ सकती हैं। हल्का-फुल्का स्कार्फ कितना काम आ सकता है, आपको इसका अंदाजा भी नहीं होगा। स्कार्फ ना केवल आपके लुक को स्टाइलिश बनाता है, बल्कि फ्लाइट में ठंड लगने पर या सफर में थोड़ी प्राइवेसी चाहिए हो तो बहुत काम आता है। आप सफर के दौरान इसे ब्लैंकेट या तकिये की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, इसे सिर पर बांधकर बालों को धूप या धूल से बचाएं। इस लुक में आप काफी स्टनिंग भी लगती हैं। छुट्टियों में इसे सारोंग या बीच रैप की तरह पहनें।

अगर आप सफर पर जा रही हैं तो ऐसे में मल्टी-पॉकेट क्रॉसबॉडी बैग को कैरी करना ना भूलें। यह छोटा, हल्का और हैंड्स-फ्री होता है, जिसकी वजह से आप जरूरी चीजों को हमेशा अपने पास रख सकती हैं। साथ ही, अलग-अलग पॉकेट की वजह से आपके लिए अपनी चीजों को आर्गेनाइज्ड तरीके से रखना काफी आसान हो जाता है। मसलन, आप पासपोर्ट, टिकट और आई अंदर वाली जिप में रखें। वहीं, बाहर वाले पॉकेट्स में ईयरफोन, टिशू या छोटा सैनिटाइजर रखें। आप चाहें तो पीछे की ज़िप में इमरजेंसी कैश या कार्ड रख सकती हैं। बैग चुनते समय आप न्यूट्रल शेड जैसे टैन, बेज या ब्लैक लें ताकि आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर पाएं।

अक्सर हम अपनी ज्वैलरी को कैरी करने के लिए हम आर्गेनाइजर का इस्तेमाल करती हैं। यह डेलिकेट ज्वैलरी को उलझने या टूटने से बचाता है। लेकिन अगर आप सफर पर इसे अपने साथ रखती हैं तो आप कुछ छोटे सामान जैसे पिन, सेफ्टी क्लिप या दवाइयां भी इसमें रख सकती हैं। आप छोटे पॉकेट्स में ईयररिंग्स और रिंग्स रखें। वहीं जिप सेक्शन में छोटे जरूरी सामान जैसे बैंड-एड या हेयर टाई रखें। वैसे इसमें लिप बाम या काजल जैसे छोटे मेकअप आइटम भी रखे जा सकते हैं।

Small Jewellery and Hair Clip
Small Jewellery and Hair Clip

अक्सर अपने लुक में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए हम छोटी-छोटी ज्वैलरी या हेयर क्लिप्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सफर के दौरान हम इसे कई अन्य कामों में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मसलन, हेयर क्लिप्स से केबल्स या स्कार्फ के सिरे बांधें। इसी तरह चेन बेल्ट्स से सिंपल ड्रेसेस को स्टाइलिश तो बनाया जा ही सकता है, साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर आप इससे बैग की अस्थायी स्ट्रैप बनाएं।

Sunglasses
Sunglasses

सनग्लासेस आपके लुक को इंस्टेंट बदल देते हैं और आप सिंपल सी आउटफिट में भी बेहद स्टनिंग नजर आती हैं। साथ ही साथ, ये आपकी आंखों को यूवी किरणों से बचाते हैं, थकान कम करते हैं और नींद पूरी न होने पर भी आपको फ्रेश दिखाते हैं। सनग्लासेस को स्क्रैच से बचाने के लिए इसे हार्ड केस में रखें। आप सुबह की फ्लाइट में थकी आंखें छिपाने के लिए पहनें। इस तरह ये एक बेहतरीन ट्रैवल एसेंशियल बन जाते हैं। वहीं, बड़े फ्रेम वाले चश्मे धूप में मिनी आई मास्क का काम भी करते हैं।

ट्रैवलिंग करते हुए आपको अपने साथ टोट बैग भी जरूर कैरी करना चाहिए। इसे ट्रैवल एसेंशियल के रूप में एकदम परफेक्ट माना जाता है, क्योंकि इसका साइज काफी बड़ा होता है। इसमें आप अपना जरूरी सामान आसानी से कैरी कर सकती हैं। साथ ही, यह इतना स्टाइलिश होता है कि आपका एयरपोर्ट लुक भी एकदम शानदार लगता है। इसे इस्तेमाल करते हुए आप थोड़ी स्मार्टनेस दिखाएं। आप ऊपर की तरफ अपने डॉक्युमेंट्स और वॉलेट रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप उन्हें जल्दी से निकाल सकें। वहीं, अंदर छोटे पाउच में स्किनकेयर, टेक आइटम्स और स्नैक्स अलग-अलग रखें ताकि सब सलीके से रहे। ट्रिप खत्म होने के बाद यही बैग बीच या शॉपिंग के लिए भी काम आ सकता है। ऐसा बैग चुनें जो वॉटर-रेजिस्टेंट या धोने योग्य कपड़े से बना हो, क्योंकि सफर में कभी भी कुछ गिर सकता है।

अगर आप सफर में जा रही हैं तो ऐसे में लाइटवेट किमोनो या श्रग आपका सबसे अच्छा दोस्त बन सकता है। यह ना केवल आपके स्टाइल में स्टेटमेंट लुक एड करता है, बल्कि आराम करते हुए भी आपके काफी आ सकता है। आप इसे सिर पर स्कार्फ जैसा ढककर भी कवर कर सकती हैं। वहीं, इसे लंबी फ्लाइट या ट्रेन में हल्की ब्लैंकेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...