यूरिमैक्स डी टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत, विकल्प
Urimax D Tablet


Urimax D Tablet: यह दो दवाओं का कॉन्बिनेशन है जो पुरुषों में बढ़ें हुए प्रोस्टेट ग्लैंड का इलाज करने में अलग-अलग तरह से काम करती है l यह पेशाब करने में कठिनाई या बार-बार पेशाब आने की समस्या जैसे लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करती है l इसका इस्तेमाल प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए नहीं किया जाता है l

अगर आप इस दवा का उपयोग कर रहे हैं और आपकी पत्नी प्रेग्नेंट है या आप दोनों प्रेगनेंसी प्लान कर रहें हैं, तो सेक्स के दौरान आपको कंडोम पहनने की सलाह दी जाती है l यह दवा सिप्ला लिमिटेड द्वारा निर्मित है l

यूरिमैक्स टैबलेट की रासायनिक संरचना – composition of Urimax D Tablet in Hindi

यूरिमैक्स डी दो साल्ट से मिलकर बनी है | यह दोनों दवाए BPH (Benign Prostatic Hyperplasia यानि कि उम्र बढ़ने के साथ प्रॉस्टेट ग्रंथि का बढ़ जाना जो पेशाब करने में कठिनाई पैदा कर सकता है ) के लक्षणों से राहत देती हैं l

  • टैमोसुलोसिन (Tamsulosin) 0.4 मि. ग्रा.-एक अल्फ़ा ब्लॉकर (Alpha blocker ) है l यह ब्लैडर एक्सज़िट (bladder exit ) और प्रॉस्टेट ग्लैंड के आसपास की मांसपेशियों को आराम देकर काम करता है ताकि यूरिन आसानी से पास हों सकें l
  • डयूटास्टेराइड (Dutasreride) 0.5 मि. ग्रा.-एक 5 अल्फा रिडक्टेस इन्हिबिटर ( 5 Alpha Reductase Inhibitor ) है जो हार्मोन के स्तर को कम करके बढ़ें हुए प्रॉस्टेट ग्लैंड का इलाज करने में मदद करता है जिससे यूरिन से सम्बन्धित दिक्कत से राहत मिलती है l

यूरिमैक्स D टैबलेट के उपयोग : Urimax D Tablet uses in hindi

यूरिमैक्स टैबलेट का उपयोग BPH ( Benign Prostatic Hyperplasmia प्रॉस्टेट ग्लैंड का बढ़ जाना ) के इलाज के लिए किया जाता है l

Read more: उडिलिव 300 टैबलेट के उपयोग ।  ओवरैल एल टैबलेट का उपयोग

यूरिमैक्स टैबलेट के फायदे – Urimax D Tablet Benefits In Hindi

जब किसी भी पुरुष की प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ जाती है तो यह मूत्र संबंधी समस्याओं का कारण बन सकती है जैसे कि पेशाब करने में कठिनाई या बार-बार पेशाब आना I यह मूत्र प्रवाह को भी धीमा करने का कारण बन सकता है l यदि इलाज नहीं किया जाता है तो पेशेंट का मूत्र प्रवाह पूरी तरह से रुक सकता है l

यह दवा एक हार्मोन के उत्पादन को रोक कर आपके प्रोस्टेट के आकार को कम कर देती है व मूत्राशय और प्रॉस्टेट ग्रंथि के आसपास कि मांसपेशियों को आराम देकर काम करती है l इससे आपकी मूत्र संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और आपके लिए पेशाब करना आसान हो जाता है l दवाई से मिलने वाले पूर्ण लाभ में 6 महीने तक का समय लग सकता है l अधिकतम लाभ के लिए इस दवा को उसी तरह लें जैसे कि बताया गया है l

Read more: एक्‍ट 4 टैबलेट के फायदे I एलेक्‍स सिरप के फायदे

यूरिमैक्स डी टैबलेट के साइड इफेक्ट्स एवं नुकसान : Urimax D Tablet Side Effects in Hindi

चक्कर आना, नपुंसकता, कामेच्छा की कमी, स्तन में दर्द, इजेकुलेशन डिसऑर्डर, पुरुषो में स्तन की वृद्धि व स्तन का मुलायम होना, शुक्राणु की कम मात्रा आदि इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स हैंl
वैसे तो इस टैबलेट के साइड इफेक्ट्स जल्दी ही खत्म हो जाते हैं और इलाज के बाद जारी नहीं रहते लेकिन अगर साइड इफेक्ट्स बिगड़ जाए या लंबे समय तक बन रहें तो डॉक्टर से बात करें l

Read More: स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सल के साइड इफ़ेक्ट एवं नुकसान I  नैप्रोसीन टैबलेट: नुकसान 

यूरिमैक्स टैबलेट का इस्तमाल कैसे करें : How to take Urimax tablet in Hindi

यूरिमैक्स टैबलेट का इस्तमाल पेशेंट की उम्र, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, मेडिकल हिस्ट्री व अन्य बातों के आधार पर निर्भर करता है I आपका डॉक्टर ही आपके लिए इसकी उपयुक्त डोज़ तय कर सकता है l यह खाने के बाद और हर दिन एक ही समय पर लेनी चाहिए l
अगर आपको लो ब्लड प्रेशर, लिवर या किडनी की कोई बीमारी है तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में अवश्य बताएं l अगर आप कोई अन्य दवा का सेवन कर रहें हैं तो भी अपने डॉक्टर को बताएं l

यूरिमैक्स डी टैबलेट की कीमत – Tablet Price

यूरिमैक्स डी की एक स्ट्रिप में 15 टैबलेट हैं और इसकी एक स्ट्रिप की कीमत है ₹ 552.02

यूरिमैक्स डी टैबलेट के विकल्प – Tablet Substitute In Hindi

  • ड्यूटालोसिन टैबलेट एम आर
  • टैमडोसिन डी टैबलेट एम आर
  • वेलटम प्लस टैबलेट एम आर
  • यूरिटिन-डी टैबलेट एम आर
.wpnbha .entry-title { font-size: 1.2em; } .wpnbha .entry-meta { display: flex; flex-wrap: wrap; align-items: center; margin-top: 0.5em; } .wpnbha article .entry-meta { font-size: 0.8em; } .wpnbha article .avatar { height: 25px; width: 25px; } .wpnbha .post-thumbnail{ margin: 0; margin-bottom: 0.25em; } .wpnbha .post-thumbnail img { height: auto; width: 100%; } .wpnbha .post-thumbnail figcaption { margin-bottom: 0.5em; } .wpnbha p { margin: 0.5em 0; }

लिब्रियम 10 टैबलेट(Librium 10 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प:

Librium 10 Tablet in Hindi :  लिब्रियम 10 टैबलेट मुख्य रूप से चिंता विकृति के इलाज में सहायक होता है। आइए जानते हैं लिब्रियम 10…

प्रेगालिन 75 एमजी कैप्सूल(Pregalin 75 MG Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Pregalin 75 MG Capsule: अगर किसी व्यक्ति को कभी अचानक से मिर्गी का दौरा पड़ता है और अगर समय से उसका ईलाज नहीं किया…

रिनर्व प्लस कैप्सूल(Renerve Plus Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Renerve Plus Capsule in hindi  यह कैप्सूल एक मल्टीविटामिन दवा है, जिसका इस्तेमाल न्यूरोपैथिक दर्द का इलाज करने के लिए किया जाता है। आइए…

बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट(Bactrim D.S Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Bactrim D.S Tablet: हम अपनी साफ-सफाई का कितना भी ज्यादा ध्यान क्यों ना रखें, लेकिन बैक्टीरिया कब और कैसे हमारे शरीर के अन्दर प्रवेश कर…

ज़ायलोरिक टैबलेट(Zyloric Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Zyloric Tablet : ज़ायलोरिक टैबलेट अर्थराइटिस की दवा है, जिसका इस्तेमाल अर्थराइटिस के लक्षणों को कम करने के लिए किया जाता है। मुख्य रूप से इस…

रॉक्सिड 150 एमजी टैबलेट(Roxid 150 Mg Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Roxid 150 Mg Tablet: रॉक्सिड 150 एमजी टैबलेट एक मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक है जिसका उपयोग वायु मार्ग, गले, टॉन्सिल्स, स्किन, लंग्स और यूरिनरी ट्रैक्ट – किडनी,…

रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल(Redotil 100 Mg Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Redotil 100 Mg Capsule: रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल का उपयोग ऐक्यूट डायरिया के इलाज में किया जाता है l इस दवा के साथ प्रचुर…

रिफ्रेश टीअर्स आई ड्रॉप्स(Refresh Tears Eye Drops in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Refresh Tears Eye Drops: रिफ्रेश टिअर्स आई ड्रॉप्स एक आई लुब्रिकैंट है जिसे हम आर्टिफीशियल टीअर्स भी कह सकते हैं l इन ड्रॉप्स का इस्तेमाल…

स्पोर्लैक डीएस टैबलेट(Sporlac DS Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Sporlac DS Tablet: स्पोर्लैक डीएस टैबलेट, लैक्टिक एसिड बैसिलस से तैयार एक प्रोबायोटिक है, जो गट में माइक्रो फ्लोरा को इंप्रूव करने और डाइजेशन में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या यूरिमैक्स डी टैबलेट प्रभावी है ?

यदि आपके डॉक्टर द्वारा दी गई खुराक और अवधि में उपयोग किया जाता है तो यूरिमैक्स डी टैबलेट प्रभावी है l अगर आपको अपनी स्थिति में सुधार दिखे तो भी डॉक्टर के परामर्श के बिना इसे लेना बंद ना करें l अगर आप ऐसा करते हैं तो लक्षण वापस आ सकते हैं या बिगड़ सकते हैं l

क्या युरिमैक्स डी टैबलेट के इस्तेमाल से चक्कर आ सकते हैं ?

अगर आप अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि और खुराक के अनुसार इसका उपयोग करते हो तो यह सुरक्षित है l इसकी कोई भी खुराक छोड़े नहीं व रोज एक ही समय पर लें l अपने डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों का सावधानी पूर्वक पालन करें l

क्या इस दवा की लत लग सकती है ?

नही यह लत लगाने वाली दवा नही है l

Urimax डी टैबलेट के इस्तेमाल से जुड़ी सावधानियां क्या-क्या हैं ?

युरिमैक्स डी टैबलेट का उपयोग 18 वर्ष से कम उम्र के पुरुषों के लिए हानिकारक माना जाता है क्योंकि यह दवा पुरुष प्रजनन क्षमता के सामान्य विकास को प्रभावित कर सकती है l