स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Spasmo Proxyvon Plus Capsule: यह एक दर्द निवारक कैप्सूल है जिसका उपयोग सर दर्द, कान में दर्द, दांत में दर्द, जोड़ों के दर्द व पीरियड्स में होने वाला दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है l यह आंतो और पेट की ऐंठन, इरिटेबल बोवेल सिंड्रोम के इलाज के लिए भी एक उपयोगी दवा है I
यह कैप्सूल (Wockhardt) वॉकहार्ट द्वारा निर्मित है l

स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस की रासायनिक संरचना – Spasmo Proxyvon plus Compositionin hindi

स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन कैप्सूल तीन दवाओं से मिलकर बना है

  • 10 मि. ग्रा. डाइसाइक्लोमाइन (Dicyclomine)
  • 325 मि. ग्रा. पेरासिटामोल (Paracetamol)
  • 50 मि. ग्रा. ट्रामाडोल (Tramadol)
  • डाइसाइक्लोमाइन – यह एक एंटीकोलिनर्जिक है जो पेट और आंतो की मासपेशीयों में एक रसायन के रिसाव को रोकने का काम करता है जिससे मासपेशीयों को आराम मिलता है और उसमें ऐंठन, दर्द और सूजन कम हो जाती है l
  • पेरासिटामोल – यह एक एनाल्जेसिक और एंटीपीयरेटिक है जो पेन किलर की तरह काम करती है और बुखार को कम करती है
  • ट्रामाडोल – यह एक ओपिओइड एनाल्जेसिक है जो पेन किलर की तरह काम करती है यानि कि दर्द के संकेतों को मस्तिष्क में जाने से रोकता है जिससे दर्द का अहसास कम होता है l

स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल के उपयोग – Spasmo Proxyvon plus Uses in Hindi

स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सल का इस्तेमाल फ़्लू, सर्दी , बुखार के इलाज में भी किया जाता है l
इसका इस्तमाल पेट दर्द, कानों में दर्द, दांत में दर्द, जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, आंतों में ऐंठन के इलाज में भी किया जाता है l अगर आपको यूरिन कंट्रोल करने में दिक्कत हो रही है तो भी यह कैप्सूल उपयोगी है l इस कैप्सूल का उपयोग पीरियड्स के दर्द, मोशन सिकनेस, पेप्टिक अल्सर, इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम, पेट दर्द और ऐंठन के इलाज में भी किया जाता है l इसका इस्तमाल अचानक से होने वाले तेज दर्द को कम करने में भी किया जाता है l

Read more: उडिलिव 300 टैबलेट के उपयोग ।  ओवरैल एल टैबलेट का उपयोग

स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सल के साइड इफ़ेक्ट एवं नुकसान – Spasmo proxyvon plus Uses in Hindi

  • स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन कैप्सल के साइड इफेक्ट्स कुछ लोगों में दिखने में आ सकते हैं पर यह जरूरी नही है कि सभी लोगों को इसका सामना करना पड़े l इस कैप्सूल के कुछ पॉसिबल साइड इफेक्ट्स इस प्रकार है-
  • मतली
  • उल्टी
  • कब्ज़
  • मुंह में सूखापन
  • ड्राउज़ीनेस
  • थकान
  • धुंधली दृष्टी
  • सूजन
  • दस्त
  • लिवर प्रॉब्लम

कुछ लोगों में नीचे दिए गए साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं-सांस फूलना, वाइट ब्लड सेल्स में कमी, बहुत ज्यादा पसीना आना, चक्कर आना, लो ब्लड प्रेशर | अगर इस दवा में मौजूद साल्ट से किसी को एलर्जी हो जाती है तो उसकी स्किन पर चकत्ते, खुजली, स्किन का लाल होना, चेहरे पर सूजन सहित अन्य प्रतिक्रिया देखने में आती हैं l अगर ऊपर दिए गए या अन्य किसी साइड इफ़ेक्ट से आप ज्यादा परेशान हैं तो अपने डॉक्टर से अवश्य सम्पर्क करें l

Read moreनैप्रोसीन टैबलेट: नुकसान । जोन इंजेक्शन: नुकसान

स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल का इस्तमाल कैसे करें : How to take Spasmo Proxyvon plus capsule in Hindi

स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस की डोज़ आपकी उम्र, हेल्थ कंडीशन और दूसरे अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करती है l इसकी उपयुक्त डोज़ के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें l 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए इस दवा को लेने की सलाह नहीं दी जाती है | यदि आपको लिवर, किडनी या यूरिन से संबंधित कोई परेशानी है तो इस दवा का सेवन आपके लिए खतरनाक हो सकता है l गॉलब्लैडर, थायराइड और डिप्रेशन से सम्बंधित समस्या होने पर भी इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नही करना चाहिए l

स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल की कीमत : Spasmo Proxyvon plus Capsule Price in Hindi

स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल की एक स्ट्रिप में 8 कैप्सूल हैं और इसकी कीमत है ₹ 73.50 l

स्पस्मो प्रोक्सीवॉन प्लस कैप्सूल के विकल्प :
Spasmo Proxyvon plus Capsule Sustitute in Hindi

  • स्पास्पोक्रान कैप्सल : नोएल फार्मा लिमिटेड द्वारा निर्मित
  • रेवोडोल स्पास 20 मि. ग्रा. / 500 मि. ग्रा. / 37.5 मि. ग्रा. टैबलेट्स : टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा निर्मित
  • अल्ट्रास्पैस टैबलेट : अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित
  • टॉपस्पास टैबलेट : साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित
.wpnbha article .entry-title { font-size: 1.2em; } .wpnbha .entry-meta { display: flex; flex-wrap: wrap; align-items: center; margin-top: 0.5em; } .wpnbha article .entry-meta { font-size: 0.8em; } .wpnbha article .avatar { height: 25px; width: 25px; } .wpnbha .post-thumbnail{ margin: 0; margin-bottom: 0.25em; } .wpnbha .post-thumbnail img { height: auto; width: 100%; } .wpnbha .post-thumbnail figcaption { margin-bottom: 0.5em; } .wpnbha p { margin: 0.5em 0; }

ज़ेनॉसिन 200 एमजी टैबलेट(Zanocin 200 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प: Zanocin 200 MG Tablet

Zanocin 200 MG Tablet in Hindi :  स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियों को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। आइए जानते हैं…

पेंकेरोफ़्लेट टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Pankreoflat Tablet: पेंकेरोफ़्लेट टैबलेट का उपयोग दर्द और सूजन के लिए निर्धारित किया गया है। इस दवाई का उपयोग पेट दर्द, अपच, रूखी त्वचा,…

डॉक्सट एसएल कैप्सूल(Doxt SL Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Doxt SL Capsule: बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण काफी खतरनाक होते हैंI ये बैक्टीरिया कब और कैसे हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते…

सिनारेस्ट सिरप(Sinarest Syrup in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Sinarest Syrup: सिनारेस्ट सिरप बच्चों में नाक बहना, खांसी, छीँक आना, गले में खराश, आंखों से पानी आना, शरीर में दर्द और बुखार जैसे लक्षणों…

सर्फ़ज-एसएन क्रीम(Surfaz-SN Cream in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Surfaz-SN Cream: सर्फ़ज-एसएन क्रीम एक कॉम्बिनेशन मेडिसिन है जिसका उपयोग अलग-अलग तरह के स्किन इन्फेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है l यह इंफ्लामेशन…

रिलेंट कोल्ड सिरप(Relent Cold Syrup in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Cold Syrup: रिलेंट कोल्ड सिरप एक कांबिनेशन मेडिसिन है जिसका इस्तमाल सामान्य सर्दी के इलाज में किया जाता है l यह एलर्जी के सिम्पटम्स…

एम्ब्रोडिल एस सिरप: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Ambrodil S Syrup:एम्ब्रोडिल एस सिरप एक संयोजन वाली दवा है, जो खांसी के उपचार के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती हैI यह सिरप फेफड़ों,…

एमिकासिन इंजेक्शन(Amikacin Injection in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Amikacin Injection in Hindi :  एमिकासिन इंजेक्शन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस दवा के फायदे,…

सिप्काल 500 टैबलेट(Cipcal 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Cipcal 500 Tablet in Hindi : सिप्काल 500 टैबलेट का सेवन करने से स्वास्थ्य की कई परिस्थितियों को दूर किया जा सकता है। आइए जानते…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या गर्भवती स्तनपान कराने वाली महिलाएं निकोटेक्स का सेवन कर सकती हैं? 

गर्भवती महिला पर इसका प्रभाव हल्का सा ज्यादा देखने को मिल सकता है। अगर आपको इसका सेवन करने के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर आता है तो इसे लेना तुरंत बंद कर दें। इसके अलावा आपको इसका सेवन करने से पहले ही डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए। 

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं निकोटेक्स का सेवन कर सकती हैं? 

स्तनपान करवाने वाली महिलाओं पर भी इसका प्रभाव मीडियम रहता है। हो सकता है आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को भी मिल जाए इसलिए ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। 

क्या गाड़ी चलाते समय या अन्य ऐसा गंभीर और जिम्मेदार काम करते समय निकोटेक्स का सेवन किया जा सकता है? 

जी नहीं, अक्सर यह सलाह दी जाती है की इस दवाई का सेवन करने के बाद आपको ड्राइविंग जैसा जिम्मेदारी भरा काम नहीं करना चाहिए या फिर इसका सेवन करने के कुछ घंटों बाद ड्राइविंग करनी चाहिए। 

क्या निकोटेक्स का प्रभाव खाने पीने की आदतों पर पड़ सकता है? 

नहीं, निकोटेक्स एकदम स्वस्थ ऑप्शन है और इसका सेवन करने के बाद आपकी खाने पीने की आदतें बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होती हैं। 

निकोटेक्स क्या है?

निकोटेक्स एक निकोटीन गोली है, जो धीमे धीमे निकोटीन विकसित करती है, जो धुआंदार उत्पादों को छोड़ने में मदद कर सकता है।

निकोटेक्स कैसे काम करता है?

निकोटेक्स शरीर को निकोटीन प्रदान करता है, जो अस्पष्ट धुआंदार उत्पादों के ख़ुराक को धीरे से कम करने में मदद करता है।

क्या निकोटेक्स के सेवन से किसी तरह का दुष्प्रभाव होता है?

निकोटेक्स सामान्य रूप से सुरक्षित है, लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं को इसके सेवन से छोटी समस्याएं हो सकती हैं जैसे तनाव, गेस्ट्रिक समस्याएं, मुंह में सूजन या जांघ के पीछे जलन। यदि आप इन या किसी अन्य दुष्प्रभावों का सामना कर रहे हैं, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।