मायोरिल 8 मि. ग्रा. कैप्सूल(Myoril 8 Mg Capsule): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Myoril 8 Mg Capsule

Myoril 8 Mg Capsule: मायोरिल कैप्सूल एक मसल रिलैक्सेंट है l इसका उपयोग 16 साल से अधिक उम्र के बच्चों और बड़ो में मांसपेशियों के संकुचन और रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित तेज दर्दनाक स्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है l पेनफुल कांट्रेक्शंस और टाइटनिंग के कारण आपकी मांसपेशियों में ऐंठन रहती है जो बहुत कॉमन है और कभी भी महसूस हो सकती है l इसके सामान्य लक्षणों में सूजन, दर्द, स्टिफनेस, टेंडरनेस और थकान आदि शामिल है l इस कैप्सूल का उपयोग अन्य दवाओं के कॉन्बिनेशन में जोड़ो के दर्द के इलाज के लिए भी किया जाता है l

मायोरिल कैप्सूल की रासायनिक संरचना – Myoril 8 Mg Capsule composition in Hindi

थियोकोलचिकोसाइड 8 मि. ग्रा. (Thiocolchicoside 8 mg )

Read Moreरैनटेक 150 टैबलेट की संरचना । मिसोप्रोस्ट 200 की रासायनिक संरचना

मायोरिल कैप्सूल के उपयोग – Myoril 8 MgCapsule uses in Hindi

मायोरिल कैप्सूल का उपयोग मांसपेशियों की ऐंठन और दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है जिससे उसके मूवमेंट में सुधार होता हैl
इसमें गर्दन में दर्द और पीठ दर्द आदि शामिल हैं l

मायोरिल कैप्सूल के फायदे – Myoril 8 Mg Capsule benefits in Hindi

मायोरिल कैप्सूल एक मसल रिलैक्सेंट है जिसका उपयोग स्केलेटल मसल्स को प्रभावित करने वाली कंडीशंस जैसे कि रिजिडिटी, इन्फ्लेमेशन, सूजन आदि से राहत पाने के लिए किया जाता है l
यह ब्रेन में उन केमिकल मैसेंजर्स को ब्लॉक करके काम करती है जो ऐसे लक्षणों के लिए जिम्मेदार होते हैं l यह मांसपेशियों की अकड़न या स्टिफनेस से प्रभावी रूप से राहत दिलाती है जिससे मांसपेशियों के मूवमेंट में सुधार हो l

मायोरिल कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स – Myoril 8 Mg Capsule side effects in Hindi

मायोरिल कैप्सूल के ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए किसी मेडिकल हेल्प की आवश्यकता नहीं होती है और जैसे ही यह मेडिसिन आपकी बॉडी के साथ तालमेल बैठा लेती है यह अपने आप ही ठीक हो जाते हैं l यदि फिर भी यह किसी कारण से बने रहते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श लें
• पेट में दर्द
• स्लीपीनेस
• डायरिया
• मतली
• चक्कर आना

Read More : स्टुगेरॉन टैबलेट: नुकसान। ओंडेम  टैबलेट: नुकसान

मायोरिल कैप्सूल को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Myoril 8 Mg Capsule in Hindi

मायोरिल कैप्सूल को हमेशा भोजन के साथ लेना चाहिए l इससे आपका पेट खराब और साइड इफेक्ट्स होने के चांसेस कम रहेंगे l
आपकी कंडीशन के हिसाब से डॉक्टर आपकी डोज और ड्यूरेशन तय करता है l दवा को लेने से पहले अपनी मेडिकल कंडीशन व अन्य सभी दवाइयां जो आप ले रहे हैं उसके बारे में अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं l गर्भवती या स्तनपान करने वाली महिलाओं को इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए l

मायोरिल कैप्सूल की कीमत – Myoril 8 Mg Capsule price

मायोरिल 8 mg कैप्सूल की एक स्ट्रिप में 10 कैप्सूल हैं और इसकी कीमत करीब 445 ₹ है l

Read More : अपराइज d3 कैप्सूल कीमत । स्टुगेरॉन टैबलेट कीमत

मायोरिल कैप्सूल के विकल्प – Myoril 8 Mg Capsule substitute in Hindi

  • मियोफ्री 8 मि. ग्रा. कैप्सूल (Miofree 8 mg Capsule )
    ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Limited )
  • थिचोरेन 8 कैप्सूल ( Thichoren 8 Capsule )
    ला रेनॉन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ( La Renon Healthcare Pvt. Ltd.
  • थियोस्पास 8 कैप्सूल (Thiospas 8 Capsule )
    एबोट ( Abbott )
  • एंडीवर एस मिओफ्री 8 मि. ग्रा. कैप्सूल (Endeavour ‘S Miofree )
    ल्यूपिन लिमिटेड ( Lupin Ltd )
  • थियोकॉल 8 मि. ग्रा. कैप्सूल ( Theocoll 8 mg Capsule )
    थियोन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ( Theon Pharmaceuticals Ltd )
.wpnbha article .entry-title { font-size: 1.2em; } .wpnbha .entry-meta { display: flex; flex-wrap: wrap; align-items: center; margin-top: 0.5em; } .wpnbha article .entry-meta { font-size: 0.8em; } .wpnbha article .avatar { height: 25px; width: 25px; } .wpnbha .post-thumbnail{ margin: 0; margin-bottom: 0.25em; } .wpnbha .post-thumbnail img { height: auto; width: 100%; } .wpnbha .post-thumbnail figcaption { margin-bottom: 0.5em; } .wpnbha p { margin: 0.5em 0; }

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

जेविट कैप्सूल (Zevit Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Zevit Capsule: आज की व्यस्त जीवनशैली में अपने खान-पान का कितना भी ध्यान क्यों ना रखा जाए, लेकिन फिर भी शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स…

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट(Penegra 100 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Penegra 100 MG Tablet:पुरुषों में स्तंभन दोष एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें पुरुष संभोग के लिए लिंग में स्तंभन को प्राप्त करने या फिर…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या गर्भवती स्तनपान कराने वाली महिलाएं मायोरिल कैप्सूल का सेवन कर सकती हैं? 

गर्भवती महिला पर इसका प्रभाव हल्का सा ज्यादा देखने को मिल सकता है। अगर आपको इसका सेवन करने के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर आता है तो इसे लेना तुरंत बंद कर दें। इसके अलावा आपको इसका सेवन करने से पहले ही डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए। 

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं मायोरिल कैप्सूल का सेवन कर सकती हैं? 

स्तनपान करवाने वाली महिलाओं पर भी इसका प्रभाव मीडियम रहता है। हो सकता है आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को भी मिल जाए इसलिए ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। 

क्या गाड़ी चलाते समय या अन्य ऐसा गंभीर और जिम्मेदार काम करते समय मायोरिल कैप्सूल का सेवन किया जा सकता है? 

जी नहीं, अक्सर यह सलाह दी जाती है की इस दवाई का सेवन करने के बाद आपको ड्राइविंग जैसा जिम्मेदारी भरा काम नहीं करना चाहिए या फिर इसका सेवन करने के कुछ घंटों बाद ड्राइविंग करनी चाहिए। 

क्या मायोरिल कैप्सूल का प्रभाव खाने पीने की आदतों पर पड़ सकता है? 

नहीं, मायोरिल कैप्सूल एकदम स्वस्थ ऑप्शन है और इसका सेवन करने के बाद आपकी खाने पीने की आदतें बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होती हैं। 

क्या मायोरिल कैप्सूल के सेवन से किसी तरह का दुष्प्रभाव होता है?

निकोटेक्स सामान्य रूप से सुरक्षित है, लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं को इसके सेवन से छोटी समस्याएं हो सकती हैं जैसे तनाव, गेस्ट्रिक समस्याएं, मुंह में सूजन या जांघ के पीछे जलन। यदि आप इन या किसी अन्य दुष्प्रभावों का सामना कर रहे हैं, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

क्या मायोरिल 8 mg कैप्सूल एक स्टेरॉयड है?

नहीं, मायोरिल 8 mg कैप्सूल स्टेरॉयड नहीं है l यह प्राकृतिक रूप से प्लांट सोर्स से प्राप्त एक ग्लूकोसाइड है l

मायोरिल कैप्सूल का असर होने में कितना समय लगता है?

यह कैप्सूल एक घंटे के भीतर अपना असर दिखाना शुरु कार देता है l

मायोरिल कैप्सूल का असर कितने समय तक रहता है?

मायोरिल कैप्सूल का असर आपकी बॉडी में लगभग 12 घंटे तक रहता है l

मायोरिल कैप्सूल लेने से पहले क्या मुझे अन्य कोई सावधान रखनी है?

मायोरिल कैप्सूल लेने से पहले अपने डॉक्टर को अवश्य सूचित करें अगर आपको फ्लेसिड पैरालिसिस ( चेहरे का ढीला पन ), मस्कुलर हाइपोटोनिआ (कमजोर मांसपेशियां) ,दस्त, लैक्टोज इनटोलरैन्स, या मिर्गी है l