रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल(Redotil 100 Mg Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Redotil 100 Mg Capsule in Hindi

Redotil 100 Mg Capsule: रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल का उपयोग ऐक्यूट डायरिया के इलाज में किया जाता है l इस दवा के साथ प्रचुर मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें व हल्का खाना खाए l जब दस्त को नियंत्रित करने के लिए फ्लूइड और डाइट पर्याप्त प्रभावी नहीं होते हैं तब इस कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाता है l इसके अलावा पर्याप्त फ्लूइड और इलेक्ट्रोलाइट रिप्लेसमेंट प्रदान करने के लिए इस दवा को ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ORS ) के साथ लेना जरूरी होता है l

डॉक्टर द्वारा आपको दी जाने वाली डोज आपकी कंडीशन और दवा के प्रति आपकी प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है l आपको यह दवा तब तक लेनी चाहिए जब तक आपका डॉक्टर आपको इसे बंद करने के लिए ना कहें l अपने डॉक्टर को उन सभी अन्य दवाओं के बारे में अवश्य बताएं जो आप ले रहे हैं क्योंकि कुछ दवाएं इस दवा को प्रभावित कर सकती हैं या इस दवा से प्रभावित हो सकती हैं l
इस दवा का उपयोग उस स्तिथि में नहीं किया जाना चाहिए यदि मल में रक्त या मवाद हो, क्रोनिक डायरिया हो, एंटीबायोटिक दवाओं के कारण दस्त हों या वह किडनी या लिवर रोग से पीड़ित हों l इसका उपयोग 3 महीने से कम उम्र के बच्चों में भी नहीं किया जाना चाहिए l गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कोई भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट अवश्य करना चाहिए l
इस कैप्सूल में एंटी सेक्रेटरी प्रभाव होता है l यह आंत से पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स के सेक्रेशन को कम करती है l इस तरह यह दस्त में शरीर से होने वाले फ्लूइड लॉस की मात्रा को कम करने में मदद करती है l

रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल की रासायनिक संरचना – Redotil 100 mg Capsule composition in Hindi

रेसकैडोट्रिल 100 मि. ग्रा. (Racecadotril 100 mg )

रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल के उपयोग – Redotil 100 mg Capsule uses in Hindi

डायरिया के इलाज में उपयोगी

Read More: ग्लाइसिफेज 500 एमजी के उपयोग | एसिट्रॉम टैबलेट के उपयोग

रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल के फायदे – Redotil 100 mg Capsule benefits in Hindi

रेडोटिल 100 मिलीग्राम कैप्सूल डायरिया के इलाज में फायदेमंद है l
इसका अधिकतम लाभ पाने के लिए आपको इस दवा को नियमित रूप से डॉक्टर द्वारा बताएं अनुसार लेना होता है l यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप हाइड्रेटेड रहें, आपको इसे लेते समय बहुत सारे तरल पदार्थ पीने चाहिए l

Read More: पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट के फायदे I नेक्सप्रो 40 एमजी टैबलेट के फायदे

रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स – Redotil 100 mg Capsule side effects in Hindi

रेडोटिल 100 मिलीग्राम कैप्सूल के ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए किसी मेडिकल हेल्प की आवश्यकता नहीं होती है और जैसे ही आपका शरीर दवा के साथ सेट हो जाता है ये अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन यदि यह बने रहते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें l
रेडोटिल कैप्सूल के कॉमन साइड इफैक्ट्स
• उल्टी
• सामान्य असुविधा
• चक्कर आना
• सिरदर्द

Read More : एंटरोक्विनॉल टैबलेट के नुकसान | जेंटेल टैबलेट के नुकसान

रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Redotil 100 mg Capsule in Hindi

रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल का उपयोग अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज और ड्यूरेशन के अनुसार करें l इस कैप्सूल को भोजन के साथ लेना बेहतर होता है l इसके ओआरएस जरूर पिए व 7 दिन से अधिक इसका उपयोग न करें l अगर आपके मल में खून और मवाद आता है या बुखार है तो रेडोटिल कैप्सूल का इस्तेमाल न करें l यह बैक्टीरिअल इन्फेक्शन के कारण हो सकता है और इसके लिए अलग उपचार की आवश्यकता होती है l

रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल की कीमत – Redotil 100 mg Capsule price

रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल की एक स्ट्रिप में 15 कैप्सूल हैं और इसकी कीमत करीब 427 ₹ है l यह डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज लिमिटेड ( Dr Reddy’s Laboratories Ltd ) द्वारा निर्मित है |

रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल के विकल्प – Redotil 100 mg Capsule substitute in Hindi

ली डॉट कैप्सूल ( Lee Dott Capsule)
ली फोर्ड हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा ( by lee ford health care limited )

एनफ कैप्सूल ( Enuff Capsule )
हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड द्वारा ( by Hetero Drugs Ltd )

ज़ेडोट्ट 100mg कैप्सूल (Zedott 100mg कैप्सूल )
टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा (by Torrent Pharmaceuticals Ltd )

रैकोट्रिल 100 कैप्सूल ( Racotril 100 कैप्सूल )
ज़ीलैब फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा (by Zeelab Pharmacy Pvt Ltd )

रेसडॉट 100mg कैप्सूल ( Racedot 100mg Capsule )
मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ( by Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या रेडोटिल 100 एमजी कैप्सूल का इस्तेमाल अकेले किया जा सकता है?

रेडोटिल 100 एमजी कैप्सूल का इस्तेमाल हमेशा ओरल रिहाइड्रेशन सोल्यूशन (ORS ) के साथ किया जाना चाहिए l

क्या रेडोटिल 100 मिलीग्राम कैप्सूल मल उत्पादन को कम करता है?

हां, यह कैप्सूल मल उत्पादन को कम करने में मदद करता है l

क्या रेडोटिल 100 एमजी कैप्सूल एक नॉवेल एंटी डायरियल कैप्सूल है?

रेडोटिल 100 एमजी कैप्सूल एक ऐसी दवा है जो बिना कब्ज करें और बिना किसी सेंट्रल इफ़ेक्ट के इंटेस्टाइनल सेक्रेशन को तेजी से रोकती है l

क्या रेडोटिल 100 कैप्सूल ओवर द काउंटर ( ओटीसी ) मेडिसिन है?

रेडोटिल 100 एमजी कैप्सूल ओवर द काउंटर मेडिसिन नहीं है l यह एक प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है और केवल रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर द्वारा प्रिसक्राइब करने पर ही उपलब्ध है l

क्या अन्य दवाओं के साथ रेडोटिल 100 मिलीग्राम कैप्सूल का कोई इंटरेक्शन देखने को मिला है?

इस दवा का अन्य दवाओं के साथ कोई भी इंटरेक्शन देखने को नहीं मिला है l

रेडोटिल 100 मिलीग्राम कैप्सूल कैसे काम करता है?

रेडोटिल 100 मिलीग्राम कैप्सूल आंत से पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स के सेक्रेशन को कम करके काम करता है l यह दस्त में शरीर से होने वाले फ्लूइड लॉस की मात्रा को कम करने में मदद करता है l

रेडोटिल 100 मिलीग्राम कैप्सूल का उपयोग कितने समय तक करना चाहिए?

रेडोटिल 100 मिलीग्राम कैप्सूल का उपयोग अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई ड्यूरेशन तक ही लें l इसे तब तक लेने का सुझाव दिया जाता है जब तक कि आपके बच्चे को सामान्य मल ना आ जाए, सात दिनों से अधिक नहीं l अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श लें l















मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...