दिवाली पर महंगे गिफ्ट की जगह दें ये ईको फ्रेंडली गिफ्ट आइटम, लोग रखेंगे याद: Eco-Friendly Gift for Diwali
Eco-Friendly Gift for Diwali Credit: Istock

Eco-Friendly Gift for Diwali: दिवाली में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और सभी इस त्‍योहार को खास बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। ये रोशनी और खुशियों का त्‍योहार है जिसे हर भारतीय बहुत उत्‍साह और रंगों के साथ मनाता है। घर की साज-सज्‍जा और व्‍यंजनों के अलावा दिवाली पर सबसे महत्‍वपूर्ण ट्रेडिशन में से एक है अपने फ्रेंड्स और फैमिली को गिफ्ट देना। खासकर मेट्रोपोलिटन शहरों में महंगे से महंगे गिफ्ट आइटम्‍स एक-दूसरे को दिए जाते हैं। जबकि ट्रेडिशनल उपहारों का अभी भी अपना विशेष आकर्षण है। ये गिफ्ट्स न केवल ईको फ्रेंडली होते हैं बल्कि आपके बजट में भी आ जाते हैं। यदि आप भी इस बार पर्यावरण को सुरक्षित रखने का जिम्‍मा उठाना चाहते हैं तो महंगे गिफ्ट आइटम की जगह इन ईको फ्रेंडली गिफ्ट आइटम का चुनाव कर सकते हैं।

Also read : फेस्टिवल में बेहद खूबसूरत लगेंगे 10 तरह के हेयर कलर

स्‍वीट बॉक्‍स

Eco-Friendly Gift for Diwali
Eco-Friendly Gift for Diwali-Sweets

दिवाली पर अधिकतर हम गिफ्ट के तौर पर मिठाईयां यानी स्‍वीट्स देते हैं। मिठाई देने के लिए प्‍लास्टिक या टीन के बॉक्‍स की जगह बायोडिग्रेबल सामग्री से बना मिठाई का डिब्‍बा यानी स्‍वीट बॉक्‍स का चुनाव करें। इसमें आप बाजार की मिठाईयों की जगह घर में बनी मिठाई या हलवाई से ऑर्डर पर बनवाई गई मिठाईयां रखें। इससे आपके प्रियजन हेल्‍दी और शुद्ध मिठाई पाकर खुश होंगे और आपके गिफ्ट की सराहना करेंगे।

होममेड क्राफ्ट

यदि आप दिवाली पर अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को यूनिक गिफ्ट आइटम देने का विचार बना रहे हैं तो आप होममेड क्राफ्ट आइटम दे सकते हैं। ये ईको-फ्रेंडली भी होगा साथ ही आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका भी मिल जाएगा। इसमें आप अपसाइकल कैंडल होल्‍डर से लेकर हाथ से पेंट किए गए टोट बैग तक कुछ भी डिजाइन कर सकते हैं। ये न केवल आपके गिफ्ट में एक अनूठा स्‍पर्श जोड़ती हैं, बल्कि सामग्रियों का पुन: उपयोग करके पर्यावरण को सुरक्षित भी रखने में भी मदद करेगी।

ग्रीटिंग कार्ड

पिछले कुछ सालों से हम अपने प्रियजनों को ई-ग्रीटिंग कार्ड भेज रहे हैं। तो क्‍यों न इस बार अपनी शुभकामनाओं के साथ ग्रीन वाईब्‍स को इसमें शामिल करें। यानी आप इस बार अपने दोस्‍तों को प्‍लांटेबल ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। ये ग्रीटिंग कार्ड बीज के साथ आते हैं जिन्‍हें आप त्‍योहार के बाद गमले में रोप सकते हैं। ये प्र‍कृति को संरक्षित करते हुए रोशनी के त्‍योहार का आनंद लेने का एक पर्यावरण अनुकूल और सार्थक तरीका है।

मिट्टी के दीये

clay lamps
clay lamps

दिवाली पर उपयोग किए जाने वाले ट्रेडिशनल मिट्टी के दीये भी गिफ्ट के तौर पर दिए जा सकते हैं। मिट्टी के बने दिये ईको-फ्रेंडली होने के साथ रीयूजेबल भी होते हैं। इल्‍हें सालों यूज किया जा सकता है। ये दीये आमतौर पर मिट्टी, धातु और रंगों के बने होते हैं जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते। इसमें कई डिजाइन और आकार आते हैं, आप अपनी पसंद के अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैं। ये गिफ्टिंग का बेहतरीन विकल्‍प हो सकता है।

गिफ्ट बास्‍केट

गिफ्ट बास्‍केट एक बेहतरीन ईको फ्रेंडली गिफ्ट आइटम हो सकता है। इन्‍हें ऑर्गेनिक और टिकाऊ उत्‍पादों जैसे स्‍नैक्‍स, हर्बल चाय, साबुन, बांस के टूथब्रेश, शॉपिंग बैग और परफ्यूम से सजाया जा सकता है। ये गिफ्ट बास्‍केट न केवल एक स्‍वस्‍थ और पर्यावरण के प्रति जागरूक लाइफस्‍टाइल को बढ़ावा देती है, बल्कि कई बार यूजेबल भी होती है।