Make your loved ones smile this Diwali with these perfect gift ideas
Make your loved ones smile this Diwali with these perfect gift ideas

summary: इस दिवाली करें अपनों को खुश, ये गिफ्ट्स बनाएंगे त्योहार को खास!

दिवाली सिर्फ रौशनी और मिठाइयों का ही त्योहार नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मौका है जब हम अपने रिश्तों में नई गर्माहट और प्यार भर सकते हैं। अपनों को एक खास तोहफा देकर न सिर्फ उन्हें खुश किया जा सकता है, बल्कि यह दिखाता है कि आप उनके लिए कितना सोचते हैं।

Diwali Gifting Ideas: दिवाली सिर्फ रौशनी और मिठास का त्यौहार नहीं है, बल्कि अपनों के साथ रिश्तों को और गहरा करने का भी समय होता है। इस खास मौके पर जब हम अपनों को कुछ देते हैं, तो उसमें हमारी फ़ीलिंग्स और अपनापन छिपी होती हैं। इसलिए गिफ्ट भी ऐसा होना चाहिए जो दिल से दिया गया हो और सामने वाले के दिल को छू जाए। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बार कुछ अलग, खूबसूरत और काम का तोहफा क्या दें तो आपकी तलाश यहीं खत्म होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज़ के बारे में बताने वाले हैं हर उम्र और रुचि के लोगों को पसंद आएंगे। इनमें मिठाइयों से लेकर हेल्दी स्प्रेड, स्किनकेयर से लेकर प्रीमियम बैग्स, और किचन अप्लायंसेज़ से लेकर पारंपरिक तांबे के बर्तनों तक हर स्वाद और बजट के लिए कुछ न कुछ है। तो चलिए जानते हैं इन गिफ्ट ऑप्शन के बारे में ।

This Diwali, gift your loved ones Haldiram’s special gifting collection, featuring a delightful blend of sweets, premium dry fruits, namkeen, cookies, and chocolates.
Haldiram Gifting Hampers

इस दिवाली अपनों को दीजिए हल्दीराम का खास गिफ्टिंग कलेक्शन, जिसमें मिठाई , प्रीमियम ड्राय फ्रूट्स, नमकीन, कुकीज़ और चॉकलेट्स का स्वादिष्ट मेल है। हल्दीराम के कई शानदार हैम्पर्स में उपलब्ध ये गिफ्ट्स खूबसूरत, इको-फ्रेंडली पैकिंग में आते हैं, जो त्योहार की रौनक और भी बढ़ा देते हैं। हर हैम्पर की कीमत उसके साइज और सामग्री के अनुसार अलग-अलग है, जो आप हल्दीराम के haldiram.com वेबसाइट पर देख सकते हैं।

चुम्बक का यह खास गिफ्ट तांबे के बर्तन के साथ आता है, जिसमें एक जग और तीन गिलास हैं। इन पर सुंदर हाथी और फूलों के रंग-बिरंगे डिज़ाइन बने हैं, जो इसे देखने में शाही बनाते हैं। दिवाली के मौके पर यह तोहफा बेहद उपयोगी और दिखने में शानदार रहेगा। इस सेट की कीमत ₹4,999/ है और यह एक खूबसूरत गिफ्ट बॉक्स में आता है।

अगर आप किसी को दिवाली पर एक स्टाइलिश और प्रीमियम गिफ्ट देना चाहते हैं, तो यह लैदर बैग एक बेहतरीन विकल्प है। यह इटली के उम्दा फुल ग्रेन लेदर से बना है और इसमें टैबलेट रखने के लिए अलग कंपार्टमेंट, कई पॉकेट्स और कंधे पर टांगने के लिए पट्टा भी है। इसकी कीमत ₹15,500/ है।

If you’re looking for a healthy and delicious gift this Diwali, Meve’s Hazelnut Chocolate Spread is a perfect choice. It’s completely vegan, dairy-free, gluten-free
meve jars products

अगर आप दिवाली पर सेहतमंद और स्वादिष्ट तोहफा देना चाहते हैं, तो Meve का यह हेज़लनट चॉकलेट स्प्रेड एक शानदार विकल्प है। यह पूरी तरह वेगन, डेयरी-फ्री, ग्लूटेन-फ्री और रिफाइन्ड शुगर से मुक्त है। इसकी कीमत ₹700/- है।

यह टिंटेड फेस सनस्क्रीन दिवाली पर देने के लिए एक उपयोगी और खूबसूरत तोहफा है। ऐलोवेरा और बेरीज़ से भरपूर यह स्किन को ठंडक, नमी और एक समान रंगत देता है। इसकी कीमत वेबसाइट पर उपलब्ध है और यह आमतौर पर ₹500 से ₹700 के बीच मिलती है, जो साइज़ पर डिपेंड करती है।

If you’re looking to gift someone who loves cooking, these products from Wonderchef are just perfect
wonderchef kitchen appliances

अगर आप किसी ऐसे को गिफ्ट देना चाहते हैं जिसे खाना बनाना पसंद है, तो वंडरशेफ के यह प्रोडक्ट्स एकदम परफेक्ट हैं। इसमें शामिल हैं Chai Magic जो मसालेदार चाय बनाने में मदद करता है, Nutri-blend Mixer Grinder जो स्मूदी और मसाले ग्राइंड करने के लिए बढ़िया है, Regalia Espresso Coffee Maker जिससे घर पर ही कैफे जैसी कॉफी बनती है, Chef Magic Kitchen Robot जो Wi-Fi और रेसिपीज़ के साथ एक स्मार्ट किचन डिवाइस है, और Milano Cookware Set जो दिखने में सुंदर और टिकाऊ है। इन सबकी कीमत अलग-अलग है, जो आप वंडरशेफ की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

noice brings fresh, homemade-style sweets and snacks crafted by local artisans from across India. The collection includes milk peda, besan laddoo, soan papdi, chakli, banana chips, aloo bhujia, along with fruit-based drinks like mango juice, kombucha, and fresh lime soda
noice hampers

नोइस ब्रांड ताज़े और घर जैसे स्वाद वाली मिठाई और स्नैक्स लेकर आया है, जो देशभर के लोकल कारीगरों द्वारा बनाए गए हैं। इसमें मिलते हैं – मिल्क पेड़ा, बेसन लड्डू, सोहन पापड़ी, चकली, केले के चिप्स, आलू भुजिया, और साथ में फलों से बने ड्रिंक्स जैसे मैंगो जूस, कोम्बुचा और फ्रेश लाइम सोडा। यह सब कुछ बिना प्रिज़र्वेटिव्स और पाम ऑइल के बनता है और सुंदर पैकिंग में तुरंत आपके घर पहुँचता है। हर बॉक्स की कीमत उसके साइज और आइटम्स के अनुसार अलग-अलग होती है जिसे आप इंस्टामार्ट से ले सकते हैं ।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...