Mox 500 MG Capsule: मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल एक एंटीबायोटिक है जिसमें एमोक्सिसिलिन होता है जो पेनिसिलिन्स ( Penicillins ) नामक दवाओं के ग्रुप से रिलेटेड है l इसका उपयोग गले, फेफड़े, नाक, कान, स्किन और यूरिनरी ट्रैक्ट के अलग-अलग प्रकार के बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है l
अन्य दवाओं के कॉम्बिनेशन के साथ मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल का उपयोग पेट के अल्सर का कारण बनने वाले हेलिकोबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया के विकास को रोकने और उसे मारने के लिए भी किया जाता है l यह कैप्सूल वाइरस या फंगस के कारण होने वाले इन्फेक्शन के खिलाफ काम नहीं करता है l
मॉक्स 500 मि. ग्रा कैप्सूल की रासायनिक संरचना – Mox 500 mg Capsule composition in Hindi
एमोक्सिसिलिन 500 मि. ग्रा. (Amoxycillin (500 mg )
मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल के उपयोग – Mox 500 mg uses in Hindi
• ऐक्यूट ओटिटिस मीडिया (Acute Otitis Media )
यह मध्य कान ( कान के परदे के पीछे का एरिया) का एक इंफेक्शन होता है जो शिशुओं और छोटे बच्चों में कॉमन है l मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल का उपयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले ऐक्यूट ओटिटिस मीडिया के इलाज के लिए किया जाता है l
• फेफड़े का इन्फेक्शन
निमोनिया – मॉक्स 500 मि. ग्रा कैप्सूल का उपयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले निमोनिया के इलाज के लिए किया जाता है l
ब्रोंकाइटिस – यह ब्रोन्कियल ट्यूब्स में होने वाली सूजन और जलन है l यह ट्यूब्स फेफड़ों में वायु मार्ग को रेगुलेट करते हैं l मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल का उपयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले ब्रोंकाइटिस के इलाज के लिए किया जाता है l
• स्किन और सॉफ्ट टिश्यू का इन्फेक्शन
स्किन और सॉफ्ट टिश्यू का इन्फेक्शन तब होता है जब बैक्टीरिया स्किन और उसके सपोर्टिंग स्ट्रक्चर पर अटैक करते हैं l मॉक्स 500 एमजी कैप्सूल का उपयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले सारे स्किन इनफेक्शंस के इलाज के लिए किया जाता है l
• सिस्टिटिस ( Cystitis )
सिस्टिटिस यूरिनरी ब्लैडर में होने वाली सूजन है जो आमतौर पर बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होती है l मॉक्स 500 मि. ग्रा कैप्सूल का उपयोग सिस्टिटिस के इलाज के लिए किया जाता है l
• गोनोरिया ( Gonorrhoea )
गोनोरिया एक सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन है जो निसेरिया गोनोरिया ( Neisseria gonorrhoea ) बैक्टीरिया के कारण होता है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों को ही संक्रमित करता है l मॉक्स 500 मि. ग्रा कैप्सूल का इस्तेमाल गोनोकोकल (gonococcal ) इंफेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है l
• पेप्टिक अल्सर
पेप्टिक अल्सर आपके पेट या आंत की लाइनिंग पर होने वाले घाव हैं l यह अल्सर हेलिकोबैक्टर पाइलोरी नाम के बैक्टीरिया के कारण होते हैं l मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल का उपयोग अन्य दवाइयों जैसे एंटासिड / एंटी अल्सरेटिव के साथ एच. पाइलोरी नाम के इन्फेक्शन के इलाज में किया जाता है जो पेप्टिक अल्सर का कारण बनता है l
• दांत का फोड़ा ( Dental Abcess )
यह एक बैक्टीरिअल इन्फेक्शन है जो अन ट्रीटेड कैविटी, सड़ न या चोट के कारण होता है l आपका डेंटिस्ट इंफेक्शन के कारण होने वाले मवाद निकालने के लिए फोड़े में एक छोटा सा चीरा लगाता है l मॉक्स 500 मि. ग्रा कैप्सूल का उपयोग दांतों में बैक्टीरिया के संक्रमण का इलाज करने और इसे आगे फैलने से रोकने के लिए किया जाता है l
• बैक्टीरियल एंडोकार्डिटिस (Bacterial Endocarditis )
बैक्टीरियल एंडोकार्डिटिस बैक्टीरिया के कारण हार्ट की इनर लाइनिंग में होने वाला एक इंफेक्शन है l यह तब होता है जब आपके शरीर के दूसरे हिस्से से बैक्टीरिया ब्लड के माध्यम से ट्रैवल करते हैं और आपके हार्ट के डैमेज्ड एरियाज से जुड़ जाते हैं l मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल का उपयोग बैक्टीरियल एंडोकार्टिटिस केइलाज के लिए किया जाता है l
• ग्रसनीशोथ / टॉन्सिलिटिस (Pharyngitis / Tonsilitis )
यह ऐसे इंफेक्शन हैं जो गले और टॉन्सिल में सूजन और दर्द का कारण बनते हैं l मॉक्स 500 मि. ग्रा कैप्सल का उपयोग इसके इलाज में किया जाता है l
• टाइफाइड बुखार
टाइफाइड बुखार साल्मोनेला टाइफी (Salmonella Typhi ) के कारण होने वाला एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन है जो ह्यूमन केरियर द्वारा दूषित भोजन या पानी से फैलता है l मॉक्स 500 एमजी कैप्सूल का उपयोग टाइफाइड बुखार के इलाज के लिए किया जाता है l
• पायलोनेफ्राइटिस ( Pyelonephritis )
यह किडनी में होने वाली सूजन है जो बैक्टीरिअल इन्फेक्शन के कारण होती है l यह इंफेक्शन आपके मूत्राशय में शुरू होता है और मूत्र वाहिनी के माध्यम से गुर्दे तक फैल जाता है l मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल का उपयोग पायलोनेफ्राइटिस के इलाज के लिए किया जाता है l
Read More : एक्ट 4 टैबलेट: उपयोग । वासो ग्रेन टैबलेट: उपयोग
मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल के फायदे – Mox 500 mg Capsule benefits in Hindi
मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल का उपयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले अलग-अलग इनफेक्शंस के लिए किया जाता है l इसमें ब्लड, ब्रेन, लंग्स, बोन्स, जॉइंट्स, यूरिनरी ट्रैक्ट, पेट और इनटैस्टाइन के इंफेक्शन शामिल हैं l इसके अलावा इस दवा का उपयोग मसूड़ो के अल्सर और अन्य डेंटल इन्फेक्शन (फोड़े ), पैर के अल्सर आदि के लिए भी किया जा सकता है l यह दवा इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोक कर काम करती है l
मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स – Mox 500 mg Capsule side effects in Hindi
मॉक्स 500 मि. ग्रा कैप्सूल के कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं
• दस्त
• पेट दर्द
• सिर दर्द
• कमजोरी
• मतली और उल्टी
अगर इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट बने रहते हैं या बिगड़ जाते हैं तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l क्योंकि इस दवा से दस्त हो सकते हैं इसलिए डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिए l यदि आपको कोई एलर्जिक रिएक्शन जैसे कि स्किन पर लाल चकत्ते, पित्ती ( खुजली, चुभने वाले दर्दनाक दाने ), चेहरे या होठों की सूजन आदि का अनुभव हो तो इस दवा को लेना बंद कर दें l
Read More : स्टुगेरॉन टैबलेट: नुकसान । ओंडेम टैबलेट: नुकसान
मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Mox 500 mg Capsule in Hindi
मॉक्स 500 मि. ग्रा. को भोजन के बाद हर दिन एक ही समय पर लिया जाना चाहिए l अगर आप बेहतर महसूस कर रहे हैं तो भी एंटीबायोटिक का कोर्स अपने डॉक्टर के बताये अनुसार पूरा करें l
मॉक्स 500 मि. ग्रा कैप्सूल का इस्तेमाल हार्ट, लीवर और किडनी प्रॉब्लम वाले पेशेंट्स द्वारा सावधानी से डॉक्टर के निर्देशानुसार किया जाना चाहिए l यह कैप्सूल बर्थ कंट्रोल पिल्स को कम प्रभावी बना सकता है इसलिए अन एक्सपेक्टेड प्रेगनेंसी को रोकने के लिए आपका डॉक्टर आपको कोई अन्य बर्थ कंट्रोल मेथड का इस्तेमाल करने की सलाह दे सकता है l
मॉक्स 500 मि. ग्रा कैप्सूल अन्य दवाओं के साथ इंटरेक्ट कर सकता है इसलिए अपने डॉक्टर को अपने द्वारा ली जाने वाली अन्य सभी दवाइयां के बारे में बताएं l अगर आप प्रेग्नेंट हैं, या फिर प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं या स्तनपान करा रही हैं तो इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को अवश्य सूचित करें l
मॉक्स 500 मि. ग्रा. टैबलेट का उपयोग उन पेशेंट्स के इलाज के लिए नहीं किया जाता है जिन्हें एमोक्सिसिलिन, पेनिसिलिन या अन्य एंटीबायोटिक दवाओं से एलर्जी होती है l
Read More: मोबिज़ोक्स टैबलेट का इस्तेमाल I क्रिमसन 35 टैबलेट का इस्तेमाल
मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल की कीमत – Mox 500 mg Capsule price
मॉक्स 500 मि. ग्रा. की एक स्ट्रिप में 15 कैप्सूल हैं और इसकी कीमत है करीब 123 ₹ है l यह कैप्सूल रेनबेक्सी लैबोरेट्रीज लिमिटेड ( Ranbaxy laboratories limited ) द्वारा निर्मित है l
मॉक्स 500 मि. ग्रा कैप्सूल के विकल्प – Mox 500 mg capsule substitute in Hindi
• मोक्सीकेम 500mg कैप्सूल(Moxikem 500mg Capsule)
अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा (by Alkem Laboratories Ltd)
• अमोक्सी 500 कैप्सूल(Amoxi 500 Capsule)
ऑसफार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा(by Auspharma Private Limited)
• नोवामोक्स 500 कैप्सूल(Novamox 500 Capsule)
सिप्ला लिमिटेड द्वारा(by Cipla Ltd)
• अल्मोक्स 500 कैप्सूल(Almox 500 Capsule)
अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा (by Alkem Laboratories Ltd)
• सिपमोक्स 500 कैप्सूल (Cipmox 500 Capsule)
सिप्ला लिमिटेड द्वारा (By Cipla Ltd)
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल कैसे कार्य करता है?
क्या मॉक्स 500 मि. ग्रा. कैप्सूल के कारण दस्त हो सकते हैं?
क्या मैं कोल्ड के लिए मॉक्स 500 मि. ग्रा कैप्सूल का उपयोग कर सकता हूं?
इस दवा का असर होने में कितना समय लगता है?
इस दवा का असर कितने समय तक रहता है?
