दिवाली पर घर आए मेहमानों की सेहत का इस तरह रखें ध्यान: Diwali Health Care Tips
Diwali Health Care Tips

दिवाली पर घर आए मेहमानों को परोसे हेल्दी खाना

दिवाली पर हेल्दी खाएं और घर आने वाले मेहमानों को भी हेल्दी खिलाएंI आइए जानते हैं कि आप अपने घर आने वाले मेहमानों की सेहत का ध्यान कैसे रख सकती हैंI

Diwali Health Care Tips: दिवाली खुशियों का त्यौहार हैI दिवाली के अवसर पर हम सब अपने आस-पड़ोस व रिश्तेदारों के घर शुभकामनाएं देने जाते हैं और तरह-तरह के पकवानों का लुफ्त उठाते हैंI ऐसे में कई घरों में कुछ ऐसा भी खा लेते हैं, जिससे एसिडिटी व गैस की समस्या हो जाती हैI बस फिर क्या तबियत ख़राब होने के कारण एन्जॉय नहीं कर पाते हैंI इसलिए ये बहुत जरुरी हो जाता है कि दिवाली पर हेल्दी खाएं और घर आने वाले मेहमानों को भी हेल्दी खिलाएंI आइए जानते हैं कि आप अपने घर आने वाले मेहमानों की सेहत का ध्यान कैसे रख सकती हैंI      

डिश में लगाएं हेल्थ का तड़का

Diwali Health Care
Healthy Dish

दिवाली पर अक्सर ही ऐसा होता है कि जब मेहमान हमारे घर आते हैं तो उन्हें हम बाहर से खाना आर्डर करके खिलाते हैं या अगर घर में खाना बनाते भी हैं तो वैसी ही डिशेज बनाते हैं, जिनमें खूब तेल मसालों का इस्तेमाल किया जाता हैI जिसे खाने के बाद मेहमानों को गैस व एसिडिटी की शिकायत होने लगती हैI इसलिए ये बहुत जरुरी है कि दिवाली पर घर आए मेहमानों को कुछ ऐसा खिलाया जाए, जो खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी होI आप इस दिवाली अपने घर आने वाले मेहमानों के लिए वैसी डिशेज ही बनाएं जो हेल्थ के लिए अच्छे हों और जिसे खाने के बाद गैस व एसिडिटी की कोई समस्या ना होI    

ऑर्डर करने के बजाए अपने हाथों से बनाएं

Homemade Sweets
Cook food with your own hands instead of ordering it

यह ठीक है कि दिवाली पर बाकी सब तैयारियों के बीच मेहमानों के लिए खाने की वैरायटी बनाने का समय नहीं मिल पाता है, इसलिए आप मेहमानों को खाना बाहर से आर्डर करके खिला देती हैंI भले ही ऐसा करके आप खाना बनाने के काम से बच जाती हैं, लेकिन ऐसा करके आप घर आए मेहमानों की सेहत के साथ खिलवाड़ करती हैं, क्योंकि दिवाली के समय होटलों में मंगाया गया खाना बिलकुल भी हाइजेनिक नहीं होता हैI

मिलावटी चीजों के इस्तेमाल के कारण इसे खाने के बाद तबियत ही ख़राब होती है, इसलिए इस बार आप घर आए मेहमानों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए खाना खुद से बना कर खिलाएंI इससे घर आए मेहमानों को भी अच्छा लगेगा क्योंकि प्यार से बनाए गए खानों की बात ही कुछ और होती हैI   

साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान

cleanliness
Take special care of cleanliness

दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान हम कई तरह की चीजों को छूते हैं, जिसकी वजह से हमारे हाथ कब गंदे हो जाते हैं, हमें पता भी नहीं चलता है और हम हड़बड़ी में उसी हाथ से खाना परोस देते हैं, जिसके कारण गन्दगी व बैक्टीरिया शरीर के अन्दर प्रवेश कर हमें बीमार करते हैंI इसलिए इस दौरान अपने हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैI  

मौसम के अनुसार बनाएं खाने का मेन्यू

Food
Make food menu according to the season

दिवाली के दौरान मौसम में बदलाव आने लगता है, इस समय सर्दियों की भी शुरुआत होने लगती है, इसलिए इस समय खाने के मेन्यू का चुनाव सावधानीपूर्वक करें। ठंडी चीजों को मेन्यू में शामिल ना करें, क्योंकि इससे गला ख़राब होने की संभावना बनी रहती हैI