Ethnic Outfits For Garba Nights: खुशी, उत्साह, रंग और भक्ति के त्योहार यानी नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान व्रत और पूजापाठ के साथ ही शुरू हो जाती है गरबा नाइट की तैयारियां भी। रोमांच और ऊर्जा से भरपूर गरबा गुजरात में ही नहीं बल्कि देश के हर छोटे-बड़े शहरों में आयोजित किया जाने लगा है। गरबा नाइट के लिए युवा पीढ़ी के साथ अधिक उम्र के लोग भी खासा उत्साहित रहते हैं। नवरात्रि 9 दिन, 9 रंग और 9 अलग-अलग उत्सव का त्योहार है, जिसे आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्टाइलिश एथेनिक आउटफिट को शामिल किया जा सकता है। इस दौरान ब्राइट कलर के लहंगे, मल्टीकलर चूड़ियां, कोडि़यों वाली ऑक्सडाइज ज्वेलरी आपके लुक को परफेक्ट बना सकती है। तो चलिए जानते हैं इस बार की गरबा नाइट को यादगार बनाने के लिए आप किस प्रकार के पारंपरिक लेकिन फेशनेबल आउटफिट का चुनाव कर सकते हैं।
क्लासिक चनिया चोली

क्लासिक चनिया चोली से इस उत्सव की शुरुआत करते हैं, जो कभी ट्रेंड से बाहर नहीं हो सकता। इस थ्री पीस ड्रेस में एक फ्लेयर्ड स्कर्ट, मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा होता है। ब्राइट कलर्स, ट्रेडिशनल कढ़ाई और मिरर वर्क के साथ जब आप डांस फ्लोर पर खूबसूरती से घूमेंगे तो आप सबका ध्यान आकर्षित कर लेंगी। लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग चूड़ियां और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ टीमअप करें।
पटोला साड़ी
सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए आप पटोला साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं। ये एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है गरबा नाइट पर यूनिक स्टाइल अपनाने का। ये रेशमी साड़ियां कई रंगों और दिलचस्प पैटर्न में आती हैं। इसे गुजराती स्टाइल में लपेटों तो ये उत्सव का रंग दोगुना कर सकती हैं।
क्रॉप टॉप और पैंट
यदि आप कंफर्टेबल और मॉर्डन लुक की तलाश में हैं तो क्रॉप टॉप और पैंट आपके लिए बेस्ट च्वॉइस हो सकता है। ये एक कॉन्टमप्रेरी आउटफिट है जिसे डांस के दौरान और बाद में भी कैरी किया जा सकता है। ट्रेडिशनल लुक के लिए आप कढ़ाई और मिरर वर्क वाले क्रॉप टॉप का चुनाव कर सकती हैं।
यह भी देखें-पंजाबी दुल्हन क्यों पहनती हैं चूड़ा, जान लीजिए इसके पीछे का रहस्य: Chura Significance
क्रॉप टॉप विथ धोती पैंट

धोती पैंट देखने में जितनी ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लगती है उतनी ही ये कंफर्टेबल भी होती है। इसे वर्क वाले क्रॉप टॉप के साथ मिक्स एंड मैच किया जा सकता है। गोल्डन कलर की धोती पैंट के साथ ब्राइट रेड, येलो और फ्लोरोसेंट कलर के टॉप का चुनाव किया जा सकता है। लुक को कंपलीट करने के लिए स्टेटमेंट बेल्ट और एथेनिक ज्वेलरी को पहनना न भूलें।
गरबा कुर्ती
सामान्यतौर पर गरबा कुर्ती पुरुषों द्वारा ही पहनी जाती है लेकिन अब महिलाओं और युवतियों के लिए भी ये डिजाइन की जाने लगी हैं। धोती पैंट के साथ ब्राइट वर्क वाली ए-लाइन कुर्ती आपको परफेक्ट गरबा लुक दे सकती है। ये कुर्ती कई कलर और पैटर्न में आती हैं जिसपर मिरर और थ्रेड वर्क होता है। इसे कंपलीट करने के लिए आप ब्लैक मैटल की ज्वेलरी का चुनाव कर सकते हैं।
गोटा पट्टी अनारकली
अनारकली सूट हर ओकेजन में पहना जा सकता है। नवरात्रि के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आजकल मार्केट में गोटा पट्टी वर्क वाले अनारकली सूट काफी ट्रेंड में हैं। गरबा नाइट के लिए साटन और सिल्क के आकर्षक सूट का सिलेक्शन किया जा सकता है। अपने लुक को रॉयल और रिच बनाने के लिए बड़े झुमको का चुनाव कर सकते हैं।
