28 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक को तैयार ये अभिनेत्री,रातोंरात एक फिल्म ने बना दिया था स्टार: Anu Agarwal Comeback
Anu Agarwal Comeback

Anu Agarwal Comeback: ‘आशिकी’ फिल्म की एक्ट्रेस तो आपको याद ही होंगी। यही एक फिल्म थी, जिसने उनको रातोंरात फेमस कर दिया था। हर किसी के दिल में उनके लिए एक खास जगह बन गई थी। मगर रातों-रात स्टार बनने वाली एक्ट्रेस एक दिन अचानक से सबके बीच से गायब हो गई, फिर कभी फिल्मों नें नहीं दिखाई दी। पूरे 28 साल बाद यह अभिनेत्री एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार है। जी हां! हम बात कर रहे हैं ‘आशिकी’ फेम अनु अग्रवाल की। एक हादसे ने उनके जीवन में ऐसा परिवर्तन ला दिया कि फिर वे बड़े पर्दे से सालों तक दूर रहीं।

‘आशिकी’ ने अनु अग्रवाल को रातों-रात स्टार बना दिया था। वे इस फिल्म के बाद बेहद लोकप्रिय अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों नें काम किया। मगर वैसी सफलता नहीं मिली, जिसकी उम्मीद थी। दर्शकों ने ‘आशिकी’ वाली अनु अग्रवाल को ही पसंद किया। इसी बीच उनके साथ एक ऐसा हादसा हो गया कि फिर उन्हें अपनी किस्मत आजमाने का मौका नहीं मिल सका। अनु अग्रवाल एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं, जिसके बाद वे कभी वापस फिल्मों में काम करने के लिए नहीं आ सकीं। मगर फिर से उन्होंने फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की है।

Also read : इन 3 अभिनेत्रियों की खूबसूरती सिर्फ़ अपने दौर तक सीमित नहीं: Bollywood Actress Beauty

हादसे ने बदल दी जिंदगी

लोगों के मन में सवाल थे कि अभिनेत्री आखिर फिल्मों से दूर क्यों हैं? उस हादसे की बात करें तो एक सड़क दुर्घटना में अनु अग्रवाल बुरी तरह से घायल हो गई थीं। साल 1999 में हुए इस हादसे में वह करीब एक महीने तक कोमा में रहीं। फिर लगभग 3 साल तक उनका इलाज चलता रहा। इस हादसे में उनका जीवन बदल गया। उनका चेहरा बुरी तरह से बिगड़ गया था, जिससे उनको पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। इस हादसे के बाद उन्हें मजबूरन फिल्मी दुनिया से दूर रहना पड़ा। बता दें कि अनु अग्रवाल की आखिरी फिल्म 28 साल पहले 1996 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं आई है। वे इससे दूर ही रहीं।

फिल्ममेकर्स और डायरेक्टर्स से की अपील

‘आशिकी’ गर्ल ने एक बार फिर से बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने का मन बनाया है। इसके लिए उन्होंने काम देने की अपील की है। उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि बॉलीवुड में वापसी के लिए वे क्या सोच रही हैं तो उन्होंने कहा कि, मैं अभी इसके लिए बिल्कुल कोशिश नहीं कर रही हूं। मैं बहुत समय से इंडस्ट्री से दूर रही हूं। फिल्मी दुनिया से दूर हुए दो दशक से भी अधिक का समय हो गया है। हालांकि उन्होंने फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर्स से काम देने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि, मैं सभी फिल्ममेकर्स और डायरेक्टर्स से कहना चाहती हूं कि मुझे काम दें। आप मुझे इंस्टाग्राम पर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। मैं फिल्मों या ओटीटी में भी काम करने के लिए तैयार हूं।