Aashiqui actress Anu Aggarwal at Durga Puja People were surprised to see saying how much has she changed
Aashiqui actress Anu Aggarwal at Durga Puja People were surprised to see saying how much has she changed

Overview: आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को दुर्गा पूजा में देख लोगों को हुई हैरानी

अनु अग्रवाल हाल ही में मुंबई के एक दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं, जहां काजोल और रानी मुखर्जी जैसी हस्तियां भी मौजूद थीं।

Aashiqui Actress Anu Aggarwal at Durga Puja Video Viral: 90 के दशक में एक फिल्म आई थी आशिकी। इस फिल्म ने एक चेहरा दिया, जो देखते ही देखते हर फिल्ममेकर और हर युवा दिल का ख्वाब बन गया। वह चेहरा था अनु अग्रवाल का। अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टारडम हासिल करने वाली अनु अग्रवाल हाल ही में मुंबई के एक दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं, जहां काजोल और रानी मुखर्जी जैसी हस्तियां भी मौजूद थीं।

अनु को इस हालत में देखकर हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर उनके जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उन पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखकर लगता है कि फैंस उनकी हालत देखकर मायूस हो गए हैं। उनकी सादगी और जीवन में उनके संघर्ष ने लोगों को इमोशनल कर दिया है।

एक हादसे ने छीन लिया था सबकुछ

‘आशिकी’ की बेजोड़ सफलता के बाद अनु अग्रवाल के पास फिल्मों की जैसे बाढ़ आ गई थी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। साल 1996 में, अचानक वह फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं। इसके पीछे की कहानी बेहद दर्दनाक है। 1999 में अनु अग्रवाल का एक भीषण एक्सीडेंट हुआ। यह हादसा इतना भयानक था कि उनका चेहरा पूरी तरह बिगड़ गया और वह करीब 29 दिनों तक कोमा में रहीं।

इस एक्सीडेंट ने न सिर्फ उनकी याददाश्त छीन ली, बल्कि उनके चेहरे पर लकवा भी मार गया था। वह मौत के मुंह से तो वापस आ गईं, लेकिन उनका फिल्मी करियर और पुरानी जिंदगी पूरी तरह से बिखर गई। तीन साल तक चले इलाज के बाद उनकी याददाश्त तो लौटी, पर वह एक्टिंग में अपना पुराना चार्म कभी वापस नहीं ला पाईं।

सादगी से जी रही हैं जिंदगी

फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर, अनु अग्रवाल ने अब आध्यात्म और योग को अपना लिया है। वह अब झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर लोगों को योग सिखाती हैं और बहुत कम ही मुंबई में सार्वजनिक रूप से दिखाई देती हैं। जब वह दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं, तो उनकी सादगी ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। उनके बदले हुए रूप को देखकर फैंस की मायूसी सोशल मीडिया पर फूट पड़ी। एक यूजर ने लिखा, “कभी इनका भी दौर था और आज सब खत्म।” वहीं, एक अन्य ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “अनु अग्रवाल 90s की खूबसूरत और हिट एक्ट्रेस थीं।” कई लोगों ने लिखा, “समय के साथ सबकुछ बदल जाता है। ये कितनी बदल गई हैं।”

आलोचना पर फैंस का करारा जवाब

हालांकि, इंटरनेट की दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने उनके लुक्स और कपड़ों को लेकर उन पर निशाना साधा। लेकिन अनु अग्रवाल के सच्चे फैंस तुरंत उनके बचाव में उतर आए। फैंस ने कड़े शब्दों में कहा कि उन्हें बॉडी शेम न किया जाए, क्योंकि उनके चेहरे और शरीर पर इस भयानक एक्सीडेंट के निशान हैं। उनका यह संघर्ष किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

आज भले ही अनु अग्रवाल का फिल्मी करियर अतीत की बात हो, लेकिन उनका जोश, उनकी मुस्कान और जिंदगी जीने का उनका जज्बा आज भी बरकरार है। यह उनके करोड़ों फैंस के लिए एक प्रेरणा है कि मुश्किल से मुश्किल हालात में भी कैसे मुस्कुराते हुए आगे बढ़ा जा सकता है। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...