viagra-side-effects-for-men-according-to-health-experts-janiye-viagra-ke-nuksan-and-mens-health-tips
Viagra Tablet Uses

वियाग्रा टैबलेट के इस्तेमाल का सही तरीका जान लें, मिलेंगे कई फायदे

वियाग्रा का सेवन करने से पहले इसके बारे में सही जानकारी और डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है तभी आपको इसका फायदा मिलेगाI

Viagra Tablet Uses: अकसर देखा जाता है कि नई शादी करने वाले युवाओं में वियाग्रा के प्रति अधिक आकर्षण होता हैI वे ज्यादा देर तक सेक्स का आनंद लेने और पार्टनर को खुश करने के लिए इसका सेवन करना पसंद करते हैंI लेकिन उन्हें वियाग्रा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है कि इसे कब, कैसे और क्यों खाना चाहिएI वे बस सुनी-सुनाई बातों में आकर इसका सेवन करना शुरू कर देते हैं, जो कि उनके शरीर के साथ-साथ उनकी सेक्स लाइफ के लिए हानिकारक हो सकता हैI वियाग्रा का सेवन करने से पहले इसके बारे में सही जानकारी और डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है तभी आपको इसका फायदा मिलेगाI अगर आपने इसका सेवन बिना डॉक्टर के परामर्श के किया तो ये आपके लिए नुकसानदायक साबित होगाI

आइए जानें वियाग्रा टैबलेट क्या होता है?

Viagra Tablet in Hindi
Viagra Tablet

वियाग्रा टैबलेट नीले रंग की एक दवा है, जिसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन के ईलाज के लिए उपयोग किया जाता हैI इस दवा का ज्यादातर इस्तेमाल पुरुषों के द्वारा ही किया जाता हैI यह दवा लिंग में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने का काम करती है, जो इरेक्शन होने और बनाए रखने में मदद करती हैI यह दवा नपुंसकता की परेशानी का ईलाज करने के लिए भी काम में आती हैI इस दवा का असर तब होता है जब आप यौन रूप से उत्तेजित होते हैंI इसका उपयोग करने की मंजूरी 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के पुरुषों को दी गई हैI

वियाग्रा टैबलेट किस लिए इस्तेमाल की जाती है- Viagra Tablet Uses in Hindi

Read more: डाबर च्यवनप्राश का उपयोग | मोंटेक एलसी टैबलेट का उपयोग

Viagra Tablet in Hindi
Viagra Tablet use

वियाग्रा में सिलडेनाफिल का इस्तेमाल किया जाता है जो इरेक्टाइल डिसफंक्शन या इम्पोटेंस जैसी समस्याओं का उपचार करता हैI ज़्यादातर लोग इसका इस्तेमाल यौन शक्ति को बढ़ाने, ज्यादा देर तक यौन संबंध बनाने, शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए करते हैंI 

वियाग्रा टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए- How to take Viagra Tablet in Hindi

How to use Viagra Tablet
Viagra Tablet in Hindi

वियाग्रा टैबलेट का इस्तेमाल ज्यादातर पुरुष ही करते हैंI लेकिन आज मार्केट में  महिलाओं के लिए भी इस तरह की कई दवाईयाँ उपलब्ध हैंI पर वियाग्रा टैबलेट केवल पुरुषों के लिए ही होती है क्योंकि महिलाओं में इरेक्टाइल डिसफंक्शन या नपुसंकता जैसी परेशानियाँ नहीं होती है इसलिए महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिएI वियाग्रा टैबलेट खाना खाने से आधा घंटे पहले या फिर खाना खाने के 2 घंटों के बाद लेना चाहिएI यह एक गोली के आकर में होता है, जिसे पानी के साथ निगल कर खाया जाता हैI इसका इस्तेमाल कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिएI

वियाग्रा टैबलेट कब लेना चाहिए?

Viagra Tablet in Hindi
When To use Viagra Tablet

वियाग्रा टैबलेट का सेवन सेक्स करने से लगभग एक घंटे या दो घंटे पहले करना अच्छा होता हैI क्योंकि इसे खाने के 30 मिनट बाद ही इसका असर होना शुरू हो जाता है जो कि 4 घंटे तक रहता हैI इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि दिन में एक से अधिक बार इसका सेवन न करेंI अगर आप एक से अधिक बार इसका सेवन करते हैं तो ये आपके लिए फायदेमंद होने के बजाए नुकसानदायक साबित होगाI

वियाग्रा टैबलेट शरीर में कैसे काम करती है?

वियाग्रा टैबलेट शरीर के अन्दर रक्त वाहिकाओं में मासपेशियों को आराम देने का कार्य करता हैI इससे शरीर के विभिन्न अंगों में रक्त प्रवाह को अच्छा बनाने में सहायता मिलती हैI मुख्यतः यह लिंग में रक्त के प्रवाह को अस्थाई रूप से बढ़ा देती हैI जिससे पुरुषों को सैक्स के समय ज्यादा देर तक बनाये रखने में मदद मिलती है और इससे सैक्स की क्षमता में भी वृद्धि होती हैI

वियाग्रा टैबलेट से क्या-क्या फायदे होते हैं- Viagra Tablet Benefits in Hindi

Read more: मैनफोर्स टैबलेट के फायदे | बीकोसूल कैप्सूल के फायदे

हाइपरटेंशन की समस्या दूर होती है

Viagra Tablet in Hindi
hypertension

वियाग्रा से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या दूर होती हैI नियमित रूप से इसका सेवन करने से फेफड़ों और धमनियों में होने वाली समस्याओं से भी निजात पाया जा सकता हैI

इनफर्टिलिटी की समस्याओं में फायदेमंद

Viagra Tablet in Hindi
useful in infertility

वियाग्रा का सेवन करने से पुरुषों में होने वाली इनफर्टिलिटी की परेशानी से राहत पाई जा सकती हैंI यह इरेक्टाइल डिस्फंक्शन को दूर करने में प्रभावी होता हैI बार-बार होने वाले इन्फेक्शन से राहत पाने के लिए भी वियाग्रा का सेवन किया जा सकता हैI

याददाश्त को बढ़ावा

वियाग्रा का सेवन करने से याददाश्त को बढ़ावा मिलता हैI एक्सपर्ट का मानना है कि इसके सेवन से डिमेंशिया के प्रारंभिक लक्षणों को कम किया जा सकता हैI जिससे दिमाग से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैंI

मोटापे को दूर करने में सहायक

Viagra Tablet in Hindi
Weight Loss

वियाग्रा का सेवन करने से सेक्सुअल समस्याओं के अलावा शारीरिक समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता हैI यह शरीर पर बढ़ती चर्बी को कम करने में भी प्रभावी हैI

यूरिन करने की क्षमता में सुधार

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, प्रोस्टेट ग्लैंड भी बढ़ते हैंI इस कारण पुरुषों को यूरिन करने में परेशानी आने लगती हैI यूरिन के समय दर्द व जलन की भी समस्या होती हैI ऐसे में वियाग्रा का उपयोग करने से इस समस्या से कुछ राहत मिल सकती हैI

नपुंसकता दूर होती है

Viagra Tablet in Hindi
useful in Impotent

नपुंसकता यानी इरेक्टाइल डिसफंक्शन या स्तंभन दोषI यह पुरुषों द्वारा यौन संबंध बनाने के लिए लिंग में उत्तेजना पाने या उत्तेजना बनाएं रखने में असमर्थ होने की एक समस्या हैI लिंग में उत्तेजना न आने के कारण पुरुष अपने साथी को संतुष्ट करने में असमर्थ होते हैI लेकिन वियाग्रा के सेवन से इरेक्टाइल डिसफंक्शन को दूर किया जा सकता है और सेक्स लाइफ को एन्जॉय किया जा सकता हैI

वियाग्रा टैबलेट के क्या नुकसान हैं

लिवर की समस्या

Viagra Tablet in Hindi
useful in Impotent

वियाग्रा के अत्यधिक सेवन से लिवर पर ख़राब असर पड़ता हैI यदि कोई रोज इसका इस्तेमाल करता है तो इससे उसके लिवर के कमजोर होने की संभावना बढ़ जाती हैI

दिल के रोगियों के लिए नुकसानदायक

Heart Problem
Heart Problem

जिन लोगों को दिल से संबंधित कोई बीमारी होती है उन्हें भूलकर भी वियाग्रा का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे दिल पर दबाव बढ़ता हैI साथ ही हार्ट अटैक, स्ट्रोक आने का खतरा भी बढ़ जाता हैI

ब्लड प्रेशर लो होने का खतरा

Viagra Tablet in Hindi
Low Blood Pressure

अगर आपका ब्लड प्रेशर लो रहता है और आप बीपी की कोई दवाई खाते हैं तो गलती से भी वियाग्रा का सेवन नहीं करना चाहिएI क्योंकि इस टैबलेट को खाने के 1-2 घंटे बाद ब्लड प्रेशर लो हो जाता हैI ऐसे में अगर आपको लो बीपी की दिक्कत है तो समस्या और बढ़ सकती हैI

आँखों की रौशनी पर पड़ता है असर

वियाग्रा के सेवन से आँखों की रौशनी पर भी असर पड़ता हैI आँखों से धुंधला या कम दिखाई देने लगता हैI अगर इसे खाने के बाद आपको भी देखने में परेशानी महसूस हो या कम दिखाई दे तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क करेंI

क्या महिलाएं भी वियाग्रा का सेवन कर सकती हैं

Not For women
Not For women

महिलाओं के लिए वियाग्रा की अलग टैबलेट आती है जो पुरुषों की दवा के मुताबिक अलग होती हैI इस दवा को फिल्बैनसेरिस पिल कहा जाता हैI यह दवा उन महिलाओं के लिए बेहतर साबित होती है जिनमें काम्चेछा में कमी आ रही हो और जिनमें सेक्स के प्रति रूची या उत्तेज्जना कम हो रही होI महिलाओं के वियाग्रा टैबलेट  न्यूरोट्रांसमिटर में प्रवेश करके उत्तजेना को बढ़ा देती है जिससे महिलाओं की सेक्स के प्रति रूची बढ़ने लगती हैI कभी भी इस दवा का सेवन खुद से नहीं करना चाहिए हमेशा, हमेशा डॉक्टर से सलाह के बाद ही लेनी चाहिएI

वियाग्रा टैबलेट के साइड इफेक्ट– Viagra Tablet Side Effects in Hindi

Read more: डोलो 650 के साइड इफेक्ट्स | सेफेक्‍सीम 200 के साइड इफेक्ट्स

Viagra Tablet in Hindi
Viagra Side effect
  • वियाग्रा टैबलेट को हर दिन खाने से बचेंI
  • वियाग्रा टैबलेट का सेवन कभी भी शराब के साथ न करेंI यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता हैI
  • कभी भी वियाग्रा टैबलेट की डबल डोज न लेंI
  • अगर आप रात में वियाग्रा का सेवन करने वाले हैं तो हाई-फैट फूड लेने से बचेंI
  • बिना डॉक्टर की सलाह के कभी भी वियाग्रा खुराक खुद से न बढ़ाएंI
  • कुछ लोगों को इसके साइड इफेक्ट्स जैसे सिरदर्द, धुंधला दिखना, नाक बंद होना आदि हो सकता हैI अगर आपको भी ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करेंI
  • किसी के कहने पर वियाग्रा का सेवन कतई न करेंI

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI Grehlakhsmi इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI)

FAQ | क्या आप जानते हैं

वियाग्रा टैबलेट किस काम में आती है?

वियाग्रा टैबलेट पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता के ईलाज के लिए इस्तेमाल की जाती हैI कुछ लोग इसका इस्तेमाल यौन शक्ति को बढ़ाने, ज्यादा देर तक यौन संबंध बनाने, शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए भी करते हैंI 

मुझे पहली बार कितना वियाग्रा लेना चाहिए?

कभी भी वियाग्रा टैबलेट का सेवन खुद से नहीं लेना चाहिएI इसका सेवन हमेशा डॉक्टर से परामर्श के बाद ही करना चाहिएI अगर आप खुद से बिना डॉक्टर के सलाह के वियाग्रा लेते हैं तो आपको इससे नुकसान हो सकता हैI

वियाग्रा टैबलेट किसे नहीं लेना चाहिए ?

वियाग्रा टैबलेट कभी भी उन पुरुषों को नहीं लेना चाहिए जिन्हें दिल और लिवर से संबंधित कोई बीमारी है या जिन्हें लो ब्लड प्रेशर की समस्या रहती हैI

वियाग्रा टैबलेट का असर कितने देर तक रहता है?

वियाग्रा टैबलेट खाने के 30 मिनट के बाद इसका असर शुरू होता है और 4 घंटे तक रहता हैI

वियाग्रा टैबलेट कैसे खाना चाहिए?

वियाग्रा टैबलेट का सेवन हमेशा पानी के साथ निगल कर करना चाहिएI

वियाग्रा का क्या साइड इफेक्ट होता है?

कुछ लोगों में वियाग्रा से सिर दर्द, त्वचा का लाल होना, पेट से जुड़ी दिक़्क़तें, आँखों से देखने में परेशानी और मांसपेशियों में दर्द जैसे कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...